अयोध्या: लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी. रविवार को एक बार फिर केंद्रीय मंत्री रहे अमित शाह तीसरी बार मंत्रिमंडल में शामिल हुए. उन्होंने मत्री पद की शपथ ली. वहीं दूसरी ओर सोमवार को उनकी दीर्घायु और उनकी कार्य कुशलता का आशीर्वाद मांगने के लिए पत्नी सोनल शाह और उनकी बहन रामनगरी अयोध्या में धार्मिक यात्रा पर पहुंचीं.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह की पत्नी सोलन शाह सोमवार की शाम ही अयोध्या पहुंच गई थी और इसी दिन राम मंदिर में दर्शन पूजन किया. यहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उनका स्वागत किया. पुजारी ने अंग वस्त्र भेंट कर रामलला के आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद दिया. वहीं दूसरे दिन यानी मंगलवार को उन्होंने सुबह हनुमान गढ़ी और कनक भवन में दर्शन किये. इस दौरान गर्भगृह में सजाई गई झांकी भी देकी.
यहां हनुमान गढ़ी के पुजारी हेमंत दास ने उन्हें अंग वस्त्र के साथ हनुमान जी का चित्र भेंट कर लड्डू प्रसाद के रूप में दिया. केंद्रीय मंत्री अमित शाह के परिवार का अयोध्या दौरा सुरक्षा कारणों गुप्त रखा गया था. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी. पुजारी हेमंत दास ने बताया कि अमित शाह कि पत्नी प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम के दौरान राम मंदिर में दर्शन पूजन के लिए नहीं आ सकी थीं. इसलिए उन्होंने सोवार को रामलला का दर्शन किये और मंगलवार को हनुमान जी का आशीर्वाद लिया.