ETV Bharat / bharat

केदारनाथ उपचुनाव के नतीजे से सीएम धामी खुश, जनता को दिया जीत का श्रेय, बोले- कांग्रेसी प्रपंच को वोटरों ने ठुकराया - KEDARNATH BY ELECTION

जुलाई में मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद भाजपा ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है.

KEDARNATH BY ELECTION
केदारनाथ उपचुनाव जीत के बाद सीएम धामी के साथ खास बातचीत (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 23, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 3:56 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने भारी जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को इस उपचुनाव में 23,814 मत प्राप्त हुए है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को केदारनाथ की जनता ने 18,192 मत दिए है. यानी भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल कुल 5,622 मतों से विजयी हुई हैं. भाजपा प्रत्याशी के चुनाव जीतने के बाद भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार: ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार को नमन करते हुए केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव के साथ ही महाराष्ट्र के नतीजे भी सामने आए हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जो काम हो रहे हैं, महाराष्ट्र की जनता ने उसको सराहा है. सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर मुहर लगाई है. पहले हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बनी थी और अब महाराष्ट्र में भी डबल इंजन की सरकार बन गई है. पीएम ने देश और दुनिया के अंदर भारत का मान सम्मान बढ़ाया है.

केदारनाथ उपचुनाव जीत के बाद सीएम धामी के साथ खास बातचीत (VIDEO-ETV Bharat)

केदारनाथ उपचुनाव विकास की जीत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है. प्रधानमंत्री बनने के बाद केदार घाटी में नवनिर्माण और पुनर्निर्माण के कार्य शुरू किए गए. केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई. ऐसे में केदारनाथ उपचुनाव की जीत, विकास की जीत है, सनातन की जीत है और केदारनाथ क्षेत्र की जनता के साथ पूरे उत्तराखंड के जनता की जीत है'.

कांग्रेस को जनता ने दिया जवाब- सीएम: वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से सरकार पर लगाए गए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'जब कांग्रेस चुनाव हार जाती है तो कभी EVM और कभी अन्य मुद्दों को जिम्मेदार ठहराती है. जबकि सभी ने देखा है कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुआ उपचुनाव निष्पक्ष चुनाव था. हां इतना जरूर है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में झूठ और भ्रम फैलाने का काम किया. क्षेत्रवाद और जातिवाद फैलाने का काम किया है. इसके साथ ही केदारनाथ की जनता के सामने मनगढ़ंत बातें की. लेकिन जनता ने पूरी तरह से कांग्रेस को अपने मताधिकार के जरिए जवाब दे दिया है'.

केदारनाथ जीत के बड़े फैक्टर: केदारनाथ उपचुनाव में महत्वपूर्ण फैक्टर के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के अंदर भाजपा सरकार जो काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए जो काम किए हैं, वो जीत एक बड़ा फैक्टर रहा है. प्रधानमंत्री के बनने के बाद उत्तराखंड राज्य में 2 लाख करोड़ की योजनाएं आई हैं. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम चल रहा है. चारधाम ऑल वेदर रोड बन रही है. केदारनाथ धाम दिव्य और भव्य केदार बन रहा है. प्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर, सड़कों का नवनिर्माण समेत प्रदेश में जो तमाम ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, उसी का नतीजा रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जिस तरह से कम कर रहे हैं, जनता ने उसी को प्राथमिकता दी है.

अगले साल लागू होगा सशक्त भू-कानून: उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड और सशक्त भू- कानून जल्द ही लागू होने जा रहे हैं. जिसके सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का काम लगभग पूरा हो चुका है. ऐसे में यूसीसी को धरातल पर लागू करने का काम चल रहा है. यूनिफॉर्म सिविल कोड का काम लगभग अंतिम चरण में है. उत्तराखंड राज्य में सशक्त भू कानून लागू किए जाने की तैयारी भी तेजी से चल रही है. सख्त भू-कानून के लिए अलग-अलग स्तरों पर जाकर लोगों से सुझाव लिया जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में अगले साल सशक्त भू-कानून को लागू कर दिया जाएगा.

सभी वादे पूरी करेगी सरकार: केदारनाथ उपचुनाव में हुई भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ की जनता को संदेश देते हुए कहा कि सरकार ने जो भी केदारनाथ की जनता से वादा किया है, चाहे वो यात्रा प्राधिकरण बनाना हो, मातृ सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना हो, महिलाओं को आगे बढ़ाना हो, युवाओं को स्किल से जोड़ते हुए नवाचार की ओर लाना हो, साइंस सेंटर बनाना हो समेत अन्य सभी पर सरकार काम करेगी. साथ ही जो भी कमियां रही हैं, उन सभी कमियों को राज्य सरकार दूर करेगी.

