बीजापुर/राजनांदगांव: बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी. मेटापाल के पुसनार इलाके में जवानों ने सर्चिग के दौरान हार्डकोर नक्सली लच्छु हेमला को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया माओवादी काफी शातिर था. पिछले साल 10 अगस्त को मेटापाल के जंगल में जवानों पर फायरिंग करने में ये शामिल था. सरकार की ओर से लच्छु हेमला पर एक लाख का इनाम रखा गया था. गिरफ्तार नक्सली को बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया.
गिरफ्त में आए तीन हार्डकोर नक्सली: फरसेगढ़ में जवानों की सर्चिंग अभियान के दौरान आलवाड़ा से दो नक्सलियों को जवानों ने गिरफ्तार किया. पकड़े गए दोनों माओवादी मिलिशिया सदस्य थे. पकड़े गए नक्सली पुलिस पर फायरिंग और जवानों की टीम पर हमला करने का संगीन आरोप है. दोनों नक्सलियों पर स्थायी वारंट भी लंबित था. पुलिस ने दोनों नक्सलियों पर दस दस हजार का इनाम भी रखा था. पकड़े गए दोनों नक्सलियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है.
तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर: राजनांदगांव में मिलिशिया कमांडर सहित तीन संघम सदस्यों ने हथियार सहित आत्मसमर्पण कर दिया. समर्पण करने वाले नक्सलियों को शासन की ओर से प्रोत्साहन राशि दी गई. तीनों नक्सलियों ने राजनांदगांव एसपी रत्ना सिंह के सामने सरेंडर किया. छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत लगातार जवानों को बड़ी सफलता मिल रही है. हत्या और हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में शामिल होने वाले नक्सलियों की भी संख्या लगातार बढ़ रही है. राजनांदगांव एसपी ने कहा है कि नक्सली भी अब हिंसा के रास्ते से ऊब चुके हैं.