पटना : बिहार के विभिन्न जिलों में वज्रपात ने कहर बरपाया है. शनिवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में ठनका गिरने से 10 लोगों की मौत हुई है. इसमें सबसे अधिक रोहतास में 5 लोगों की जान गई है. इसके अलावा गया में 3, जुमई, नवादा में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है.
रोहतास में 5 की मौत : बिहार के रोहतास में वज्रपात का कहर बरपा है. यहां पर पांच लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दो गांव गोटपा और कहुआरा में ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सासाराम भेज दिया गया. इसके साथ साथ सूर्यपुरा के गोठानी मटिया और बेन सागर में नाबालिग सहित दो लोगों की मौत हुई है.
सभी मृतकों की हुई शिनाख्त : पुलिस के मुताबिक, गोटपा गांव निवासी अरविंद कुमार गुप्ता (उम्र 35 वर्ष) और ओम प्रकाश राम (उम्र 27 वर्ष) दोनों काराकाट बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में बारिश आने से दोनों गोटपा पुल के पास स्थित एक पेड़ के नीचे रुक गए. इसी बीच ठनका गिरा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घुसियां कलां पंचायत के लिंगा कहूआरा रोड में काम करने वाले एक मजदूर की भी ठनका गिरने से मौत हो गई. मृतक सुनील कुमार नोखा थाना क्षेत्र के लेवडा गांव निवासी थे. इसके अलावा विक्रम गंज के सूर्यपुरा के गोठानी मटिया में आकाश गिरी नामक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई. वहीं दिनारा के बेन सागर में विनय चौधरी नामक 42 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई.
गया में तीन लोगों की मौत : गया में एक बार फिर से ठनका ने लोगों की जान ले ली है. बोधगया प्रखंड क्षेत्र में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं, फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतकों की शिनाख्त 65 वर्षीय बिगन चौधरी, अरमान कुरैशी और हीरालाल यादव (55 वर्ष) के रूप में हुई है. पिछले 5 दिनों में जिले में 7 लोगों की जान गई है.
नवादा में किशोर की मौत : नवादा जिले के नारदीगंज थाना इलाके में वज्रपात से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त नारदीगंज थाना क्षेत्र के बिक्कू टोला भागलपुर निवासी कृष्ण चौहान के 9 वर्षीय पुत्र बिक्की कुमार के रूप में हुई है. मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जमुई में वृद्ध महिला की मौत : जमुई जिले में वज्रपात से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है. मृतका की पहचान भूलो देवी (उम्र लगभग 60-65 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतका भूलो देवी के बेटे सोहित कुमार पंडित ने बताया कि हर दिन की तरह बहियार में बकरी चराने गई थी. अचानक तेज आंधी आई, बारिश भी शुरू हो गई. इसी बीच ठनका गिरने से मां की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें :-
गया में वज्रपात का कहर, 3 लोगों की मौत, कई मवेशी झुलसे - Lightning in Bihar