ETV Bharat / bharat

हरिद्वार-ऋषिकेश और देहरादून आने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें, परेशानी से बच जाएंगे, नया ट्रैफिक प्लान हुआ लागू - Kanwar Yatra 2024 - KANWAR YATRA 2024

हरिद्वार कांवड़ यात्रा 2024 को देखते हुए दिल्ली, हरियाणा और यूपी से हरिद्वार, ऋषिकेश व देहरादून आने-जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. इस दौरान यदि आप भी उत्तराखंड आने के प्लान कर रहे है तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़े ले, ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

kanwar
हरिद्वार में ट्रैफिक जाम (फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 23, 2024, 6:26 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 7:17 PM IST

देहरादून: हरिद्वार में कांवड़ मेले 2024 की शुरुआत हो चुकी है. हरिद्वार कांवड़ मेले में इस बार तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन से आम आदमी की सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान को लेकर खास इंतजाम किए है. ताकि आम लोगों को कम से दिक्कतों का सामना करना पड़े. यदि आप भी कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क मार्ग से हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश आने के प्लान बना रहे तो एक बार रूट पर जरूर देखें. ताकि आप ट्रैफिक जाम फजीहत से बच सके और आपका समय व पैसा दोनों बचे.

यूपी और उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ रूट को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, जो इस प्रकार--

  • दिल्ली से देहरादून/ऋषिकेश और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी वाहन दिल्ली ► रामपुर तिराहा (मुजफ्फरनगर यूपी) ► देवबंद ► गागलहेडी ► छुटमलपुर► बिहारीगढ़ ► देहरादून और ऋषिकेश (वापसी इसी मार्ग से)
  • नारसन में प्रवेश किए हुए दिल्ली से देहरादून/ऋषिकेश जाने वाले सभी वाहन -नारसन ► बिझौली एनएच344 ► भगवानपुर ► मण्डावर ► छुटमलपुर ► बिहारीगढ ► देहरादून और ऋषिकेश.
  • हरियाणा, सहारनपुर (यूपी) से देहरादून/ऋषिकेश और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन - छुटमलपुर ► बिहारीगढ़ ► देहरादून/ऋषिकेश। (वापसी इसी मार्ग से).
  • पंजाब/हरियाणा से नजीबाबाद/कोटद्वार व कुमाऊं क्षेत्र में जाने वाले वाहन - दिल्ली ► मेरठ ► मुजफ्फरनगर बाइपास► बिलासपुर तिराहा ► बिजनौर ► नजीबाबाद/कोटद्वार। (वापसी इसी मार्ग से).
  • नारसन में प्रवेश किए दिल्ली से नजीबाबाद/कोटद्वार जाने वाले वाहन-नारसन ► नगला इमरती ► मैटाडोर तिराहा लक्सर►बालावाली►नजीबाबाद►बिजनौर/कोटद्वार.
  • हरियाणा, सहारनपुर से नजीबाबाद/कोटद्वार जाने वाले वाहन-छुटमलपुर►मण्डावर►भगवानपुर►सालियर ► बिझौली एन344►नगला इमरती►मैटाडोर तिराहा लक्सर►बालावाली► नजीबाबाद ►बिजनौर/कोटद्वार। (वापसी इसी मार्ग से)
  • ऋषिकेश/देहरादून से नजीबाबाद की ओर जाने वाले वाहन-ऋषिकेश►नटराज चैक►गौरा देवी चैक ► पुराना रेलवे स्टेशन ► कोयल घाटी ► एम्स तिराहा ► बैराज ► चीला मार्ग ► चण्डी चैकी ►4.2 तिरछा पुल ► श्यामपुर ► नजीबाबाद.
  • श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ से नजीबाबाद/दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन - श्रीनगर ► पौडी कोटद्वार ► नजीबाबाद ► बिजनौर ► बिलासपुर तिराहा ► मुजफ्फनगर बाइपास ► दिल्ली
  • दिल्ली-मेरठ और मुजफ्फनगर से हरिद्वार आने वाले वाहन - मुजफ्फनगर ► मंगलौर ► नगला इमरती ► लण्ढौरा ►लक्सर ► सुल्तानपुर ► फेरूपुर ► जगजीतपुर ► एस0एम0 तिराहा ► शनि चैक मातृसदन ► शमशानघाट पुल ► बैरागी पार्किंग
  • यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन - एनएच344 भगवानपुर ► सालियर हाईवे ► बिझौली ►नगला इमरती ► लण्ढौरा ►लक्सर ► सुल्तानपुर ► फेरूपुर ► जगजीतपुर ► एसएम तिराहा ► शनि चैक ► मातृसदन ► शमषान घाट पुल ► बैरागी पार्किंग. 3
  • नजीबाबाद की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहन- चिडियापुर ► श्यामपुर ► 4.2 तिरछा पुल► गौरीशंकर/ नीलधारा पार्किंग.
  • देहरादून से हरिद्वार आने वाले वाहनों हेतु रूट एवं पार्किंग - देहरादून ► भानियावाला फ्लाई ओवर ►नेपाली तिराहा ► रायवाला ► सप्तऋषि ► लालजीवाला पार्किंग.
  • ऋषिकेश/पर्वतीय क्षेत्रों से हरिद्वार आने वालों का रूट एवं पार्किंग - ऋषिकेश ► नटराज चैक► गौरा देवी चैक ► पुराना रेलवे स्टेशन ► कोयल घाटी ► एम्स ► बैराज ► चीला मार्ग ►हनुमान मन्दिर तिराहा ► नीलधारा/गौरीशंकर पार्किंग.
  • रूडकी की ओर से आने वाले वाहनों का रूट एवं पार्किंग -रूडकी ► बौंगला बाईपास ► ख्याति ढाबा ►हरिलोक ► गुरूकुल कांगडी ►सर्विस लेन ►सिंहद्वार ►देशरक्षक ►बूढ़ीमाता तिराहा ► श्रीयंत्र पुल ►शमशानघाट पुल ► बैरागी पार्किंग

