अनेकल (बेंगलुरु): हाल ही में पुलिस ने जिगनी में एक पाकिस्तानी नागरिक और उसकी पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले से जुड़ी सटीक जानकारी के मिलने पर बेंगलुरु के पीन्या में तीन और पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया.
बताया जाता है कि जिगनी पुलिस की एक टीम ने दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ की गई और गुरुवार को अनेकल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. बता दें कि पिछले रविवार को गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी नागरिक राशिद अल सिद्दीकी के साथ उनके संपर्क की निशानदेही पर लीच पुलिस ने पीन्या में एक अभियान चलाया है.
रविवार को गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी नागरिक राशिद अल सिद्दीकी के साथ इन तीनों के संबंध की निशानदेही पर जिगनी पुलिस ने पीन्या में एक अभियान चलाया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की आगे की जांच के लिए पहले ही चार पुलिस टीमें गठित की जा चुकी हैं और संदिग्धों का पता लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
जिगनी के पास एक अपार्टमेंट में रहने वाले राशिद अल सिद्दीकी को उसकी बांग्लादेशी पत्नी के साथ रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस बारे में राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को कहा था कि हमें मिली जानकारी के अनुसार, ये चारों दस साल से भारत में हैं. उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें - पुणे में दो स्कूली बच्चियों का यौन उत्पीड़न, स्कूल बस ड्राइवर गिरफ्तार