ETV Bharat / bharat

कौवों का श्राद्ध से है गहरा संबंध, वो कौन सी गलतियां हैं, जिनके कारण आज हमें कौवे ढूढ़ने पड़ते हैं - Pitru Paksha Crows Importance

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 21 hours ago

Updated : 21 hours ago

18 सितंबर से श्राद्ध शुरू हो चुके हैं. हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष पितरों को याद करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर होता है. इस दौरान कौवे को भोजन कराना जरूरी माना गया है. पितृ पक्ष में कौवे को भोजन कराने से पितृ प्रसन्न होते हैं और उन्हें मुक्ति एवं शांति मिलती है. लेकिन आज कल कौवे नजर नहीं आते, उन्हें मुश्किल से ढूंढना पड़ा है. आखिर वह क्या कारण है कि कौवे हमसे दूर होते जा रहे हैं, जानिये इस आर्टिकल में.

Importance of feeding crows in Pitru Paksha
पितृ पक्ष में कौवों को भोजन कराने का महत्व (Getty Image)

सागर: पुरखों की पूजा अर्चना और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने पितृपक्ष शुरू हो गया है. पितृपक्ष में तर्पण का विशेष महत्व है और पुरखों की शांति और उनके आशीर्वाद के लिए लोग ब्राह्मण भोज और पशु पक्षियों को भी भोजन कराते हैं. पितृपक्ष में विशेष रूप से कौवों और कुत्तों को भोजन कराने की परंपरा रही है. ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष की विशेष तिथि पर तर्पण और पूजा अर्चना के बाद कौओं और कुत्तों को भोजन नहीं कराते हैं, तो पुरखों की आत्मा को शांति नहीं मिलती और पुरखे नाराज हो जाते हैं. ऐसे में पितृपक्ष में कई लोग भोग की थाली लिए कौवों की तलाश में भटकते नजर आते हैं कि कहीं कौवा नजर आ जाते, तो उन्हें भोजन करा देते. लेकिन अपनी ही गलतियों के कारण गौरेया की तरह कौए भी हम से दूर हो गए हैं और सिर्फ इन 15 दिनों में उनकी याद आती है. बाकी दिनों में वो सब काम करते हैं, जिनकी वजह से कौए और दूसरे पक्षी हमसे दूर हो रहे हैं.

कौवों का श्राद्ध से है गहरा संबंध (ETV Bharat)

पितृपक्ष और ज्योतिष में कौवा का विशेष महत्व
चाहे पितृपक्ष के मौके पर पुरखों का आशीर्वाद प्राप्त करने या फिर ज्योतिषी के बताए उपायों के तहत गृह शांति के लिए कौवा को भोजन कराना हो, आजकल कौवा को तलाश करना किसी कठिन चुनौती से कम नहीं है. कभी छत पर तो कभी गांव के घरों की मुंडेर पर सुबह-सुबह आवाज देकर रिश्तेदारों की आगमन की सूचना देने वाले कौवे अब उस नीलकंठ की तरह हो गए हैं, जिनके दर्शन के लिए लोग भगवान से अर्जी लगाते हैं. पितृपक्ष के मौके पर कौवों का भोजन कराना तर्पण का एक हिस्सा है. इसलिए इन 15 दिनों में सैकडों लोग कौवा की तलाश में भटकते मिल जाएंगे. दरअसल जिस तरह से गौरेया हमारे आंगन से दूर चली गयी है, लगभग उसी तरह कौवों ने आबादी से एक तरह से मुंह मोड लिया है. इसकी बडी वजह हमारी वो गलतियां हैं. जिनमें हमनें अपनी सुख सुविधाएं तो देखी, लेकिन प्रकृति के अहम हिस्से पशु पक्षी को जरूरतों को नजर अंदाज कर दिया और आज उनकी तलाश में भटक रहे हैं.

fed crows in sagar
सागर में कौवों को भोजन कराते पंडित जी (ETV Bharat)

क्या कहता है ज्योतिष
सागर यूनिवर्सिटी से लगे जंगल में ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल गर्ग रोजाना शाम के वक्त कौवों को भोजन कराने पहुंचते हैं. उनका कहना है कि, ''मां भगवती की कृपा से ये मार्ग सूझा और इसी उद्देश्य से रोजाना कौवों को भोजन कराने आता हूं. मेरा ज्योतिष और कर्मकांड का काम है. लोगों को जो परेशानियां होती हैं, मैं लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ये काम करता हूं. किसी को पितृदोष, कालसर्प योग जैसी परेशानियां आती है. किसी भी गृह के सताने या देवों के रूष्ट हो जाने से सफलता नहीं मिलती है. कौए साक्षात ब्रह्मा का स्वरूप हैं, इनकी सेवा करने से समस्याएं हल होती हैं और सफलता मिलती है. कलयुग में हर व्यक्ति किसी ना किसी कारण से परेशान है. किसी को नौकरी नहीं मिल रही है, किसी का व्यापार नहीं चल रहा है. हर पशु पक्षी की आयु निश्चित होती है, ब्रह्म पुराण में कौवों की आयु 100 साल से ज्यादा बताई गयी है. सीता हरण के दौरान इन्होंने भगवान श्री राम की मदद की थी. इनको बुजुर्ग माना गया है, इनकी सेवा से पुण्य प्राप्त होता है.''

