पटना : उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज अयोध्या से पटना पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. सम्राट चौधरी ने कहा उन्होंने मुरेठा उतारने का जो संकल्प लिया था उसे अयोध्या में जाकर पूरा किया. भगवान राम को मुरेठा समर्पित कर आए हैं. अब आगे आने वाले साल में उनकी सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास करेगी.
'मुरेठा वाला संकल्प पूरा..' : सम्राट चौधरी की पगड़ी को लेकर बिहार में खूब सियासत चल रही है. नीतीश को गद्दी से उतारने तक मुरेठा को बांधकर रखने की प्रतिज्ञा लेकर चलने वाले सम्राट चौधरी ने अयोध्या जाकर अपना मुरेठा उतार दिया. अब वो बिहार लौट आए. इस दौरान उन्होंने घोषणा की उन्होंने कहा 28 जनवरी को जो कहा वो किया. प्रभु श्री राम के चरणों में मुरेठा उतार आए हैं. ये राजनीति का मुद्दा नहीं है.
''मैं श्री राम के चरणों में अपना मुरेठा समर्पित कर आया हूं. अब बिहार के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है. नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार और मजबूती से चलेगी. अगले डेढ़ साल तक बिहार के विकास की जो गाथा है उसको अंजाम तक पहुंचाने का काम नीतीश जी के नेतृत्व में होगा. देश विकसित हो रहा है उसमें बिहार का भी योगदान होगा.''- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
'नीतीश के नेतृत्व में होगा बिहार का विकास' : बता दें कि जब आरजेडी और जेडीयू का गठबंधन टूटा था और बेजेपी और जेडीयू के बीच अलायंस के बाद डिप्टी सीएम के रूप में सम्राट चौधरी ने शपथ ली तो उस समय उनका मुरेठा ट्रेंड कर रहा था. नीतीश को हटाने के लिए जिस मुरेठा को बांधा था अब उसका क्या होगा? यही सवाल बिहार के राजनीतिक गलियारे में उछल रहे थे. सरकार बनने के बाद जब उनसे ये सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि इसे वो भगवान राम के चरणों को समर्पित करेंगे.
'पुल गिरने के मुद्दे को देख रहे सीएम' : वहीं जब बिहार के विकास की बात जब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी कह रहे थे तो पिछले 20 दिनों में 12 पुलों के ध्वस्त होने के मुद्दे पर भी उनकी प्रतिक्रिया ली. इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि इस मसले पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नजर रखे हुए हैं. वह पूरे मसले को हैंडल कर रहे हैं. पुलों के मेंटिनेंस पर भी काफी चर्चा हो रही है ये सब मसले वही देख रहे हैं, जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-
- नीतीश को CM की कुर्सी से हटाने का संकल्प लेने वाले बिहार BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उतारा मुरेठा, सरयू में लगाई डुबकी - Samrat Choudhary
- 'रघुकुल रीत भूल गए' सम्राट चौधरी के मुंडन और पगड़ी उतारने पर आरजेडी का तंज - Samrat Choudhary
- बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी, 24 घंटे के अंदर सारण में तीसरा पुल धाराशाई - Bihar Bridge Collapse