रोडवेज बसों का ट्रैफिक प्लान:

  • देहरादून/ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर आने/जाने वाली सभी रोडवेज बसें अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होकर मोतीचूर पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी.
  • देहरादून/ऋषिकेश से मुरादाबाद काशीपुर, नैनीताल की ओर जाने वाली रोडवेज बसें- नेपाली तिराहा ► रायावाला ► सप्तऋषि ► दुदाधारी तिराहा ► चण्डीपुल ► श्यामपुर ► चिडियापुर ► नजीबाबाद .
  • नजीबाबाद की ओर से हरिद्वार आने वाली रोडवेज बसें ►चिडियापुर ► श्यामपुर ► 4.2 तिरछा पुल ► गौरीशंकर/नीलधारा पार्किंग.
  • नजीबाबाद की ओर से देहरादून/ऋषिकेश जाने वाले रोडवेज बसें - चिडियापुर ► श्यामपुर ► 4.2 तिरछा पुल ► चण्डीचैक ► दूधाधारी तिराहा ► सप्तऋषि ► नेपाली फार्म तिराहा ► ऋषिकेश/ दहेरादून.
  • दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से हरिद्वार आने/जाने वाली रोडवेज बसें- अपने निर्धारित मार्ग से ही संचालित की जायेंगी और ऋषिकुल मैदान में पार्क करायी जायेंगी.
  • देहरादून से दिल्ली आने/जाने वाली रोडवेज बसें- मोहण्ड, छुटमलपुर होते हुए जायेंगी.
  • हरिद्वार, नजीबाबाद मार्ग पर कांवडियों का अधिक दबाव होने पर देहरादून/ऋषिकेश से मुरादाबाद और काशीपुर जाने वाली बसें देहरादून के रास्ते मोहण्ड के रास्ते गागलहेडी, देवबन्द हाईवे से होते हुए मु.नगर, जानसठ, मीरापुर, बिजनौर, नहटौर, धामपुर होते हुए जायेंगी तथा इसी मार्ग से वापस लौटेंगी.

