चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 6 और उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इससे पहले शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में 7 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. जारी की गई सूची में पंजाब से 5 और चंडीगढ़ से एक उम्मीदवार की घोषणा की गई है.
किसे कहां से मिला टिकट: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शिरोमणि अकाली दल ने जालंधर से महेंद्र सिंह केपी, लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल, फिरोजपुर से नरदेव सिंह, बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल को मैदान में उतारा है. वहीं, चंडीगढ़ से भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन के खिलाफ हरदीप सिंह सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है. खडूर साहिब से लोकसभा उम्मीदवार की अभी घोषणा नहीं की गई है. सूत्रों के मुताबिक, खडूर साहिब से बिक्रम सिंह मजीठिया के नाम की चर्चा की जा रही है.
बैसाखी पर जारी हुई थी पहली सूची: इससे पहले शिरोमणि अकाली दल ने बैसाखी पर अपने 7 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पहली सूची में शिरोमणि अकाली दल ने गुरदासपुर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, संगरूर और पटियाला सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. पहली सूची के मुताबिक गुरदासपुर से डॉ. दलजीत सिंह चीमा को अकाली दल ने मैदान में उतारा है, जबकि श्री आनंदपुर साहिब से प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा, पटियाला से एनके शर्मा, श्री अमृतसर साहिब से अनिल जोशी, श्री फतेहगढ़ साहिब से बिक्रमजीत को मैदान में उतारा है. सिंह खालसा, फरीदकोट से दिवंगत गुरदेव सिंह बादल के पोते राजविंदर सिंह और संगरूर से इकबाल सिंह झुंडन को उम्मीदवार घोषित किया गया.
पढ़ें: कांग्रेस की फर्जी लिस्ट से हो जाइए सावधान ! हरियाणा के उम्मीदवारों के पहले ही बता दिए नाम