छपरा: बिहार के सारण में फिर पुल गिरा है. जिले के बनियापुर प्रखंड के सरेया पंचायत में पुल धाराशाई हुआ है. इस पुल के टूटने से आसपास के कई गांवों के बीच आवागमन बाधित हुआ है. ग्राणीणों का कहना है कि काफी समय से पुल जर्जर हालत में था लेकिन शिकायत के बावजूद उसको दुरुस्त करने की कोई कोशिश नहीं की गई.
फिर धाराशाई हुआ पुल: मानसून की पहली बारिश में ही सारण में एक के बाद एक अब तक तीन पुल नदी में समा चुके हैं. गुरुवार की सुबह बनियापुर में पुल ध्वस्त हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण पुल की नींव कमजोर पड़ गई, जिस वजह से वह भरभराकर गिर गया. यह पुल सरेह पंचायत के 7 गांवों को जोड़ता था.
24 घंटे में तीसरा पुल ध्वस्त: पिछले 24 घंटे में सारण जिले में तीन पुल नदी में समा गए हैं. मंगलवार को जिले के लहलहादपुर प्रखंड में 2 पुल गिरे थे. पुल गिरने की बढ़ती घटनाओं से लोग चिंतित हैं कि इसी तरह पुल गिरते रहे तो फिर बाढ़ के समय कैसे उनका पास के गांव, प्रखंड और जिला मुख्यालय से संपर्क हो पाएगा. लोगों ने प्रशासन और सरकार से जल्द से जल्द पुल और सड़क को मरम्मत करने की मांग की है.
मलाही पुल में भी आई दरार: उधर, सारण जिले के भेल्डी थाना क्षेत्र के एनएच 722 को जोड़ने वाले रेपुरा मढ़ौरा हाईवे पर डबरा नदी पर बना मलाही पुल में भी दरारें आने लगी है. यह पुल इसी साल बनकर तैयार हुआ था लेकिन पहली बरसात में ही इसमें दरार आने लगी है. कभी भी यह पुल गिर सकता है. लोगों को डर है कि पुल गिरने फिर दर्जनों गांव का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क ठप हो जाएगा.
बिहार में दो हफ्ते में 12 पुल गिरे: बिहार में पिछले दो हफ्ते से औसतन रोज एक पुल नदी में समा रहा है. अब तक 12 पुल ध्वस्त हो चुके हैं. मंगलवार को सारण में जहां 2 पुल गिरे, वहीं सिवान में 3 पुल धाराशाई हो गए. अररिया, किशनगंज, मोतिहारी समेत कई जगहों पर पुल गिरने की घटना सामने आ चुकी है.
ये भी पढ़ें:
बिहार में एक और पुल नदी में समाया, देखिये छपरा में कैसे भरभराकर गिरा पुल - BRIDGE COLLAPSED
एक दिन में तीन-तीन... देखिये ! सीवान ने कैसे बना डाला अनचाहा रिकॉर्ड - BRIDGE COLLAPSED