ETV Bharat / bharat

पवित्र बोधि वृक्ष की वैज्ञानिकों ने की जांच, कहा- पूरी तरह से है सुरक्षित - BODHI TREE IN BODHGAYA

साल में 3 महीने के अंतराल पर 4 बार बोधि वृक्ष के स्वास्थ्य की जांच होती है. शनिवार को इसे स्वस्थ पाया गया. पढ़ें खबर

Scientists examined Bodhi Tree
बोधि वृक्ष की जांच करते वैज्ञानिक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 10:49 PM IST

गया : बिहार के बोधगया स्थित अंतर्राष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर में स्थित पवित्र बोधि वृक्ष की जांच एफआरआई के वैज्ञानिकों ने की. एफआरआई देहरादून के वैज्ञानिकों ने जांच के बाद पाया कि बोधि वृक्ष उत्कृष्ट स्वास्थ्य में है और पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं, बोधि वृक्ष की कुछ छोटी मृत शाखों को एफआरआई के वैज्ञानिकों को द्वारा हटा दिया गया.

बोधि वृक्ष की जांच करने देहरादून से आए वैज्ञानिक : वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) देहरादून के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों ने महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधि वृक्ष की जांच की. भगवान बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति वाले इस बोधि वृक्ष की हर साल नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य की जांच की जाती है. एक साल में तीन-तीन महीने के अंतराल में चार बार बोधि वृक्ष के स्वास्थ्य की जांच होती है. इस क्रम में एफआरआई देहरादून के वैज्ञानिकों की टीम शनिवार को बोधगया पहुंची और बोधि वृक्ष के स्वास्थ्य की जांच हुई.

Scientists examined Bodhi Tree
एफआरआई देहरादून के वैज्ञानिक (ETV Bharat)

पूरी तरह से सुरक्षित है बोधि वृक्ष : एफआरआई देहरादून के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ संतन बर्थवाल, डॉक्टर शैलेश पांडे की टीम के द्वारा बोधि वृक्ष की जांच के बाद पाया गया कि यह उत्कृष्ट स्वास्थ्य में है. बोधि वृक्ष पूरी तरह से सुरक्षित है. एफआरआई देहरादून के वैज्ञानिकों ने बोधि वृक्ष के स्वास्थ्य का आंकलन और रखरखाव के लिए कुछ आवश्यक प्रक्रिया को अपनाया. इस क्रम में बोधि वृक्ष की कुछ छोटी मृत शाखों को हटा दिया गया.

''पवित्र बोधि वृक्ष उत्कृष्ट स्वास्थ्य में है. नियमित रखरखाव के हिस्से के रूप में कुछ छोटी मृत शाखाओं को हटा दिया गया. पत्तियों में संक्रमण का कोई संकेत नहीं है. पेड़ की समग्र स्थिति किसी भी समस्या से मुक्त पाई गई है, जो इसकी मजबूत जीवन शक्ति का संकेत देता है.''- डॉक्टर संतन बर्थवाल, वैज्ञानिक, एफआरआई, देहरादून

Scientists examined Bodhi Tree
बोधि वृक्ष की पत्तियों को देखते वैज्ञानिक (ETV Bharat)

पत्तियों में संक्रमण के कोई संकेत नहीं : वहीं, वैज्ञानिकों को बोधि वृक्ष की पत्तियों में संक्रमण का कोई संकेत नहीं मिला. पेड़ की समग्र स्थिति किसी भी समस्या से मुक्त पाई गई. यह भी देखा गया कि पेड़ पर बड़ी संख्या में फल लग रहे हैं, जो इसकी मजबूत जीवन शक्ति का संदेश देता है. इस मौके पर बीटीएमसी सचिव डॉक्टर महाश्वेता महारथी, सदस्य अरविंद कुमार सिंह, मुख्य भिक्षु वेन के अलावे भिक्षु चालिंदा, भिक्षु दीनानंद आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें :-

'बोधि वृक्ष बिल्कुल स्वस्थ है', देहरादून से आई FRI की टीम ने किया हेल्थ चेकअप

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, बोधि वृक्ष के नीचे लगाया ध्यान

गया : बिहार के बोधगया स्थित अंतर्राष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर में स्थित पवित्र बोधि वृक्ष की जांच एफआरआई के वैज्ञानिकों ने की. एफआरआई देहरादून के वैज्ञानिकों ने जांच के बाद पाया कि बोधि वृक्ष उत्कृष्ट स्वास्थ्य में है और पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं, बोधि वृक्ष की कुछ छोटी मृत शाखों को एफआरआई के वैज्ञानिकों को द्वारा हटा दिया गया.

बोधि वृक्ष की जांच करने देहरादून से आए वैज्ञानिक : वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) देहरादून के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों ने महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधि वृक्ष की जांच की. भगवान बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति वाले इस बोधि वृक्ष की हर साल नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य की जांच की जाती है. एक साल में तीन-तीन महीने के अंतराल में चार बार बोधि वृक्ष के स्वास्थ्य की जांच होती है. इस क्रम में एफआरआई देहरादून के वैज्ञानिकों की टीम शनिवार को बोधगया पहुंची और बोधि वृक्ष के स्वास्थ्य की जांच हुई.

Scientists examined Bodhi Tree
एफआरआई देहरादून के वैज्ञानिक (ETV Bharat)

पूरी तरह से सुरक्षित है बोधि वृक्ष : एफआरआई देहरादून के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ संतन बर्थवाल, डॉक्टर शैलेश पांडे की टीम के द्वारा बोधि वृक्ष की जांच के बाद पाया गया कि यह उत्कृष्ट स्वास्थ्य में है. बोधि वृक्ष पूरी तरह से सुरक्षित है. एफआरआई देहरादून के वैज्ञानिकों ने बोधि वृक्ष के स्वास्थ्य का आंकलन और रखरखाव के लिए कुछ आवश्यक प्रक्रिया को अपनाया. इस क्रम में बोधि वृक्ष की कुछ छोटी मृत शाखों को हटा दिया गया.

''पवित्र बोधि वृक्ष उत्कृष्ट स्वास्थ्य में है. नियमित रखरखाव के हिस्से के रूप में कुछ छोटी मृत शाखाओं को हटा दिया गया. पत्तियों में संक्रमण का कोई संकेत नहीं है. पेड़ की समग्र स्थिति किसी भी समस्या से मुक्त पाई गई है, जो इसकी मजबूत जीवन शक्ति का संकेत देता है.''- डॉक्टर संतन बर्थवाल, वैज्ञानिक, एफआरआई, देहरादून

Scientists examined Bodhi Tree
बोधि वृक्ष की पत्तियों को देखते वैज्ञानिक (ETV Bharat)

पत्तियों में संक्रमण के कोई संकेत नहीं : वहीं, वैज्ञानिकों को बोधि वृक्ष की पत्तियों में संक्रमण का कोई संकेत नहीं मिला. पेड़ की समग्र स्थिति किसी भी समस्या से मुक्त पाई गई. यह भी देखा गया कि पेड़ पर बड़ी संख्या में फल लग रहे हैं, जो इसकी मजबूत जीवन शक्ति का संदेश देता है. इस मौके पर बीटीएमसी सचिव डॉक्टर महाश्वेता महारथी, सदस्य अरविंद कुमार सिंह, मुख्य भिक्षु वेन के अलावे भिक्षु चालिंदा, भिक्षु दीनानंद आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें :-

'बोधि वृक्ष बिल्कुल स्वस्थ है', देहरादून से आई FRI की टीम ने किया हेल्थ चेकअप

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, बोधि वृक्ष के नीचे लगाया ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.