पटनाः झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने कल बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. उनके उपर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही लिखा है कि 'हम मजबूती से हेमंत के साथ हैं'.
लालू यादव ने आगे लिखा- झारखंड की लोकप्रिय सरकार के जनप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र की तानाशाह सरकार प्रताड़ित कर रही है. भाजपा के यह घिनौने हथकंडे अल्प समय के लिए परेशान तो कर सकते हैं पर पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और हाशियों पर रहने वाले समूहों के संकल्प और महत्वाकांक्षाओं को पराजित नहीं कर सकते.
"जनप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र की तानाशाह सरकार प्रताड़ित कर रही है. भाजपा का डर जग-जाहिर है और जनता भी यह बात अब समझ चुकी है। हम मजबूती से हेमंत के साथ हैं"- लालू यादव, अध्यक्ष आरजेडी
क्या है पूरा मामलाः बता दें कि हेमंत सोरेन पर अवैध रूप से 8.50 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री का आरोप है. ये मामला रांची के बड़गांईं अंचल के बरितयातू इलाके में 8.50 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा है. ईडी ने जांच के दौरान हेमंत सोरेन को भी इस मामले में संलिप्त पाया और उनके खिलाफ समन जारी किया. इससे पहले वो काफी दिनों तक ईडी से बचते रहे और कई बार समन भेजने के बावजूद वो ईडी के सामने पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए. हालांकि काफी दांव पेंच के बाद आखिरकार कल बुधवार को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:
सीएम हेमंत सोरेन ने SC-ST थाने में ईडी के अधिकारियों पर किया केस
सीएम आवास पर ईडी, मोरहाबादी मैदान में पारंपरिक हथियार के साथ जुटे झामुमो कार्यकर्ता