सिंगरौली। देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों अपने स्टार प्रचारक के साथ चुनावी सभाओं में लग गई है. हर कोई अलग-अलग क्षेत्र से अपने जीत का दावा कर रहा है. एक और जहां एनडीए के विरुद्ध विपक्षी पार्टियों का इंडिया गठबंधन जीतने का दावा कर रहा है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी एनडीए गठबंधन भी इस बार 400 का नारा लेकर चुनावी मैदान में उतरी है और अपनी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त है. नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का दावा कर रही है. चुनावी अभियान के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिंगरौली जिले के बैढ़न के रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया.
राजनाथ ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
सीधी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के समर्थन में शनिवार को सिंगरौली जिले के बैढ़न में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए जनता से अपने प्रत्याशी के लिए वोट की अपील भी की. इसके साथ-साथ रक्षा मंत्री ने इंडिया गठबंधन और विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए जमकर बोला और कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी के जो भी काम होते हैं विपक्ष इसकी बुराई करता है.
'एक देश एक चुनाव' का किया समर्थन
मंच से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'एक देश एक चुनाव' का भी नारा दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आए दिन अलग-अलग क्षेत्र में चुनाव होते हैं इससे देश के पैसे की बर्बादी भी होती है और प्रलोभन एवं खरीद फरोख्त की राजनीति होती है. इसका एकमात्र साधन है कि वन नेशन वन इलेक्शन शुरू कर दिया जाए, जिससे इसमें पारदर्शिता के साथ-साथ देश के व्यर्थ हो रहे पैसे भी बचेंगे और अच्छा चुनाव भी होगा.
400 पार का दिया नारा
जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने इस बार 400 पार का नारा दिया और कहा कि सिंगरौली की जनता ने झोली भरकर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में वोट किया है और इस लोकसभा में इसकी आवश्यकता है. कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों को सिंगरौली की जनता 2003 के बाद से लगातार नकारते आई है वह इस बार भी करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: भोपाल में इंडिया गठबंधन की बैठक, लोकसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ने पर बनी सहमति स्थापना दिवस पर BJP में 1 लाख नए मेंबर्स का टार्गेट, सबसे पहले एक कांग्रेसी नेता ने खोला खाता |
लोकसभा प्रत्याशी के लिए की वोट की अपील
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान सीधी लोकसभा के प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के लिए जनता जनार्दन से अपील की और कहा कि जिस तरह से सिंगरौली वासियों ने हमेशा जितना मांगा उससे कहीं ज्यादा दिया है. इस बार पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में सिंगरौली जिले का पूरा सहयोग मिलेगा और पूरे यकीन के साथ लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा विजय होकर सदन में पहुंचेंगे.
सीधी पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के समर्थन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिंगरौली के बाद सीधी भी पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यहां विंध्य के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. कार्यकर्ता संबोधन के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा लोगों पर धूल झोंकने का काम ना करें जो कहें वह करके दिखाएं. जैसे अयोध्या में राम मंदिर बनवाने का वादा किया था और उसे हम लोगों ने पूरा किया इसी प्रकार आप भी अपने क्षेत्र में लोगों से किए वादे पूरे करें.