गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीएम के पद से हटाने के बयान पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी और भाजपा संगठन पर केजरीवाल के बयान का कोई असर नहीं पड़ने वाला. भाजपा और पीएम मोदी का कद बहुत बड़ा है, जो भी व्यक्ति 50 दिन तक जेल में रहता है, वह ऊलजलूल बोलने लगता है.
जेल से आने के बाद केजरीवाल को दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की हार दिखाई दे रही है. इसलिए वह ऊलजलूल बयान दे रहे हैं. एक तो शराब घोटाला का तनाव ऊपर से 21 दिन बाद फिर जेल वापस जाने का डर के कारण उन्हें खुद ही पता नहीं, उनके बयान से बीजेपी पर और चुनावी प्रक्रिया पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है.
दरअसल, गोरखपुर में सोमवार को रवि किशन बीजेपी के कवि, साहित्यकार सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नुक्कड़ सभा में भी लोगों का उन्हें बड़ा सहयोग मिल रहा है. लोग कह रहे हैं कि आप टीवी से निकलकर बाहर आ गए हैं. हम लोग आपको करीब से देख पा रहे हैं रहे हैं. बहुत ही अच्छा लग रहा है. आपने मोदी जी और योगी जी के विकास कार्यों को जनता के बीच में पहुंचाया है. हम आपके साथ हैं.
उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है. बीजेपी देश की ऐसी पार्टी है, जो भविष्य को लेकर रणनीति बनाती है और समाज के जागरूक लोगों से इस पर राय मशविरा भी करती है. चुनावी दौर में पार्टी साहित्यकारों, कवियों, लेखकों के बीच पर जा रही है और उनसे फीडबैक ले रही है.
उन्होंने कहा कि जनता के एक-एक वोट से देश-प्रदेश में मोदी-योगी की जोड़ी ने रामराज की स्थापना कर दी. हम सभी का यही कार्य है कि समाज में राम राज्य की स्थापना का भाव जगाते रहना.