पटना : राष्ट्रीय जनता दल की ओर से राज्यसभा चुनाव को लेकर दोनों प्रत्याशियों के ऐलान के बाद आज उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है. बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. भाजपा की ओर से दो प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं. तो जदयू की ओर से एक, कांग्रेस की ओर से एक और राष्ट्रीय जनता दल की ओर से दो प्रत्याशी मैदान में हैं. आरजेडी की ओर से राज्यसभा सांसद मनोज झा को दोबारा राज्यसभा भेजा जा रहा है, तो एक नए चेहरे को भी पार्टी सामने लेकर आई है. सभी प्रत्याशियों की जीत लगभग तय मानी जा रही है. क्योंकि सातवां उम्मीदवार मैदान में नहीं उतरा है.
मनोज झा और संजय यादव ने किया नामांकन : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव लंबे अरसे के बाद बिहार विधानसभा पहुंचे. लालू प्रसाद यादव के साथ राबड़ी देवी भी मौजूद थीं. राज्यसभा नामांकन कार्यक्रम में दोनों नेता हिस्सा लेने पहुंचे थे. पार्टी ने मनोज झा को फिर से एक बार राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. मनोज झा दूसरी बार राज्यसभा भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा एक नया चेहरा सामने आया है. तेजस्वी यादव के निजी सचिव और हरियाणा के रहने वाले संजय यादव को पार्टी ने राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. नामांकन के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे.
पर्चा दाखिले के बाद बोले दोनों उम्मीदवार : संजय यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद सधी हुई प्रतिक्रिया दी. संजय यादव ने कहा कि ''मेहनत, समर्पण और ईमानदारी का लाभ मिलता है. मैंने पार्टी के साथ ईमानदारी और निष्ठा से काम किया.'' राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि ''हम लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव का धन्यवाद करते हैं. मैं सदन में बिहार की आवाज को मजबूती से उठाता रहूंगा और समाजवाद के झंडे को बुलंद करने का काम करूंगा.''