मिर्जापुर: रामनवमी पर आज प्रभु श्रीराम को एक लाख 11 हजार टिफिन बॉक्स में लड्डुओं का भोग लगेगा. रामलला को भोग लगाने के लिए इन लड्डुओं को देसी घी में बनाया गया है. मिर्जापुर देवरहा बाबा आश्रम से इन लड्डूओं को तैयार कर भेजा जा रहा है. वाराणसी और प्रयागराज के हलवाईयों ने इन लड्डूओं को तैयार किया है. भगवान राम को भोग लगाने के बाद ही इन लड्डुओं को भक्तों में बांटा जाएगा.
देशभर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार रामनवमी कुछ खास है, क्योंकि राम मंदिर निर्माण होने के बाद पहली बार यहां रामनवमी मनायी जाएगी. इसको लेकर राम भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. इसी कड़ी में मिर्जापुर के राम भक्त देवरहा बाबा आश्रम में लड्डूओं को तैयार कर टिफिन में पैक किया जा रहा है. बता दें, कि प्राण प्रतिष्ठा के वक्त भी देवरहा बाबा आश्रम से 4440 किलो लड्डू शुद्ध देशी घी से भोग लगाया गया था. अब फिर नवमी पर यहां से लड्डू भेजे जा रहे है.
संत तुषारदास ने बताया, कि वैसे तो हर सप्ताह शुद्ध देशी घी, बेसन और चीनी से बने लड्डुओं की करीब पांच हजार प्रसाद बैग अयोध्या भेजे जाते हैं. लेकिन, भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार रामनवमी होने पर प्रभु श्रीराम के विशेष भोग के लिए लड्डूओं को तैयार किया गया है. 20 दिनों से लड्डू को बनवाकर अयोध्या भेज दिया गया है. यह प्रसाद 17 अप्रैल रामनवमी पर भोग लगने के बाद राम भक्तों में वितरित किया जाएगा.