देहरादून: उत्तराखंड के 5 जवानों ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी है. 5 शहीद जवानों में 2 पौड़ी, 2 टिहरी और एक रुद्रप्रयाग का है. जवानों की शहादत से उत्तराखंड में शोक का माहौल है. लोगों में आतंकवादियों के खिलाफ भयानक आक्रोश है.
जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में वीरप्रसूता देवभूमि के 5 सपूत मातृभूमि की रक्षा करते हुए आज शहीद हो गए
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 9, 2024
दुख की इस घड़ी में चमोली पुलिस की संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं। देश की रक्षा में दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा pic.twitter.com/CFxCjwHWq2
ये हुए शहीद: जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में टिहरी जिले के जांबाज आदर्श नेगी शहीद हुए हैं. कीर्तिनगर में थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी राइफलमैन के पद पर तैनात थे. 26 वर्षीय आदर्श टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर गांव के रहने वाले थे. उनके पिता दलबीर सिंह नेगी गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करते हैं. आदर्श की बारहवीं तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से हुई. 2019 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए. उस दौरान वह गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई के दौरान फौज में भर्ती हो गये थे.
जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में जनपद टिहरी के श्री आदर्श नेगी जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 9, 2024
माँ भारती की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त आदर्श नेगी जी का यह सर्वोच्च बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
ईश्वर से प्रार्थना है कि… pic.twitter.com/zSjG2HoRC3
रुद्रप्रयाग के नायब सुबेदार आनंद सिंह हुए शहीद: जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में रुद्रप्रयाग जिले के कांडाखाल निवासी आनंद सिंह रावत भी शहीद हुए हैं. आनंद सिंह रावत की उम्र 41 साल थी. वो सेना में नायब सुबेदार के पद पर थे. उनकी शहादत की खबर आने के बाद से परिवार में मातम का माहौल है. शहीद का परिवार देहरादून में रहता है. उनकी मां और भाई गांव में रहते हैं.
कठुआ, जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में रुद्रप्रयाग जिले के कांडाखाल निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत जी के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 9, 2024
माँ भारती की सेवा में समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। आप सैन्यभूमि उत्तराखण्ड के गौरव हैं।
आपकी वीरता और… pic.twitter.com/J8GxAIqbyF
पौड़ी के हवलदार कमल सिंह और अनुज नेगी हुए शहीद: पौड़ी जिले के हवलदार कमल सिंह भी कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए हैं. हवलदार कमल सिंह लैंसडाउन तहसील के पापरी गांव के निवासी थे. पौड़ी गढ़वाल जिले के राइफलमैन अनुज नेगी भी कठुआ आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं. अनुज नेगी रिखणीखाल तालुक के डोबरिया गांव के निवासी थे.
टिहरी के विनोद सिंह हुए शहीद: टिहरी गढ़वाल जिले के नायक विनोद सिंह भी कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए हैं. विनोद सिंह जाखणीधार तालुक के चौंद जसपुर गांव के रहने वाले थे. शहीद विनोद सिंह का परिवार देहरादून के भनियावाला में रहता है.
जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों के कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए सैन्यभूमि उत्तराखण्ड के वीर जवान एवं टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह जी की शहादत को कोटिशः नमन।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 9, 2024
ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। माँ… pic.twitter.com/mTuErs9njI
सोमवार को हुआ था आतंकी हमला: आतंकी हमले की घटना सोमवार दोपहर बाद हुई थी. जब बिलावर उप जिले में बदनोता के नाले के पास सेना के 22 गढ़वाल राइफल्स के वाहन पर आतंकियों ने हमला कर दिया. सेना का यह वाहन इलाके में गश्त पर था. वाहन में दस जवान सवार थे. आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका. इसके बाद सेना के वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी. इस आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए. 5 जवान घायल हैं.
I am deeply anguished at the loss of five of our brave Indian Army Soldiers in a terrorist attack in Badnota, Kathua (J&K).
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 9, 2024
My deepest condolences to the bereaved families, the Nation stands firm with them in this difficult time. The Counter Terrorist operations are underway,…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पांच जवानों की शहादत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा- मैं बदनोटा, कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकवादी हमले में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की मौत से बहुत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, राष्ट्र इस कठिन समय में उनके साथ मजबूती से खड़ा है. आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है, और हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. मैं इस नृशंस आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.
कठुआ, जम्मू कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले के दौरान उत्तराखण्ड के पांच वीर-जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है क्योंकि हमने भाई और बेटा भी खोया है। हमारे रणबाँकुरों ने उत्तराखण्ड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए माँ भारती… pic.twitter.com/2KaKliDoHt
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 9, 2024
सीएम धामी ने जताया शोक: सीएम धामी ने कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों की शहादत पर शोक जताया है. सीएम ने कहा- कठुआ (J&K) में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले में पांच जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूं और पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मानवता के ये दुश्मन बख्शे नहीं जाएंगे. ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
ये भी पढ़ें: