ETV Bharat / bharat

जेल में बंद आजम खान को सपा ने बनाया स्टार प्रचारक, सूची में जया बच्चन और शिवपाल भी शामिल - Sp star campaigners list

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 6:46 PM IST

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में जेल में बंद आजम खान और जया बच्चन समेत 18 नाम शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारक घोषित कर दिए हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद महासचिव रामगोपाल यादव ने 18 स्टार प्रचारक की सूची जारी करते हुए निर्वाचन आयोग को भेजी है. जिन प्रमुख नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है, अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव शामिल हैं.


स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम जेल में बंद आजम खान का है. आजम खान पिछले काफी समय से जेल में बंद है और फिलहाल जेल से बाहर आने की कोई उम्मीद नहीं है. बावजूद इसके अखिलेश यादव ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. इसके अलावा फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन, अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, जावेद अली खान, नरेश उत्तम पटेल, रामजीलाल सुमन, शिवपाल सिंह यादव, राम गोविंद चौधरी, इंद्रजीत सरोज को स्टार प्रचारक बनाया है. इसी तरह स्टार प्रचारकों की सूची में रमेश प्रजापति, ओम प्रकाश सिंह, राजपाल कश्यप, राम आसरे विश्वकर्मा को शामिल किया गया है. इसके अलावा महबूब अली शाहिद मंजूर जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. यह सभी स्टार प्रचारक पश्चिम उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में प्रचार करते हुए नजर आएंगे.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आजम खान को स्टार प्रचारक बनाए जाने के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी मुकदमों में आजम खान को फंसाया है, उन्हें जेल भेजा गया है. आजम खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. भले अभी वह जेल में बंद हैं, लेकिन वह मुस्लिम समाज के बड़े नेता हैं और लोग उनको और उनके विचारों को फॉलो करते हैं. हमारे लिए वह वरिष्ठ नेता हैं, इस नाते उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारक घोषित कर दिए हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद महासचिव रामगोपाल यादव ने 18 स्टार प्रचारक की सूची जारी करते हुए निर्वाचन आयोग को भेजी है. जिन प्रमुख नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है, अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव शामिल हैं.


स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम जेल में बंद आजम खान का है. आजम खान पिछले काफी समय से जेल में बंद है और फिलहाल जेल से बाहर आने की कोई उम्मीद नहीं है. बावजूद इसके अखिलेश यादव ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. इसके अलावा फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन, अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, जावेद अली खान, नरेश उत्तम पटेल, रामजीलाल सुमन, शिवपाल सिंह यादव, राम गोविंद चौधरी, इंद्रजीत सरोज को स्टार प्रचारक बनाया है. इसी तरह स्टार प्रचारकों की सूची में रमेश प्रजापति, ओम प्रकाश सिंह, राजपाल कश्यप, राम आसरे विश्वकर्मा को शामिल किया गया है. इसके अलावा महबूब अली शाहिद मंजूर जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. यह सभी स्टार प्रचारक पश्चिम उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में प्रचार करते हुए नजर आएंगे.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आजम खान को स्टार प्रचारक बनाए जाने के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी मुकदमों में आजम खान को फंसाया है, उन्हें जेल भेजा गया है. आजम खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. भले अभी वह जेल में बंद हैं, लेकिन वह मुस्लिम समाज के बड़े नेता हैं और लोग उनको और उनके विचारों को फॉलो करते हैं. हमारे लिए वह वरिष्ठ नेता हैं, इस नाते उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें-एसटी हसन का छलका दर्द; बोले- अखिलेश ने किसी दबाव में काटा टिकट, मैं भी इंसान हूं, बेइज्जती महसूस होती है


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.