दीमा हसाओ: असम के दीमा हसाओ जिले में डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में टावर क्रेन गिरने से पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. डालमिया सीमेंट फैक्ट्री उमरंगसो में है. डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
बताया गया है कि उमरंगसो में डालमिया सीमेंट फैक्ट्री की दूसरी लाइन ने एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था. लेकिन शनिवार शाम को दूसरी लाइन पर टावर क्रेन गिर गया. इस हादसे में कई मजदूरों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उमरंगसो में डालमिया सीमेंट लाइन नंबर 2 का नया प्रोजेक्ट एक निजी कंपनी के अधीन चल रहा है और यह काम दिन-रात चल रहा है. घटना शनिवार शाम को हुई, लेकिन डालमिया सीमेंट फैक्ट्री इस घटना को छिपाने की कोशिश कर रही है.
दूसरी ओर, यह दुर्घटना डालमिया शहर में डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में हुई. वहीं, दीमा हसाओ पुलिस ने पत्रकारों को डालमिया सीमेंट फैक्ट्री परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद आपात बचाव दल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. बचावकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कई घायल मजदूरों को निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्रेन गिरने के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस और जिला प्रशासन इस दुर्घटना में हुए नुकसान और प्रभावित लोगों की संख्या का पता लगाने में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें- टाटा का बड़ा प्लान, नौकरियों की लाएगा बहार, ये रही पूरी योजना