ETV Bharat / bharat

राजस्थान में भीषण हादसा, कार और दो बाइकों की टक्कर में 6 युवकों की मौत, जागरण सुनकर वापस लौट रहे थे सभी - Road Accident in Anupgarh - ROAD ACCIDENT IN ANUPGARH

Two Bikes Collided with Car : राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में दो बाइक और कार की टक्कर में 6 युवकों की मौत हो गई. सभी युवक पास के गांव से जागरण सुनकर वापस लौट रहे थे.

कार और दो बाइकों में भीषण टक्कर
कार और दो बाइकों में भीषण टक्कर (ETV Bharat Anupgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 9:03 AM IST

अनूपगढ़ : राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के श्रीविजयनगर के पास बुधवार रात को 25 पुली के निकट दो बाइकों और एक कार की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जबकि तीन अन्य युवकों के शव श्रीगंगानगर की मोर्चरी में हैं. गुरुवार को सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ.

जागरण में हिस्सा लेकर लौट रहे थे वापिस : श्रीविजयनगर एसएचओ गोविंद बिश्नोई ने बताया कि घटना बुधवार देर रात लगभग डेढ़ से 2 बजे के आसपास की है. 6 युवक जागरण सुनकर दो बाइकों पर सवार होकर अपने गांव बख्तावरपुर लौट रहे थे. इस दौरान 25 की पुली के पास एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि कार और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. टक्कर के बाद युवक उछल कर दूर जा गिरे और एक युवक का हाथ कटकर अलग हो गया और झाड़ियों में पड़ा मिला.

इसे भी पढ़ें. खड़ी बाइक को अनियंत्रित पिकअप ने मारी टक्कर, युवक की मौत, बहन से मिलकर लौट रहा था युवक

हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवकों को एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया. इनकी हालत गंभीर होने पर इन्हें हायर सेंटर श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया. बताया जा रहा है कि सभी युवक शराब के ठेकों पर सेल्समैन के रूप में कार्य करते थे. बुधवार को पास के गांव में जागरण में हिस्सा लेने के लिए गए थे और वापिस लौटते समय यह हादसा हो गया.

अनूपगढ़ : राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के श्रीविजयनगर के पास बुधवार रात को 25 पुली के निकट दो बाइकों और एक कार की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जबकि तीन अन्य युवकों के शव श्रीगंगानगर की मोर्चरी में हैं. गुरुवार को सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ.

जागरण में हिस्सा लेकर लौट रहे थे वापिस : श्रीविजयनगर एसएचओ गोविंद बिश्नोई ने बताया कि घटना बुधवार देर रात लगभग डेढ़ से 2 बजे के आसपास की है. 6 युवक जागरण सुनकर दो बाइकों पर सवार होकर अपने गांव बख्तावरपुर लौट रहे थे. इस दौरान 25 की पुली के पास एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि कार और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. टक्कर के बाद युवक उछल कर दूर जा गिरे और एक युवक का हाथ कटकर अलग हो गया और झाड़ियों में पड़ा मिला.

इसे भी पढ़ें. खड़ी बाइक को अनियंत्रित पिकअप ने मारी टक्कर, युवक की मौत, बहन से मिलकर लौट रहा था युवक

हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवकों को एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया. इनकी हालत गंभीर होने पर इन्हें हायर सेंटर श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया. बताया जा रहा है कि सभी युवक शराब के ठेकों पर सेल्समैन के रूप में कार्य करते थे. बुधवार को पास के गांव में जागरण में हिस्सा लेने के लिए गए थे और वापिस लौटते समय यह हादसा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.