पैदल कांवड़ यात्रियों हेतु यातायात प्लान:

  • मेरठ मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले पैदल कांवड़ यात्री हरकी पैडी से गंगाजल लेने के पश्चात रोडीबेलवाला रैम्प से केशव आश्रम तिराहा से ओमपुल के सामने रेगुलेटर के ऊपर से होते हुए शंकराचार्य चौक से नहर पटरी से सिंहद्वार चैक से आर्य नगर चौक से ज्वालापुर, लालपुल पार कर जटवाड़ा पुल से नहर पटरी होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को प्रस्थान करेगें.
  • नजीबाबाद/मुरादाबाद की ओर जाने वाले पैदल कांवड़ यात्री हरकी पैडी से सीसीआर चैक से बायीं ओरहोते हुए दीनदयाल पार्किंग अण्डर पास होते हुए आस्था पथ से आनन्द वन समाधी पार्किंग से चौकी रोडबलेवाला के सामने से सर्वि स रोड होते हुए चण्डी चैक से 4.2 तिरछा पुल से पहले नहर पटरी मार्ग से रसियाबढ होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे.
  • देहरादून/ऋषिकेश की ओर जाने वाले पैदल कांवड यात्री हर की पैडी से भीमगौडा बैरियर से खडखडी चौक होते हुए सूखीनदी बैरियर से दुधाधारी तिराहे से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे.

भारी वाहनों हेतु रूट एवं पार्किंग स्थल:

कांवड़ मेला पर्व के दौरान भारी वाहनों को रोकने के लिये निम्नलिखित स्थानों को चिन्हित किया गया है, जिससे शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो-

  • मुरादाबाद, काशीपुर, नैनीताल से आने वाले भारी वाहन- धामपुर ► नहटौर ►बिजनौर ► मीरापुर►जानसठ ► मु.नगर ► देवबन्द ► गागलहेडी ► मण्डावर ►सिडकुल आदि स्थानों पर आयेंगे और इसी मार्ग से होगी.
  • मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से जाने वाले भारी वाहनों को चिडियापुर व कांगडी पार्किंग में पार्क
  • किये जायेगें.
  • दिल्ली-मेरठ की तरफ से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन नारसन बार्डर, देवबन्द तिराहा, बिजौली, देहरादून बाईपास के पास खडा किया जायेगा.
  • रूड़की की ओर से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों को कोर कॉलेज के पास हाईवे पर ट्रक ले-बाई तथा सर्विस रोड पर व ख्याति ढाबा (बहरादराबाद) के पास खडा किया जायेगा.
  • लक्सर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को फेरूपुर चैकी के सामने सरकारी इण्टर कॉलेज के मैदान तथा जगजीतपुर चैकी के पास पार्क कराया जायेगा.
  • देहरादून की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लाल तप्पड़ में पार्क किया जायेगा.
  • ऋषिकेश की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नेपाली तिराहा से डायवर्ट कर लालतप्पड में पार्क कराया जायेगा.
  • हरियाणा-सहारनपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मण्डावर चैकी के पीछे सर्विस लेन व मण्डावर से आगे रायपुर में सर्विस लेन में पार्क किया जाय.

ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा डायवर्जन प्लान

  • देहरादून/ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो/विक्रम को दूधाधारी अण्डर पास से मोतीचूर पार्किंग से वापस भेजे जायेगा.
  • ज्वालापुर/ बीएर्चइएल की तरफ से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे.
  • जगजीतपुर से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें.
  • कनखल से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा शंकराचार्य चैक से वापस जायेगें.
  • हिलबाईपास से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जायेगें.

हरिद्वार में यहां रहेगा जीरो जोन:

  • चण्डीचौक से वाल्मिकी चैक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा.
  • शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा.
  • भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा.

हरिद्वार में कांवड मेला के दौरान पार्किग स्थलों का चिन्हीकरण-

  • ऋषिकुल मैदान- रोडबेज बसों हेतु.
  • हरिराम इण्टर कॉलेज पार्किंग- प्राइवेट बसों हेतु.
  • बैरागी कैम्प-ट्रक/ट्रेक्टर ट्रॉली/बसों/हल्के वाहन/मोटर साईकिल हेतु.
  • पंडित दीनदयाल पार्किंग-हल्के वाहन/स्कूटर/मोटरसाईकिल हेतु.
  • पन्तद्वीप पार्किंग-कार/मोटर साइकिल हेतु.
  • चमगादड़ टापू पार्किंग-ट्रैक्टर ट्रॉली/बस/कार/मोटरसाईकिल हेतु.
  • अलकनन्दा गढ्ढा पार्किंग-कार/मोटर साइकिल हेतु.
  • मोतीचूर पार्किंग-देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाली रोडबेज बसों हेतु.
  • सर्वानन्द घाट पार्किंग- कार/मोटर साइकिल हेतु.
  • नीलधारा पार्किगं-नजीबाबाद से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों/रोडबेज बसों हेतु.
  • गौरीशंकर पार्किगं-नजीबाबाद से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों/रोडबेज बसों हेतु.
  • लालजीवाला पार्किंग- देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले सभी छोटे बडे वाहनो हेतु.
  • रोडीबेलवाला पार्किंग - मोटर साइकिल हेतु.