क्या कहता है विज्ञान
प्राणी विज्ञानी डॉ. मनीष जैन बताते हैं कि, ''हमारे यहां जो आसपास का वातावरण पहले था कि घर के आसपास पेड़ पौधे और हरियाली रहती थी, तो सब तरह के पक्षी वहां घोंसले बनाकर रहते थे. हर तरह के पक्षी चाहे वो गौरेया हो या कौआ हमें आसानी से नजर आते थे, लेकिन मोबाइल टावर, ध्वनि और वायु प्रदूषण के कारण उनकी प्रजनन क्षमता पर असर पड़ा है और उनके प्राकृतिक आवास नष्ट हो गए हैं. अब हालात ये है कि जहां उन्हें प्राकृतिक आवास मिलता है, तो वो वहां बड़ी संख्या में डेरा जमाने लगे हैं.''

Also Read:

पितृपक्ष पर देश-विदेश से उज्जैन पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु, जानें क्या है विशेष मान्यता

मध्य प्रदेश में दुर्लभ पक्षी बना पहेली, पंखों के नीचे डिवाइस पैरों में टैगिंग भी,वन विभाग जुटा रहा जानकारी

आवास नष्ट, कौवों ने छोड़ दिये इलाके
हमारे आसपास के जंगल देखें, तो हमारे विश्वविद्यालय की घाटियां है और तिली इलाके के तरफ जो जंगल हैं, वहां कौवे आसानी से मिलते हैं. जहां-जहां उनके प्राकृतिक आवास नष्ट हुए हैं, वो इलाके कौवों ने छोड दिए हैं. जहां आप इनको पाएंगे, आप वहां देखेंगे कि उनके प्राकृतिक आवास के प्राकृतिक भोजन और कीटों की संख्या काफी ज्यादा होती है. क्योंकि मृत कीटों को वो अपनी अगली पीढ़ी यानि अपने चूजों के भोजन के रूप में उपयोग करते हैं. उनके लिए प्रोटीन और मिनरल्स की आवश्यकता होती है, वो कीटों से ही पूरी होती है. आप देखेंगे कि जहां पर कीटों की संख्या भरपूर होगी या प्रकाश का ऐसा प्रबंध होगा कि वहां काफी संख्या में कीट इकट्ठे होंगे, तो कौवे वहां ज्यादा संख्या में पाएंगे.

सागर: पुरखों की पूजा अर्चना और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने पितृपक्ष शुरू हो गया है. पितृपक्ष में तर्पण का विशेष महत्व है और पुरखों की शांति और उनके आशीर्वाद के लिए लोग ब्राह्मण भोज और पशु पक्षियों को भी भोजन कराते हैं. पितृपक्ष में विशेष रूप से कौवों और कुत्तों को भोजन कराने की परंपरा रही है. ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष की विशेष तिथि पर तर्पण और पूजा अर्चना के बाद कौओं और कुत्तों को भोजन नहीं कराते हैं, तो पुरखों की आत्मा को शांति नहीं मिलती और पुरखे नाराज हो जाते हैं. ऐसे में पितृपक्ष में कई लोग भोग की थाली लिए कौवों की तलाश में भटकते नजर आते हैं कि कहीं कौवा नजर आ जाते, तो उन्हें भोजन करा देते. लेकिन अपनी ही गलतियों के कारण गौरेया की तरह कौए भी हम से दूर हो गए हैं और सिर्फ इन 15 दिनों में उनकी याद आती है. बाकी दिनों में वो सब काम करते हैं, जिनकी वजह से कौए और दूसरे पक्षी हमसे दूर हो रहे हैं.

