ETV Bharat / bharat

हरियाणा की साक्षी नरवाल ने सीडीएस परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर होगी नियुक्ति - Rohtak Sakshi Narwal - ROHTAK SAKSHI NARWAL

Rohtak Sakshi Narwal: रोहतक जिले की साक्षी नरवाल ने सीडीएस परीक्षा में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रचा है. चेन्नई में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर साक्षी नरवाल को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिलेगी.

Rohtak Sakshi Narwal
Rohtak Sakshi Narwal (Rohtak Sakshi Narwal Social Media)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 3, 2024, 1:05 PM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले की साक्षी नरवाल ने सीडीएस परीक्षा में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रचा है. उन्होंने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा(2) 2023 में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल किया. साक्षी नरवाल वर्तमान में मोहाली स्थित सेना विधि संस्थान में अंतिम वर्ष की छात्रा है. संघ लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा के बाद सर्विस सिलेक्शन बोर्ड 5 दिवसीय कठोर चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन करता है.

साक्षी नरवाल ने सीडीएस परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान: चयनित उम्मीदवार चेन्नई में आगामी अक्टूबर महीने में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में 49 सप्ताह का सेना प्रशिक्षण लेंगे. सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर साक्षी नरवाल को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिलेगी. साक्षी नरवाल अपने परिवार में भारतीय सशस्त्र सेना में सेवा देने वाले परिवार की तीसरी पीढ़ी की ऑफिसर होंगी. उनके पिता एक प्रतिष्ठित विद्यालय में निदेशक हैं.

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर होगी नियुक्ति: साक्षी नरवाल की माता सीमा नरवाल स्टूडेंट काउंसलर के तौर पर सेवाएं दे रही हैं. साक्षी ने अपनी शिक्षा के दौरान 11 विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण की तथा विभिन्न खेलों में भाग लिया है. वो राष्ट्रीय स्तर की कंपाउंड तीरंदाज रही हैं. अब उनकी नियुक्ति भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर होगी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. साक्षी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले की साक्षी नरवाल ने सीडीएस परीक्षा में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रचा है. उन्होंने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा(2) 2023 में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल किया. साक्षी नरवाल वर्तमान में मोहाली स्थित सेना विधि संस्थान में अंतिम वर्ष की छात्रा है. संघ लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा के बाद सर्विस सिलेक्शन बोर्ड 5 दिवसीय कठोर चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन करता है.

साक्षी नरवाल ने सीडीएस परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान: चयनित उम्मीदवार चेन्नई में आगामी अक्टूबर महीने में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में 49 सप्ताह का सेना प्रशिक्षण लेंगे. सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर साक्षी नरवाल को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिलेगी. साक्षी नरवाल अपने परिवार में भारतीय सशस्त्र सेना में सेवा देने वाले परिवार की तीसरी पीढ़ी की ऑफिसर होंगी. उनके पिता एक प्रतिष्ठित विद्यालय में निदेशक हैं.

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर होगी नियुक्ति: साक्षी नरवाल की माता सीमा नरवाल स्टूडेंट काउंसलर के तौर पर सेवाएं दे रही हैं. साक्षी ने अपनी शिक्षा के दौरान 11 विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण की तथा विभिन्न खेलों में भाग लिया है. वो राष्ट्रीय स्तर की कंपाउंड तीरंदाज रही हैं. अब उनकी नियुक्ति भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर होगी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. साक्षी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- गांव की पहली बेटी का पुलिस की वर्दी पहनकर घर लौटने पर भव्य स्वागत, 2 जुलाई को हेड कांस्टेबल पद पर ड्यूटी ज्वाइन करेंगी नेहा - police constable Neha warm welcome

ये भी पढ़ें- हरियाणा की पहलवान काजल ने जूनियर कुश्ती एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, घर लौटने पर जोरदार स्वागत - Sonipat Wrestler Kajal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.