ETV Bharat / bharat

दर्दनाक : स्कूल जाते मासूम पर कुत्तों के झुंड का अटैक, नोच-नोच कर मार डाला - Tragic accident in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ के पारसोली में सोमवार को स्कूल के लिए निकले 6 वर्षीय मासूम पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. कुत्तों के नोंचने से मासूम की मौत हो गई.

Tragic accident in Chittorgarh
मासूम को कुत्तों के झुंड ने नोंच-नोंच कर मार डाला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 1:32 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के पारसोली कस्बे से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. स्कूल जाते एक मासूम पर कुत्तों ने हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से नोच खाया. आसपास के लोग पहुंचे, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है. पारसोली पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया.

कार्यवाहक थाना प्रभारी सहायक पुलिस उप निरीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि घटना आज सुबह की है. 6 वर्षीय आयुष पुत्र भैरूलाल खटीक मेवाड़ पब्लिक स्कूल का छात्र था. एलकेजी का छात्र आयुष हमेशा की तरह सुबह टिफिन लेकर घर से निकला था. घर से 50-60 मीटर की दूरी पर पहुंचा कि अचानक आधा दर्जन कुत्तों ने उस पर अटैक कर दिया. चूंकि इन दिनों लोग खेती-बाड़ी के काम में जुटे थें, ऐसे में रास्ते में सन्नाटा पसरा हुआ था. इस कारण कोई उसकी मदद के लिए भी नहीं आ सका. उसके चीखने-चिल्लाने पर कुछ लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोंच डाला था. उसके गले सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर कुत्तों के काटने के गहरे गहरे घाव थे. पता चलने पर परिवार के लोग दौड़ पड़े और उसे लेकर पारसोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी. जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : कुचामनसिटी में आवारा डॉग्स का आतंक, स्कूल जा रहे 5 बच्चों पर किया हमला

कुत्तों ने श्वास नली को नोंच डाला : इस घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में गांव के लोग भी अस्पताल पहुंचे. पिता भेरुलाल खटीक की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारसोली के चिकित्सक डॉ. राजेश गुर्जर ने बताया कि कुत्तों ने बेरहमी से उसे नोंच लिया था. गले में गहरे घाव से उसकी श्वास नली ब्लॉक हो गई. श्वास नली अवरुद्ध होने से उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर पूरे गांव में गम का माहौल नजर आया. गांव के लोग छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर भयभीत देखे गए.

चित्तौड़गढ़. जिले के पारसोली कस्बे से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. स्कूल जाते एक मासूम पर कुत्तों ने हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से नोच खाया. आसपास के लोग पहुंचे, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है. पारसोली पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया.

कार्यवाहक थाना प्रभारी सहायक पुलिस उप निरीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि घटना आज सुबह की है. 6 वर्षीय आयुष पुत्र भैरूलाल खटीक मेवाड़ पब्लिक स्कूल का छात्र था. एलकेजी का छात्र आयुष हमेशा की तरह सुबह टिफिन लेकर घर से निकला था. घर से 50-60 मीटर की दूरी पर पहुंचा कि अचानक आधा दर्जन कुत्तों ने उस पर अटैक कर दिया. चूंकि इन दिनों लोग खेती-बाड़ी के काम में जुटे थें, ऐसे में रास्ते में सन्नाटा पसरा हुआ था. इस कारण कोई उसकी मदद के लिए भी नहीं आ सका. उसके चीखने-चिल्लाने पर कुछ लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोंच डाला था. उसके गले सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर कुत्तों के काटने के गहरे गहरे घाव थे. पता चलने पर परिवार के लोग दौड़ पड़े और उसे लेकर पारसोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी. जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : कुचामनसिटी में आवारा डॉग्स का आतंक, स्कूल जा रहे 5 बच्चों पर किया हमला

कुत्तों ने श्वास नली को नोंच डाला : इस घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में गांव के लोग भी अस्पताल पहुंचे. पिता भेरुलाल खटीक की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारसोली के चिकित्सक डॉ. राजेश गुर्जर ने बताया कि कुत्तों ने बेरहमी से उसे नोंच लिया था. गले में गहरे घाव से उसकी श्वास नली ब्लॉक हो गई. श्वास नली अवरुद्ध होने से उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर पूरे गांव में गम का माहौल नजर आया. गांव के लोग छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर भयभीत देखे गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.