पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना की भर्ती में उमड़ रही युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए पिथौरागढ़ आर्मी भर्ती बोर्ड ने आदेश जारी किया है कि उत्तर प्रदेश के जो भी अभ्यर्थी पिथौरागढ़ नहीं पहुंच पाए हैं, उनकी भर्ती अब बिहार के दानापुर में की जाएगी.
दरअसल, पिथौरागढ़ में आयोजित प्रादेशिक सेना भर्ती रैली में भारी भीड़ के उमड़ने से स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाने पर 20 और 21 नवंबर को यूपी के युवाओं को यहां नहीं आने की अपील की गई है. अब यूपी के युवाओं की भर्ती 26 नवंबर से 01 दिसंबर तक दानापुर बिहार में होगी.
#आवश्यक_सूचना @uttarakhandcops @DIGKUMAUN @Uppolice pic.twitter.com/8apigogI6c
— Pithoragarh Police Uttarakhand (@PithoragarhPol) November 19, 2024
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गिरि गोस्वामी ने वीडियो जारी करते हुए अभ्यर्थियों को धर्य बनाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि जो भी अभ्यर्थी यहां नहीं आना चाहते हैं उनके लिए बिहार के दानापुर में 26 नवंबर से 01 दिसंबर तक भर्ती का आयोजन किया गया है. वहीं, जो अभ्यर्थी पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं, उनके लिए भर्ती आयोजित की जाएगी.
#आवश्यक_सूचना #सेना_भर्ती @uttarakhandcops @DIGKUMAUN @Uppolice pic.twitter.com/PWwbuFHF4s
— Pithoragarh Police Uttarakhand (@PithoragarhPol) November 19, 2024
जिलाधिकारी ने चंपावत, टनकपुर, हल्द्वानी व अन्य जगहों पर फंसे यूपी के युवाओं से बिहार के दानापुर में आयोजित होने वाली भर्ती में शामिल होने को कहा है. इस संबंध में सेना की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. उसी के आधार पर डीएम पिथौरागढ़ ने इस संबंध में चंपावत, नैनीताल व अन्य जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है. इस संबंध में डीएम विनोद गोस्वामी की ओर से एक वीडियो संदेश भी जारी किया गया है.
पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती: #पुलिस_अधीक्षक स्वयं पहुँचीं #ग्राउंड_जीरो परhttps://t.co/eLfhKEciFT#pithoragarhpoliceuttarakhand #UKPoliceHaiSaath @uttarakhandcops @DIGKUMAUN pic.twitter.com/iMb0EtpHZQ
— Pithoragarh Police Uttarakhand (@PithoragarhPol) November 19, 2024
बता दें कि, पिथौरागढ़ में होने वाली प्रादेशिक सेवा की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा कई राज्यों के अभ्यर्थी यहां पहुंच रहे हैं. अभ्यर्थियों को हल्द्वानी, टनकपुर और चंपावत से पिथौरागढ़ जाने के लिए बसें भी नहीं मिल पा रही हैं. पिछले दो दिनों से रोडवेज स्टेशन पर हालात खराब होने के बाद पिथौरागढ़ जिला प्रशासन और सेना के बीच में वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया है.
संबंधित खबर--