बस्तर: बस्तर लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान एक जवान शहीद हो गया है. यह घटना बीजापुर के गलगम इलाके की है. जब शुक्रवार को मतदान केंद्र के आउटर कोर्डेन में सुरक्षा करते वक्त जवान यूबीजीएल शेल फटने से घायल हो गया. उसे बीजापुर से दिल्ली ले जाने के लिए ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. जवान का नाम देवेंद्र कुमार है. बीजापुर में एक और घटना भैरमगढ़ में घटी जहां आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक असिस्टेंट कमांडेंट घायल हो गया. जिन्हें प्राथमिक उचार के बाद रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यूबीजीएल शेल ब्लास्ट में शहीद हुए देवेंद्र कुमार: बीजापुर के गलगम में अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर का एक गोला फट गया. जिसमें चुनाव ड्यूटी में तैना देवेंद्र कुमार बुरी तरह घायल हो गए. उनके घायल होने के बाद उन्हें बीजापुर से रायपुर और रायपुर से दिल्ली एयर एंबुलेंस से ले जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन रास्ते में वह शहीद हो गए. सीएम विष्णुदेव साय ने खुद इस घटना के बाद जवान की स्थिति को लेकर आला अधिकारियों से बात की थी. उन्होंने इससे संबंधित ट्वीट भी सोशल मीडिया पर किया था.
अन्य दूसरी घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट घायल: एक अन्य दूसरी घटना में बीजापुर के भैरमगढ़ इलाके में आईईडी विस्फोट होने से सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट मनु एचसी प्रेशर आईईडी के संपर्क में आ गए. जिससे ब्लास्ट हो गया और इस घटना में वह घायल हो गए. उन्हें हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए रायपुर मके एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना भैरमगढ़ के चिहका मतदान केंद्र के पास हुई.
बस्तर लोकसभा सीट पर 42 फीसदी मतदान: बस्तर लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 42.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. बस्तर के कोंडागांव, नारायणपुर, जगदलपुर, बीजापुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा और बस्तर में मतदान प्रक्रिया जारी है.