पटना : तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि ''देश में चार चरणों का चुनाव हो चुके हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शब्द भी रोजगार, नौकरी के बारे में कुछ नहीं बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 लोकसभा चुनाव में सिर्फ नफरत की भाषा बोल रहे हैं. बिहार में आकर विशेष राज्य के दर्जे पर बोलना चाहिए था. लेकिन गरीबी, महंगाई, रोजगार के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ नहीं कहा.''
हमारे पास खोने को क्या है? : तजेस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आरोपों पर पलटवार भी किया जिसमें उन्होंने कहा था कि 4 जून के बाद आरजेडी बेरोजगार हो जाएंगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि 4 जून को क्या होगा कौन बेरोजगार होगा ये 4 जून ही बताएगा. लेकिन बिहार और झारखंड से हमने बीजेपी का सफाया कर दिया है. तेजस्वी ने कहा कि ''हमारे पास खोने के लिए क्या है? जिनके पास खोने के लिए है वो सोचें.
''बीजेपी का काम देश में नफरत फैलाना है. बिहार में बीजेपी का सफाया हो गया है और कल मैं झारखंड गया था, वहां भी बीजेपी का सफाई करके आए हैं. 2024 में केंद्र में बीजेपी की सरकार नहीं बनने जा रही है. हमारे पास खोने को क्या है, जिनके पास खोने को है वो चिंता करें.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
पिछली बार नहीं खुला था खाता : बता दें कि बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान 2009 और 2014 में आरजेडी को 4-4 सीटें मिलीं थीं. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी का खाता भी नहीं खुला था. पिछले लोकसभा चुनाव में आरजेडी को 'शून्य' सीटें मिली थीं. यही वजह है कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि उनके पास खोने को कुछ नहीं है. पिछली बार बिहार की 40 लोकसभा की सीटों में से एनडीए 39 सीटों पर विजयी रही थी. एक सीट पर महागठबंधन (कांग्रेस) को सफलता मिल पाई थी.
आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर तेजस्वी : इसी दौरान तेजस्वी यादव ने झारखंड में चल रही अपनी सरकार के मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आलमगीर आलम की गिरफ्तारी हो चुकी है. कोर्ट को तय करना है कि वह क्या करेगी. बता दें कि आलमगीर आलम की गिरफ्तारी उनके पीए के नौकर के घर 37 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए थे. जिसपर पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. अब उन्हें 6 दिन की रिमांड पर ईडी की टीम पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ें-
- 'नौकरी दी नीतीश कुमार ने और वोट मांग रहे तेजस्वी, बिहार इनके भ्रम में नहीं फंसने वाला' - Samrat Choudhary
- मुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स का छापा, पूर्व वार्ड पार्षद के ठिकानों पर रेड - IT Raid In Muzaffarpur
- क्या चुनावी हलफनामे में सुधाकर सिंह ने दी गलत जानकारी? ददन पहलवान ने की नामांकन रद्द करने की मांग - Sudhakar singh