ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा में 3 हार्डकोर माओवदियों ने आतंक को किया बाय बाय, खत्म हो रहा नक्सलियों का फैलाया तिलिस्म - Naxalites surrendered in Dantewada - NAXALITES SURRENDERED IN DANTEWADA

बस्तर में लगातार नक्सलियों को तगड़ा झटका लग रहा है. नक्सली कभी मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं तो कभी सरेंडर कर रहे हैं. शुक्रवार को तीन हार्डकोर माओवादियों ने आतंक का रास्ता छोड़ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. बस्तर में लोन वर्राटू और पूना नार्कोम अभियान लगातार रंग ला रहा है. ⁠लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 186 इनामी माओवादी सहित कुल 844 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा को चुना है.

Three hardcore Naxalites surrendered
लाल आतंक को जोर का झटका (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 5, 2024, 6:42 PM IST

दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू यानि घर वापस आइए अभियान को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. दंतेवाड़ा एसपी के सामने तीन हार्डकोर नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं. आतंक का रास्ता छोड़ने वाले तीनों नक्सली भैरमगढ़ और कटेकल्याण एरिया कमेटी में सक्रिय सदस्य रहे. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लगातार मिल रही सफलता से फोर्स का फी खुश है. पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द माओवाद का खात्मा पूरे बस्तर से हो जाए. पुलिस उसके लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन भी रन कर रही है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को शासन की ओर से 25 - 25 हजार की आर्थिक मदद और पुनर्वास सुविधाएं दी गई.

लाल आतंक को जोर का झटका (ETV Bharat)

लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर: सरकार की पुनर्वास नीति लगातार नक्सलियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. सरकार ने साफ कहा है कि जो लोग आतंक का रास्ता छोड़ देंगे उनको सरकार मुख्य धारा में शामिल होने का मौका जुरुर देगी. शासन की ओर से हथियार डालने वाले माओादियों को शासन की सुविधाएं भी दी जा रही हैं. नक्सलियों के बड़े नेताओं के शोषण से परेशान होकर भी कई नक्सली हथियार डाल चुके हैं. पुलिस अब माओवाद के खिलाफ प्रचार अभियान का भी सहारा ले रही है.

खत्म हो रहा नक्सलियों का फैलाया तिलिस्म: हथियार डालने वालों में हिड़मा सोड़ी शामिल है. हिड़मा जनताना सरकार कमेटी का सदस्य रहा. सोड़ी सुकमा के कूकानार का रहने वाला है. सरेंडर करने वालों में कोसा वेको भी शामिल है. कोसा स्कूलपारा थाना मिरतुर का रहने वाला है. कोसा वेको आरपीसी चेतना नाट्य मंच का सदस्य है. लंबे वक्त से वो नक्सली संगठन से जुड़ा रहा है. सरेंडर करने वाला तीसरा माओवादी भीमे ऊर्फ बबीता है. बबीता भी मिरतुर का रहने वाला है. भीमा बेचापाल आरपीसी जनताना सरकार में मिलिशिया प्लाटून सदस्य है. तीन नक्सली लंबे वक्त से सरेंडर करने का प्लान बना रहे थे. सरेंडर करने वाले नक्सली अपने बड़े नेताओं के शोषण से भी परेशान थे.

दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान, 5 इनामी सहित 17 नक्सलियों का समर्पण - Lon Varratu campaign in Dantewada
दंतेवाड़ा में महिला नक्सली समेत तीन का सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान का दिखा असर - lone warratu campaign impact
बस्तर में लाल आतंक का सरेंडर, 26 हार्डकोर नक्सलियों ने डाले हथियार, लोन वर्राटू अभियान ला रहा रंग - twenty six Naxalites Surrender

दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू यानि घर वापस आइए अभियान को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. दंतेवाड़ा एसपी के सामने तीन हार्डकोर नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं. आतंक का रास्ता छोड़ने वाले तीनों नक्सली भैरमगढ़ और कटेकल्याण एरिया कमेटी में सक्रिय सदस्य रहे. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लगातार मिल रही सफलता से फोर्स का फी खुश है. पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द माओवाद का खात्मा पूरे बस्तर से हो जाए. पुलिस उसके लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन भी रन कर रही है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को शासन की ओर से 25 - 25 हजार की आर्थिक मदद और पुनर्वास सुविधाएं दी गई.

लाल आतंक को जोर का झटका (ETV Bharat)

लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर: सरकार की पुनर्वास नीति लगातार नक्सलियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. सरकार ने साफ कहा है कि जो लोग आतंक का रास्ता छोड़ देंगे उनको सरकार मुख्य धारा में शामिल होने का मौका जुरुर देगी. शासन की ओर से हथियार डालने वाले माओादियों को शासन की सुविधाएं भी दी जा रही हैं. नक्सलियों के बड़े नेताओं के शोषण से परेशान होकर भी कई नक्सली हथियार डाल चुके हैं. पुलिस अब माओवाद के खिलाफ प्रचार अभियान का भी सहारा ले रही है.

खत्म हो रहा नक्सलियों का फैलाया तिलिस्म: हथियार डालने वालों में हिड़मा सोड़ी शामिल है. हिड़मा जनताना सरकार कमेटी का सदस्य रहा. सोड़ी सुकमा के कूकानार का रहने वाला है. सरेंडर करने वालों में कोसा वेको भी शामिल है. कोसा स्कूलपारा थाना मिरतुर का रहने वाला है. कोसा वेको आरपीसी चेतना नाट्य मंच का सदस्य है. लंबे वक्त से वो नक्सली संगठन से जुड़ा रहा है. सरेंडर करने वाला तीसरा माओवादी भीमे ऊर्फ बबीता है. बबीता भी मिरतुर का रहने वाला है. भीमा बेचापाल आरपीसी जनताना सरकार में मिलिशिया प्लाटून सदस्य है. तीन नक्सली लंबे वक्त से सरेंडर करने का प्लान बना रहे थे. सरेंडर करने वाले नक्सली अपने बड़े नेताओं के शोषण से भी परेशान थे.

दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान, 5 इनामी सहित 17 नक्सलियों का समर्पण - Lon Varratu campaign in Dantewada
दंतेवाड़ा में महिला नक्सली समेत तीन का सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान का दिखा असर - lone warratu campaign impact
बस्तर में लाल आतंक का सरेंडर, 26 हार्डकोर नक्सलियों ने डाले हथियार, लोन वर्राटू अभियान ला रहा रंग - twenty six Naxalites Surrender
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.