ETV Bharat / bharat

IIT कानपुर की स्टूडेंट का आरोप; यूपी पुलिस के ACP ने किया रेप, FIR के बाद लखनऊ हेडक्वार्टर से अटैच - KANPUR ACP SUED

कानपुर साइबर क्राइम ब्रांच में तैनात थे मोहसिन खान, जांच के लिए एसआईटी गठित

आईपीएस मोहसिन खान पर रेप का केस.
आईपीएस मोहसिन खान पर रेप का केस. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 38 minutes ago

कानपुर : IIT कानपुर की पीएचडी की एक छात्रा ने साइबर क्राइम ब्रांच में तैनात ACP मोहसिन खान पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. कल्याणपुर थाने में एआफईआर दर्ज होने के बाद मोहसिन को लखनऊ हेडक्वार्टर से अटैच कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला डीसीपी और एडीसीपी को जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही एसआईटी भी गठित कर दी है.

बताया जा रहा है कि मोहसिन खान आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं. आरोप है कि इस दौरान उनकी पीएचडी स्कॉलर से नजदीकी बढ़ गई थी. छात्रा का आरोप है कि एसीपी ने उसे अपने प्यार के जाल फंसाकर रेप किया. एसीपी के शादीशुदा होने की जानकारी जैसे ही हुई तो उसने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की. पुलिस कमिश्नर ने महिला डीसीपी और एडीसीपी को तत्काल मामले की गहनता से जांच पड़ताल के आदेश दिए. पुलिस अधिकारी आईआईटी कानपुर पहुंचे. दोनों महिला पुलिस अफसरों ने कई घंटे तक पूछताछ की तो छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए. इसके बाद तत्काल एसीपी मोहसिन खान को उनके पद से हटा दिया गया. वहीं, पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ रेप समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

आईपीएस मोहसिन खान पर रेप का केस. (Video Credit; ETV Bharat)

डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि आईआईटी कानपुर की छात्रा द्वारा एसीपी साइबर क्राइम मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाया गया है. छात्रा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मोहसिन के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल के लिए एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई है. एसीपी मोहसिन को पुलिस हेडक्वार्टर लखनऊ अटैच कर दिया गया है.

कौन हैं मोहसिन खान: रेप के आरोपी मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस ऑफिसर हैं. पुलिस सर्विस उन्होंने 1 जुलाई 2015 को ज्वाइन की थी. कानपुर से पहले आगरा और अलीगढ़ में भी तीन-तीन साल तैनात रहे हैं. कानपुर में 12 दिसंबर 2023 से तैनात थे. कानपुर में तैनाती के समय ही इसी वर्ष 15 अगस्त को डीजीपी ने सिल्वर मेडल दिया था. कानपुर में एसीपी साइबर क्राइम व एसीपी कलेक्टरगंज के पद पर तैनात थे.

इसी साल आईआईटी कानपुर में लिया था दाखिला: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित आईआईटी कानपुर में इसी वर्ष जुलाई में एसीपी मोहसिन खान ने एडमिशन लिया था. आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनकी एक 27 वर्षीय रिसर्च स्कॉलर छात्रा से मुलाकात हुई थी. इस बीच दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया. अचानक एक दिन छात्र को जब पता चला कि एसीपी मोहसिन खान पहले से शादीशुदा हैं. इसके बाद छात्रा ने पुलिस कमिश्नर से इस मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर कल्याणपुर थाने में एसीपी मोहसिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

खाकी पर लगा एक और दाग, सवालों के घेरे में अफसरों की कार्यशैली: कानपुर शहर की कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर लगातार इस बात का दावा करते हैं, अपराध को लगातार नियंत्रित किया जा रहा है. मगर दूसरी तरफ अफसरों पर ही दाग लग रहे हैं. हालिया प्रकरण के अलावा कुछ दिनों पहले शहर में रेल बाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा समेत कई अन्य पुलिस कर्मियों पर लाखों रुपए के जेवरात चोरी का आरोप लगा था. इसके अलावा कुछ समय पहले ही एसीपी बाबू पुरवा के कार्यालय से एक सिपाही को विजिलेंस के अफसरों ने 10 हज़ार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था. वहीं, कलेक्टर गंज थाना प्रभारी को भी 50 हज़ार घूस लेने के मामले में निलंबित किया गया था.

आईआईटी कानपुर में प्रशासनिक अफसर व शिक्षक रह गए सन्न: आईआईटी कानपुर में इन दिनों इंटर स्पोर्ट्स मीट के चलते देश भर के आईआईटी से छात्र-छात्राएं आए हुए हैं. गुरुवार शाम आईआईटी कानपुर कैंपस में जैसे ही प्रशासनिक अफसरों व शिक्षकों को रेप के मामले की जानकारी मिली तो सभी अवाक रह गए. आईआईटी कानपुर के एक सीनियर प्रोफेसर ने कहा कि उन्हें तो इस बात पर जरा भी यकीन ही नहीं हो रहा है. एक एसीपी स्तर का अफसर ऐसी हरकत कर सकता है.