पढ़ें---

देहरादून: हरिद्वार में कांवड़ मेले 2024 की शुरुआत हो चुकी है. हरिद्वार कांवड़ मेले में इस बार तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन से आम आदमी की सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान को लेकर खास इंतजाम किए है. ताकि आम लोगों को कम से दिक्कतों का सामना करना पड़े. यदि आप भी कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क मार्ग से हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश आने के प्लान बना रहे तो एक बार रूट पर जरूर देखें. ताकि आप ट्रैफिक जाम फजीहत से बच सके और आपका समय व पैसा दोनों बचे.

यूपी और उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ रूट को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, जो इस प्रकार--

  • दिल्ली से देहरादून/ऋषिकेश और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी वाहन दिल्ली ► रामपुर तिराहा (मुजफ्फरनगर यूपी) ► देवबंद ► गागलहेडी ► छुटमलपुर► बिहारीगढ़ ► देहरादून और ऋषिकेश (वापसी इसी मार्ग से)
  • नारसन में प्रवेश किए हुए दिल्ली से देहरादून/ऋषिकेश जाने वाले सभी वाहन -नारसन ► बिझौली एनएच344 ► भगवानपुर ► मण्डावर ► छुटमलपुर ► बिहारीगढ ► देहरादून और ऋषिकेश.
  • हरियाणा, सहारनपुर (यूपी) से देहरादून/ऋषिकेश और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन - छुटमलपुर ► बिहारीगढ़ ► देहरादून/ऋषिकेश। (वापसी इसी मार्ग से).
  • पंजाब/हरियाणा से नजीबाबाद/कोटद्वार व कुमाऊं क्षेत्र में जाने वाले वाहन - दिल्ली ► मेरठ ► मुजफ्फरनगर बाइपास► बिलासपुर तिराहा ► बिजनौर ► नजीबाबाद/कोटद्वार। (वापसी इसी मार्ग से).
  • नारसन में प्रवेश किए दिल्ली से नजीबाबाद/कोटद्वार जाने वाले वाहन-नारसन ► नगला इमरती ► मैटाडोर तिराहा लक्सर►बालावाली►नजीबाबाद►बिजनौर/कोटद्वार.
  • हरियाणा, सहारनपुर से नजीबाबाद/कोटद्वार जाने वाले वाहन-छुटमलपुर►मण्डावर►भगवानपुर►सालियर ► बिझौली एन344►नगला इमरती►मैटाडोर तिराहा लक्सर►बालावाली► नजीबाबाद ►बिजनौर/कोटद्वार। (वापसी इसी मार्ग से)
  • ऋषिकेश/देहरादून से नजीबाबाद की ओर जाने वाले वाहन-ऋषिकेश►नटराज चैक►गौरा देवी चैक ► पुराना रेलवे स्टेशन ► कोयल घाटी ► एम्स तिराहा ► बैराज ► चीला मार्ग ► चण्डी चैकी ►4.2 तिरछा पुल ► श्यामपुर ► नजीबाबाद.
  • श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ से नजीबाबाद/दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन - श्रीनगर ► पौडी कोटद्वार ► नजीबाबाद ► बिजनौर ► बिलासपुर तिराहा ► मुजफ्फनगर बाइपास ► दिल्ली
  • दिल्ली-मेरठ और मुजफ्फनगर से हरिद्वार आने वाले वाहन - मुजफ्फनगर ► मंगलौर ► नगला इमरती ► लण्ढौरा ►लक्सर ► सुल्तानपुर ► फेरूपुर ► जगजीतपुर ► एस0एम0 तिराहा ► शनि चैक मातृसदन ► शमशानघाट पुल ► बैरागी पार्किंग
  • यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन - एनएच344 भगवानपुर ► सालियर हाईवे ► बिझौली ►नगला इमरती ► लण्ढौरा ►लक्सर ► सुल्तानपुर ► फेरूपुर ► जगजीतपुर ► एसएम तिराहा ► शनि चैक ► मातृसदन ► शमषान घाट पुल ► बैरागी पार्किंग. 3
  • नजीबाबाद की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहन- चिडियापुर ► श्यामपुर ► 4.2 तिरछा पुल► गौरीशंकर/ नीलधारा पार्किंग.
  • देहरादून से हरिद्वार आने वाले वाहनों हेतु रूट एवं पार्किंग - देहरादून ► भानियावाला फ्लाई ओवर ►नेपाली तिराहा ► रायवाला ► सप्तऋषि ► लालजीवाला पार्किंग.
  • ऋषिकेश/पर्वतीय क्षेत्रों से हरिद्वार आने वालों का रूट एवं पार्किंग - ऋषिकेश ► नटराज चैक► गौरा देवी चैक ► पुराना रेलवे स्टेशन ► कोयल घाटी ► एम्स ► बैराज ► चीला मार्ग ►हनुमान मन्दिर तिराहा ► नीलधारा/गौरीशंकर पार्किंग.
  • रूडकी की ओर से आने वाले वाहनों का रूट एवं पार्किंग -रूडकी ► बौंगला बाईपास ► ख्याति ढाबा ►हरिलोक ► गुरूकुल कांगडी ►सर्विस लेन ►सिंहद्वार ►देशरक्षक ►बूढ़ीमाता तिराहा ► श्रीयंत्र पुल ►शमशानघाट पुल ► बैरागी पार्किंग

