चेन्नई: तमिलनाडु की तिरुनेलवेली पुलिस ने मंगलवार को 75 लाख रुपये के नकली नोट रखने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सीमासामी, गोपालकृष्णन, कृष्ण शंकर और थंगराज के रूप में हुई है. सीमासामी और गोपालकृष्णन शिवकाशी के रहने वाले हैं, जबकि कृष्ण शंकर और थंगराज तेनकासी जिले के शंकरनकोविल इलाके में रहते हैं.
पुलिस के अनुसार आज सुबह वाहन जांच अभियान के दौरान, मूंदरादैप्पु पुलिस स्टेशन की एक टीम ने तिरुनेलवेली के थलाईकुलम में नांगुनेरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागरकोइल की ओर जा रही एक कार को रोका. पूछताछ करने पर यात्रियों के जवाबों से उसे संदेह हुआ और कार की तलाशी ली गई.
पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया?
इस दौरान उनके पास से 500 रुपये के कई नकली नोट बरामद हुए. पुलिस ने उनके पास से 75 लाख रुपये के नकली नोट, आठ मोबाइल फोन, हथियार और नकली नोट छापने के कुछ उपकरण बरामद किए.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है और नकली नोटों के रैकेट की गहन जांच की जा रही है.
बता दें कि पिछले महीने इरोड में यूट्यूब वीडियो देखकर नकली नोट छापने के आरोप में 40 वर्षीय एक व्यक्ति, उसके माता-पिता और एक महिला मित्र को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से 2.85 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए गए थे.
यह भी पढ़ें- 22 साल पहले बैंक से की लाखों की लूट, CBI ने इस तरह 'मृत आदमी' को किया गिरफ्तार