ETV Bharat / bharat

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्षी दलों ने साधा निशाना, राहुल बोले- तानाशाह मरा हुआ लोकतंत्र चाहता है - kejriwal in delhi liquor scam - KEJRIWAL IN DELHI LIQUOR SCAM

Delhi CM Arvind Kejriwal Arrested:दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सीएम केजरीवाल को देर रात गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी पर देश के तमाम नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर...

ARVIND KEJRIWAL ARRESTED
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 6:56 AM IST

Updated : Mar 22, 2024, 9:14 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी पर देश के तमाम नेताओं ने अपने-अपने बयान दिए हैं. राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, तमिलनाडु सीएम स्टालिन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओंं ने इस गिरफ्तारी को लेकर काफी कुछ कहा है. सभी नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. आइये जानते हैं किसने क्या-क्या कहा.

राहुल ने मोदी सरकार को बताया तानाशाह
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि हमारे देश का तानाशाह एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. उन्होंने कहा कि मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्जा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी 'असुरी शक्ति' के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है.

खड़गे ने केंद्र को लिया आड़े हाथ
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष को लगातार परेशान करने का काम कर रही है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी झूठी जीत का दंभ भर रही है. उन्होंने कहा कि देश की जनता इसका जवाब जरूर देगी. खड़गे ने आगे कहा कि केंद्र ने सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है. विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.

स्टालिन ने बोला हमला
वहीं, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि मोदी सरकार फासीवादी सरकार है. उन्होंने कहा कि यह सब लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर किया जा रहा है. एक दशक की असफलताओं के डर के चलते तानाशाही सरकार ने दिल्ली सीएम को गिरफ्तार किया है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी साधा निशाना
दिल्ली शराब घोटाले मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जो खुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद 'वो' क्या करेंगे किसी और को कैद भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी.

तेजस्वी यादव भी हुए हमलावर
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी केंद्र पर हमला बोलने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से साफ जाहिर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी से साफ जाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जाँच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है. राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को NDA सरकार ने तार-तार कर देश पर अघोषित आपातकाल थोप दिया है. हम सभी मजबूती से दिल्ली के लोगों की अति लोकप्रिय सरकार के साथ खड़े हैं. जैसा की हम सब ने पटना व मुंबई से खुल कर ऐलान किया था - हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ कर जीतने वाले लोग हैं.

मनोज तिवारी ने खोला मोर्चा
दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी और नेता मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशान साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश को लूटा है. जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने भ्रम का जाल फैलाकर सत्ता पर कब्जा किया.

शरद पवार भी बोले
सीनियर लीडर शरद पवार ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश की संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के बदले की भावना से किए जा रहे दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं, खासकर जब आम चुनाव नजदीक आ रहे हों. यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि भाजपा सत्ता के लिए किस हद तक गिर सकती है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस असंवैधानिक कार्रवाई के खिलाफ 'इंडिया' एकजुट है.

बीआरएस नेता केटी रामाराव ने निंदा की
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे 'गैरकानूनी' बताया. तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे रामाराव ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भाजपा के हाथों में 'दमन के मुख्य औजार' बन गए हैं. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं.'

उन्होंने लिखा, 'बिना ठोस आधार के राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है और राजनीतिक प्रतिशोध ही उनका एकमात्र उद्देश्य है.' ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को बृहस्पतिवार रात को गिरफ्तार किया. बीआरएस की विधान परिषद सदस्य और रामाराव की बहन के. कविता को भी ऐसे ही मामले में ईडी ने हैदराबाद में पिछले दिनों गिरफ्तार किया था.

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी पर देश के तमाम नेताओं ने अपने-अपने बयान दिए हैं. राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, तमिलनाडु सीएम स्टालिन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओंं ने इस गिरफ्तारी को लेकर काफी कुछ कहा है. सभी नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. आइये जानते हैं किसने क्या-क्या कहा.

राहुल ने मोदी सरकार को बताया तानाशाह
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि हमारे देश का तानाशाह एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. उन्होंने कहा कि मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्जा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी 'असुरी शक्ति' के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है.

खड़गे ने केंद्र को लिया आड़े हाथ
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष को लगातार परेशान करने का काम कर रही है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी झूठी जीत का दंभ भर रही है. उन्होंने कहा कि देश की जनता इसका जवाब जरूर देगी. खड़गे ने आगे कहा कि केंद्र ने सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है. विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.

स्टालिन ने बोला हमला
वहीं, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि मोदी सरकार फासीवादी सरकार है. उन्होंने कहा कि यह सब लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर किया जा रहा है. एक दशक की असफलताओं के डर के चलते तानाशाही सरकार ने दिल्ली सीएम को गिरफ्तार किया है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी साधा निशाना
दिल्ली शराब घोटाले मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जो खुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद 'वो' क्या करेंगे किसी और को कैद भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी.

तेजस्वी यादव भी हुए हमलावर
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी केंद्र पर हमला बोलने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से साफ जाहिर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी से साफ जाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जाँच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है. राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को NDA सरकार ने तार-तार कर देश पर अघोषित आपातकाल थोप दिया है. हम सभी मजबूती से दिल्ली के लोगों की अति लोकप्रिय सरकार के साथ खड़े हैं. जैसा की हम सब ने पटना व मुंबई से खुल कर ऐलान किया था - हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ कर जीतने वाले लोग हैं.

मनोज तिवारी ने खोला मोर्चा
दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी और नेता मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशान साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश को लूटा है. जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने भ्रम का जाल फैलाकर सत्ता पर कब्जा किया.

शरद पवार भी बोले
सीनियर लीडर शरद पवार ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश की संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के बदले की भावना से किए जा रहे दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं, खासकर जब आम चुनाव नजदीक आ रहे हों. यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि भाजपा सत्ता के लिए किस हद तक गिर सकती है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस असंवैधानिक कार्रवाई के खिलाफ 'इंडिया' एकजुट है.

बीआरएस नेता केटी रामाराव ने निंदा की
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे 'गैरकानूनी' बताया. तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे रामाराव ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भाजपा के हाथों में 'दमन के मुख्य औजार' बन गए हैं. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं.'

उन्होंने लिखा, 'बिना ठोस आधार के राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है और राजनीतिक प्रतिशोध ही उनका एकमात्र उद्देश्य है.' ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को बृहस्पतिवार रात को गिरफ्तार किया. बीआरएस की विधान परिषद सदस्य और रामाराव की बहन के. कविता को भी ऐसे ही मामले में ईडी ने हैदराबाद में पिछले दिनों गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Mar 22, 2024, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.