कौवों का श्राद्ध से है गहरा संबंध (ETV Bharat)

पितृपक्ष और ज्योतिष में कौवा का विशेष महत्व
चाहे पितृपक्ष के मौके पर पुरखों का आशीर्वाद प्राप्त करने या फिर ज्योतिषी के बताए उपायों के तहत गृह शांति के लिए कौवा को भोजन कराना हो, आजकल कौवा को तलाश करना किसी कठिन चुनौती से कम नहीं है. कभी छत पर तो कभी गांव के घरों की मुंडेर पर सुबह-सुबह आवाज देकर रिश्तेदारों की आगमन की सूचना देने वाले कौवे अब उस नीलकंठ की तरह हो गए हैं, जिनके दर्शन के लिए लोग भगवान से अर्जी लगाते हैं. पितृपक्ष के मौके पर कौवों का भोजन कराना तर्पण का एक हिस्सा है. इसलिए इन 15 दिनों में सैकडों लोग कौवा की तलाश में भटकते मिल जाएंगे. दरअसल जिस तरह से गौरेया हमारे आंगन से दूर चली गयी है, लगभग उसी तरह कौवों ने आबादी से एक तरह से मुंह मोड लिया है. इसकी बडी वजह हमारी वो गलतियां हैं. जिनमें हमनें अपनी सुख सुविधाएं तो देखी, लेकिन प्रकृति के अहम हिस्से पशु पक्षी को जरूरतों को नजर अंदाज कर दिया और आज उनकी तलाश में भटक रहे हैं.

fed crows in sagar
सागर में कौवों को भोजन कराते पंडित जी (ETV Bharat)

क्या कहता है ज्योतिष
सागर यूनिवर्सिटी से लगे जंगल में ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल गर्ग रोजाना शाम के वक्त कौवों को भोजन कराने पहुंचते हैं. उनका कहना है कि, ''मां भगवती की कृपा से ये मार्ग सूझा और इसी उद्देश्य से रोजाना कौवों को भोजन कराने आता हूं. मेरा ज्योतिष और कर्मकांड का काम है. लोगों को जो परेशानियां होती हैं, मैं लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ये काम करता हूं. किसी को पितृदोष, कालसर्प योग जैसी परेशानियां आती है. किसी भी गृह के सताने या देवों के रूष्ट हो जाने से सफलता नहीं मिलती है. कौए साक्षात ब्रह्मा का स्वरूप हैं, इनकी सेवा करने से समस्याएं हल होती हैं और सफलता मिलती है. कलयुग में हर व्यक्ति किसी ना किसी कारण से परेशान है. किसी को नौकरी नहीं मिल रही है, किसी का व्यापार नहीं चल रहा है. हर पशु पक्षी की आयु निश्चित होती है, ब्रह्म पुराण में कौवों की आयु 100 साल से ज्यादा बताई गयी है. सीता हरण के दौरान इन्होंने भगवान श्री राम की मदद की थी. इनको बुजुर्ग माना गया है, इनकी सेवा से पुण्य प्राप्त होता है.''

क्या कहता है विज्ञान
प्राणी विज्ञानी डॉ. मनीष जैन बताते हैं कि, ''हमारे यहां जो आसपास का वातावरण पहले था कि घर के आसपास पेड़ पौधे और हरियाली रहती थी, तो सब तरह के पक्षी वहां घोंसले बनाकर रहते थे. हर तरह के पक्षी चाहे वो गौरेया हो या कौआ हमें आसानी से नजर आते थे, लेकिन मोबाइल टावर, ध्वनि और वायु प्रदूषण के कारण उनकी प्रजनन क्षमता पर असर पड़ा है और उनके प्राकृतिक आवास नष्ट हो गए हैं. अब हालात ये है कि जहां उन्हें प्राकृतिक आवास मिलता है, तो वो वहां बड़ी संख्या में डेरा जमाने लगे हैं.''

Also Read:

पितृपक्ष पर देश-विदेश से उज्जैन पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु, जानें क्या है विशेष मान्यता

मध्य प्रदेश में दुर्लभ पक्षी बना पहेली, पंखों के नीचे डिवाइस पैरों में टैगिंग भी,वन विभाग जुटा रहा जानकारी

आवास नष्ट, कौवों ने छोड़ दिये इलाके
हमारे आसपास के जंगल देखें, तो हमारे विश्वविद्यालय की घाटियां है और तिली इलाके के तरफ जो जंगल हैं, वहां कौवे आसानी से मिलते हैं. जहां-जहां उनके प्राकृतिक आवास नष्ट हुए हैं, वो इलाके कौवों ने छोड दिए हैं. जहां आप इनको पाएंगे, आप वहां देखेंगे कि उनके प्राकृतिक आवास के प्राकृतिक भोजन और कीटों की संख्या काफी ज्यादा होती है. क्योंकि मृत कीटों को वो अपनी अगली पीढ़ी यानि अपने चूजों के भोजन के रूप में उपयोग करते हैं. उनके लिए प्रोटीन और मिनरल्स की आवश्यकता होती है, वो कीटों से ही पूरी होती है. आप देखेंगे कि जहां पर कीटों की संख्या भरपूर होगी या प्रकाश का ऐसा प्रबंध होगा कि वहां काफी संख्या में कीट इकट्ठे होंगे, तो कौवे वहां ज्यादा संख्या में पाएंगे.

Last Updated : 21 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.