आईआईटी प्रबंधन कराएगा जांच: आईआईटी कानपुर के निदेशक मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि छात्रा के साथ हुए रेप की मामले की जानकारी मिली है. आईआईटी कानपुर प्रबंधन छात्रा और पुलिस दोनों की ही मदद करेंगे. इस पूरे मामले की गोपनीय जांच भी कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड कांड: ससुराल पर लटका ताला, देर रात घर छोड़ा

कानपुर : IIT कानपुर की पीएचडी की एक छात्रा ने साइबर क्राइम ब्रांच में तैनात ACP मोहसिन खान पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. कल्याणपुर थाने में एआफईआर दर्ज होने के बाद मोहसिन को लखनऊ हेडक्वार्टर से अटैच कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला डीसीपी और एडीसीपी को जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही एसआईटी भी गठित कर दी है.

बताया जा रहा है कि मोहसिन खान आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं. आरोप है कि इस दौरान उनकी पीएचडी स्कॉलर से नजदीकी बढ़ गई थी. छात्रा का आरोप है कि एसीपी ने उसे अपने प्यार के जाल फंसाकर रेप किया. एसीपी के शादीशुदा होने की जानकारी जैसे ही हुई तो उसने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की. पुलिस कमिश्नर ने महिला डीसीपी और एडीसीपी को तत्काल मामले की गहनता से जांच पड़ताल के आदेश दिए. पुलिस अधिकारी आईआईटी कानपुर पहुंचे. दोनों महिला पुलिस अफसरों ने कई घंटे तक पूछताछ की तो छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए. इसके बाद तत्काल एसीपी मोहसिन खान को उनके पद से हटा दिया गया. वहीं, पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ रेप समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

आईपीएस मोहसिन खान पर रेप का केस. (Video Credit; ETV Bharat)

डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि आईआईटी कानपुर की छात्रा द्वारा एसीपी साइबर क्राइम मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाया गया है. छात्रा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मोहसिन के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल के लिए एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई है. एसीपी मोहसिन को पुलिस हेडक्वार्टर लखनऊ अटैच कर दिया गया है.

कौन हैं मोहसिन खान: रेप के आरोपी मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस ऑफिसर हैं. पुलिस सर्विस उन्होंने 1 जुलाई 2015 को ज्वाइन की थी. कानपुर से पहले आगरा और अलीगढ़ में भी तीन-तीन साल तैनात रहे हैं. कानपुर में 12 दिसंबर 2023 से तैनात थे. कानपुर में तैनाती के समय ही इसी वर्ष 15 अगस्त को डीजीपी ने सिल्वर मेडल दिया था. कानपुर में एसीपी साइबर क्राइम व एसीपी कलेक्टरगंज के पद पर तैनात थे.

इसी साल आईआईटी कानपुर में लिया था दाखिला: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित आईआईटी कानपुर में इसी वर्ष जुलाई में एसीपी मोहसिन खान ने एडमिशन लिया था. आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनकी एक 27 वर्षीय रिसर्च स्कॉलर छात्रा से मुलाकात हुई थी. इस बीच दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया. अचानक एक दिन छात्र को जब पता चला कि एसीपी मोहसिन खान पहले से शादीशुदा हैं. इसके बाद छात्रा ने पुलिस कमिश्नर से इस मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर कल्याणपुर थाने में एसीपी मोहसिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

खाकी पर लगा एक और दाग, सवालों के घेरे में अफसरों की कार्यशैली: कानपुर शहर की कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर लगातार इस बात का दावा करते हैं, अपराध को लगातार नियंत्रित किया जा रहा है. मगर दूसरी तरफ अफसरों पर ही दाग लग रहे हैं. हालिया प्रकरण के अलावा कुछ दिनों पहले शहर में रेल बाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा समेत कई अन्य पुलिस कर्मियों पर लाखों रुपए के जेवरात चोरी का आरोप लगा था. इसके अलावा कुछ समय पहले ही एसीपी बाबू पुरवा के कार्यालय से एक सिपाही को विजिलेंस के अफसरों ने 10 हज़ार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था. वहीं, कलेक्टर गंज थाना प्रभारी को भी 50 हज़ार घूस लेने के मामले में निलंबित किया गया था.

आईआईटी कानपुर में प्रशासनिक अफसर व शिक्षक रह गए सन्न: आईआईटी कानपुर में इन दिनों इंटर स्पोर्ट्स मीट के चलते देश भर के आईआईटी से छात्र-छात्राएं आए हुए हैं. गुरुवार शाम आईआईटी कानपुर कैंपस में जैसे ही प्रशासनिक अफसरों व शिक्षकों को रेप के मामले की जानकारी मिली तो सभी अवाक रह गए. आईआईटी कानपुर के एक सीनियर प्रोफेसर ने कहा कि उन्हें तो इस बात पर जरा भी यकीन ही नहीं हो रहा है. एक एसीपी स्तर का अफसर ऐसी हरकत कर सकता है.

आईआईटी प्रबंधन कराएगा जांच: आईआईटी कानपुर के निदेशक मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि छात्रा के साथ हुए रेप की मामले की जानकारी मिली है. आईआईटी कानपुर प्रबंधन छात्रा और पुलिस दोनों की ही मदद करेंगे. इस पूरे मामले की गोपनीय जांच भी कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड कांड: ससुराल पर लटका ताला, देर रात घर छोड़ा

Last Updated : 38 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.