रोडवेज बसों का ट्रैफिक प्लान:

  • देहरादून/ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर आने/जाने वाली सभी रोडवेज बसें अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होकर मोतीचूर पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी.
  • देहरादून/ऋषिकेश से मुरादाबाद काशीपुर, नैनीताल की ओर जाने वाली रोडवेज बसें- नेपाली तिराहा ► रायावाला ► सप्तऋषि ► दुदाधारी तिराहा ► चण्डीपुल ► श्यामपुर ► चिडियापुर ► नजीबाबाद .
  • नजीबाबाद की ओर से हरिद्वार आने वाली रोडवेज बसें ►चिडियापुर ► श्यामपुर ► 4.2 तिरछा पुल ► गौरीशंकर/नीलधारा पार्किंग.
  • नजीबाबाद की ओर से देहरादून/ऋषिकेश जाने वाले रोडवेज बसें - चिडियापुर ► श्यामपुर ► 4.2 तिरछा पुल ► चण्डीचैक ► दूधाधारी तिराहा ► सप्तऋषि ► नेपाली फार्म तिराहा ► ऋषिकेश/ दहेरादून.
  • दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से हरिद्वार आने/जाने वाली रोडवेज बसें- अपने निर्धारित मार्ग से ही संचालित की जायेंगी और ऋषिकुल मैदान में पार्क करायी जायेंगी.
  • देहरादून से दिल्ली आने/जाने वाली रोडवेज बसें- मोहण्ड, छुटमलपुर होते हुए जायेंगी.
  • हरिद्वार, नजीबाबाद मार्ग पर कांवडियों का अधिक दबाव होने पर देहरादून/ऋषिकेश से मुरादाबाद और काशीपुर जाने वाली बसें देहरादून के रास्ते मोहण्ड के रास्ते गागलहेडी, देवबन्द हाईवे से होते हुए मु.नगर, जानसठ, मीरापुर, बिजनौर, नहटौर, धामपुर होते हुए जायेंगी तथा इसी मार्ग से वापस लौटेंगी.

पैदल कांवड़ यात्रियों हेतु यातायात प्लान:

  • मेरठ मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले पैदल कांवड़ यात्री हरकी पैडी से गंगाजल लेने के पश्चात रोडीबेलवाला रैम्प से केशव आश्रम तिराहा से ओमपुल के सामने रेगुलेटर के ऊपर से होते हुए शंकराचार्य चौक से नहर पटरी से सिंहद्वार चैक से आर्य नगर चौक से ज्वालापुर, लालपुल पार कर जटवाड़ा पुल से नहर पटरी होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को प्रस्थान करेगें.
  • नजीबाबाद/मुरादाबाद की ओर जाने वाले पैदल कांवड़ यात्री हरकी पैडी से सीसीआर चैक से बायीं ओरहोते हुए दीनदयाल पार्किंग अण्डर पास होते हुए आस्था पथ से आनन्द वन समाधी पार्किंग से चौकी रोडबलेवाला के सामने से सर्वि स रोड होते हुए चण्डी चैक से 4.2 तिरछा पुल से पहले नहर पटरी मार्ग से रसियाबढ होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे.
  • देहरादून/ऋषिकेश की ओर जाने वाले पैदल कांवड यात्री हर की पैडी से भीमगौडा बैरियर से खडखडी चौक होते हुए सूखीनदी बैरियर से दुधाधारी तिराहे से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे.

