ETV Bharat / bharat

केजरीवाल पर भाजपा सांसद रवि किशन का तंज; कहा- जो 50 दिन जेल में रहता है, वह ऊलजलूल बोलने लगता है - Ravi Kishan taunt on Kejriwal - RAVI KISHAN TAUNT ON KEJRIWAL

रवि किशन शुक्ला ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीएम के पद से हटाने के बयान पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति 50 दिन तक जेल में रहता है, वह ऊलजलूल बोलने लगता है.

रवि किशन का केजरीवाल पर वार.
रवि किशन का केजरीवाल पर वार. (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 5:14 PM IST

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीएम के पद से हटाने के बयान पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी और भाजपा संगठन पर केजरीवाल के बयान का कोई असर नहीं पड़ने वाला. भाजपा और पीएम मोदी का कद बहुत बड़ा है, जो भी व्यक्ति 50 दिन तक जेल में रहता है, वह ऊलजलूल बोलने लगता है.

जेल से आने के बाद केजरीवाल को दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की हार दिखाई दे रही है. इसलिए वह ऊलजलूल बयान दे रहे हैं. एक तो शराब घोटाला का तनाव ऊपर से 21 दिन बाद फिर जेल वापस जाने का डर के कारण उन्हें खुद ही पता नहीं, उनके बयान से बीजेपी पर और चुनावी प्रक्रिया पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है.

दरअसल, गोरखपुर में सोमवार को रवि किशन बीजेपी के कवि, साहित्यकार सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नुक्कड़ सभा में भी लोगों का उन्हें बड़ा सहयोग मिल रहा है. लोग कह रहे हैं कि आप टीवी से निकलकर बाहर आ गए हैं. हम लोग आपको करीब से देख पा रहे हैं रहे हैं. बहुत ही अच्छा लग रहा है. आपने मोदी जी और योगी जी के विकास कार्यों को जनता के बीच में पहुंचाया है. हम आपके साथ हैं.

उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है. बीजेपी देश की ऐसी पार्टी है, जो भविष्य को लेकर रणनीति बनाती है और समाज के जागरूक लोगों से इस पर राय मशविरा भी करती है. चुनावी दौर में पार्टी साहित्यकारों, कवियों, लेखकों के बीच पर जा रही है और उनसे फीडबैक ले रही है.

उन्होंने कहा कि जनता के एक-एक वोट से देश-प्रदेश में मोदी-योगी की जोड़ी ने रामराज की स्थापना कर दी. हम सभी का यही कार्य है कि समाज में राम राज्य की स्थापना का भाव जगाते रहना.

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीएम के पद से हटाने के बयान पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी और भाजपा संगठन पर केजरीवाल के बयान का कोई असर नहीं पड़ने वाला. भाजपा और पीएम मोदी का कद बहुत बड़ा है, जो भी व्यक्ति 50 दिन तक जेल में रहता है, वह ऊलजलूल बोलने लगता है.

जेल से आने के बाद केजरीवाल को दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की हार दिखाई दे रही है. इसलिए वह ऊलजलूल बयान दे रहे हैं. एक तो शराब घोटाला का तनाव ऊपर से 21 दिन बाद फिर जेल वापस जाने का डर के कारण उन्हें खुद ही पता नहीं, उनके बयान से बीजेपी पर और चुनावी प्रक्रिया पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है.

दरअसल, गोरखपुर में सोमवार को रवि किशन बीजेपी के कवि, साहित्यकार सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नुक्कड़ सभा में भी लोगों का उन्हें बड़ा सहयोग मिल रहा है. लोग कह रहे हैं कि आप टीवी से निकलकर बाहर आ गए हैं. हम लोग आपको करीब से देख पा रहे हैं रहे हैं. बहुत ही अच्छा लग रहा है. आपने मोदी जी और योगी जी के विकास कार्यों को जनता के बीच में पहुंचाया है. हम आपके साथ हैं.

उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है. बीजेपी देश की ऐसी पार्टी है, जो भविष्य को लेकर रणनीति बनाती है और समाज के जागरूक लोगों से इस पर राय मशविरा भी करती है. चुनावी दौर में पार्टी साहित्यकारों, कवियों, लेखकों के बीच पर जा रही है और उनसे फीडबैक ले रही है.

उन्होंने कहा कि जनता के एक-एक वोट से देश-प्रदेश में मोदी-योगी की जोड़ी ने रामराज की स्थापना कर दी. हम सभी का यही कार्य है कि समाज में राम राज्य की स्थापना का भाव जगाते रहना.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर: रवि किशन ने भरा नामांकन, CM योगी ने कहा- आतंकियों की पैरवी करने वालों को राम मंदिर लगेगा बुरा - Ravi Kishan filed nomination

ये भी पढ़ें: रवि किशन से रंगदारी मामला: हाईकोर्ट ने आरोपी वकील की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, पत्रकार की याचिका की खारिज - Ravi Kishan extortion case

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण LIVE; कन्नौज में भाजपा ने सपा पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप, कहा-सपाई गुंडे नहीं डालने दे रहे वोट - Lok Sabha Election 2024


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.