लातेहारः जिला के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदरलोरिया गांव में मंगलवार देर शाम एक सूखा पेड़ गिर गया. पेड़ की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है. तीनों बच्चे बंदर लोरिया गांव निवासी कजरू भुइयां के बताए जा रहे हैं.
मंगलवार शाम को तीनों बच्चे अपने घर के पास में खेल रहे थे. इसी दौरान तेज आंधी चलने लगी इसके बाद तीनों बच्चे दौड़कर अपने घर में चले गए. इसी बीच तेज हवा के कारण अचानक सूखा हुआ सिमर का पेड़ कजरू भुइयां के घर पर गिर गया. इस घटना में कजरू भुइयां के तीन बच्चों की मौत हो गई. इनमें एक लड़का और दो लड़कियां हैं. इस घटना के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया है. ग्रामीणों के अनुसार पेड़ काफी दिनों से सूखा हुआ था. हालांकि किसी को ऐसी संभावना नहीं थी कि पर अचानक घर पर गिर जाएगा. परंतु मंगलवार को पेड़ कजरु के घर पर गिरा जिससे उसके तीनों बच्चों की मौत हो गयी.
एसपी के निर्देश पर पुलिस की रवाना
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी अंजनी अंजन के निर्देश के बाद बालूमाथ डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम दलबल के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. इधर कुछ पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर मलबा हटाने का कार्य चला रहे हैं. इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस पूरी जानकारी ले रही हैं. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. ये गांव लातेहार जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह इलाका अति दुरूह इलाकों में से एक है.
इसे भी पढ़ें- रांची में आफत की बारिश, जगह-जगह पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप - Disasterous Rain
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में आंधी पानी ने जमकर मचाई तबाही, दो की मौत, कई घायल - Storm in Lohardaga
इसे भी पढ़े- हल्की बारिश में ही रांची एयरपोर्ट के व्यवस्था की खुली पोल, पेड़ गिरने और जलजमाव से यात्री हुए परेशान