भारी वाहनों हेतु रूट एवं पार्किंग स्थल:

कांवड़ मेला पर्व के दौरान भारी वाहनों को रोकने के लिये निम्नलिखित स्थानों को चिन्हित किया गया है, जिससे शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो-

  • मुरादाबाद, काशीपुर, नैनीताल से आने वाले भारी वाहन- धामपुर ► नहटौर ►बिजनौर ► मीरापुर►जानसठ ► मु.नगर ► देवबन्द ► गागलहेडी ► मण्डावर ►सिडकुल आदि स्थानों पर आयेंगे और इसी मार्ग से होगी.
  • मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से जाने वाले भारी वाहनों को चिडियापुर व कांगडी पार्किंग में पार्क
  • किये जायेगें.
  • दिल्ली-मेरठ की तरफ से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन नारसन बार्डर, देवबन्द तिराहा, बिजौली, देहरादून बाईपास के पास खडा किया जायेगा.
  • रूड़की की ओर से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों को कोर कॉलेज के पास हाईवे पर ट्रक ले-बाई तथा सर्विस रोड पर व ख्याति ढाबा (बहरादराबाद) के पास खडा किया जायेगा.
  • लक्सर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को फेरूपुर चैकी के सामने सरकारी इण्टर कॉलेज के मैदान तथा जगजीतपुर चैकी के पास पार्क कराया जायेगा.
  • देहरादून की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लाल तप्पड़ में पार्क किया जायेगा.
  • ऋषिकेश की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नेपाली तिराहा से डायवर्ट कर लालतप्पड में पार्क कराया जायेगा.
  • हरियाणा-सहारनपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मण्डावर चैकी के पीछे सर्विस लेन व मण्डावर से आगे रायपुर में सर्विस लेन में पार्क किया जाय.

ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा डायवर्जन प्लान

  • देहरादून/ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो/विक्रम को दूधाधारी अण्डर पास से मोतीचूर पार्किंग से वापस भेजे जायेगा.
  • ज्वालापुर/ बीएर्चइएल की तरफ से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे.
  • जगजीतपुर से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें.
  • कनखल से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा शंकराचार्य चैक से वापस जायेगें.
  • हिलबाईपास से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जायेगें.

हरिद्वार में यहां रहेगा जीरो जोन:

  • चण्डीचौक से वाल्मिकी चैक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा.
  • शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा.
  • भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा.

हरिद्वार में कांवड मेला के दौरान पार्किग स्थलों का चिन्हीकरण-

  • ऋषिकुल मैदान- रोडबेज बसों हेतु.
  • हरिराम इण्टर कॉलेज पार्किंग- प्राइवेट बसों हेतु.
  • बैरागी कैम्प-ट्रक/ट्रेक्टर ट्रॉली/बसों/हल्के वाहन/मोटर साईकिल हेतु.
  • पंडित दीनदयाल पार्किंग-हल्के वाहन/स्कूटर/मोटरसाईकिल हेतु.
  • पन्तद्वीप पार्किंग-कार/मोटर साइकिल हेतु.
  • चमगादड़ टापू पार्किंग-ट्रैक्टर ट्रॉली/बस/कार/मोटरसाईकिल हेतु.
  • अलकनन्दा गढ्ढा पार्किंग-कार/मोटर साइकिल हेतु.
  • मोतीचूर पार्किंग-देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाली रोडबेज बसों हेतु.
  • सर्वानन्द घाट पार्किंग- कार/मोटर साइकिल हेतु.
  • नीलधारा पार्किगं-नजीबाबाद से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों/रोडबेज बसों हेतु.
  • गौरीशंकर पार्किगं-नजीबाबाद से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों/रोडबेज बसों हेतु.
  • लालजीवाला पार्किंग- देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले सभी छोटे बडे वाहनो हेतु.
  • रोडीबेलवाला पार्किंग - मोटर साइकिल हेतु.

पढ़ें---

Last Updated : Jul 23, 2024, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.