देहरादूनः उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने भारी जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को इस उपचुनाव में 23,814 मत प्राप्त हुए है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को केदारनाथ की जनता ने 18,192 मत दिए है. यानी भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल कुल 5,622 मतों से विजयी हुई हैं. भाजपा प्रत्याशी के चुनाव जीतने के बाद भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार: ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार को नमन करते हुए केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव के साथ ही महाराष्ट्र के नतीजे भी सामने आए हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जो काम हो रहे हैं, महाराष्ट्र की जनता ने उसको सराहा है. सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर मुहर लगाई है. पहले हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बनी थी और अब महाराष्ट्र में भी डबल इंजन की सरकार बन गई है. पीएम ने देश और दुनिया के अंदर भारत का मान सम्मान बढ़ाया है.

केदारनाथ उपचुनाव जीत के बाद सीएम धामी के साथ खास बातचीत (VIDEO-ETV Bharat)

केदारनाथ उपचुनाव विकास की जीत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है. प्रधानमंत्री बनने के बाद केदार घाटी में नवनिर्माण और पुनर्निर्माण के कार्य शुरू किए गए. केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई. ऐसे में केदारनाथ उपचुनाव की जीत, विकास की जीत है, सनातन की जीत है और केदारनाथ क्षेत्र की जनता के साथ पूरे उत्तराखंड के जनता की जीत है'.

कांग्रेस को जनता ने दिया जवाब- सीएम: वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से सरकार पर लगाए गए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'जब कांग्रेस चुनाव हार जाती है तो कभी EVM और कभी अन्य मुद्दों को जिम्मेदार ठहराती है. जबकि सभी ने देखा है कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुआ उपचुनाव निष्पक्ष चुनाव था. हां इतना जरूर है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में झूठ और भ्रम फैलाने का काम किया. क्षेत्रवाद और जातिवाद फैलाने का काम किया है. इसके साथ ही केदारनाथ की जनता के सामने मनगढ़ंत बातें की. लेकिन जनता ने पूरी तरह से कांग्रेस को अपने मताधिकार के जरिए जवाब दे दिया है'.

केदारनाथ जीत के बड़े फैक्टर: केदारनाथ उपचुनाव में महत्वपूर्ण फैक्टर के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के अंदर भाजपा सरकार जो काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए जो काम किए हैं, वो जीत एक बड़ा फैक्टर रहा है. प्रधानमंत्री के बनने के बाद उत्तराखंड राज्य में 2 लाख करोड़ की योजनाएं आई हैं. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम चल रहा है. चारधाम ऑल वेदर रोड बन रही है. केदारनाथ धाम दिव्य और भव्य केदार बन रहा है. प्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर, सड़कों का नवनिर्माण समेत प्रदेश में जो तमाम ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, उसी का नतीजा रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जिस तरह से कम कर रहे हैं, जनता ने उसी को प्राथमिकता दी है.

अगले साल लागू होगा सशक्त भू-कानून: उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड और सशक्त भू- कानून जल्द ही लागू होने जा रहे हैं. जिसके सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का काम लगभग पूरा हो चुका है. ऐसे में यूसीसी को धरातल पर लागू करने का काम चल रहा है. यूनिफॉर्म सिविल कोड का काम लगभग अंतिम चरण में है. उत्तराखंड राज्य में सशक्त भू कानून लागू किए जाने की तैयारी भी तेजी से चल रही है. सख्त भू-कानून के लिए अलग-अलग स्तरों पर जाकर लोगों से सुझाव लिया जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में अगले साल सशक्त भू-कानून को लागू कर दिया जाएगा.

सभी वादे पूरी करेगी सरकार: केदारनाथ उपचुनाव में हुई भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ की जनता को संदेश देते हुए कहा कि सरकार ने जो भी केदारनाथ की जनता से वादा किया है, चाहे वो यात्रा प्राधिकरण बनाना हो, मातृ सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना हो, महिलाओं को आगे बढ़ाना हो, युवाओं को स्किल से जोड़ते हुए नवाचार की ओर लाना हो, साइंस सेंटर बनाना हो समेत अन्य सभी पर सरकार काम करेगी. साथ ही जो भी कमियां रही हैं, उन सभी कमियों को राज्य सरकार दूर करेगी.

Last Updated : Nov 23, 2024, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.