ETV Bharat / bharat

'जिस परिवार में कोई जेल में हो, कोई बेल पर, वो मोदी जी को जेल भेजने की बात कर रहा'- जमुई में बोले, राजनाथ सिंह - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

जमुई लोकसभा सीट के लिए प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है. मतदाताओं को लुभाने के लिए नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इसी क्रम में मीसा भारती ने पीएम नरेंद्र मोदी को जेल भेजे जाने की बात कही थी. जिस पर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जमुई में पलटवार किया. पढ़ें, विस्तार से.

जमुई में राजनाथ सिंह की सभा.
जमुई में राजनाथ सिंह की सभा.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 7:30 PM IST

जमुई में राजनाथ सिंह की सभा.

जमुई: बिहार के जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है. अब वोटिंग में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. एनडीए उम्मीदवार के पक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संयुक्त कार्यक्रम हो चुका है. रविवार 14 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोजपा आर के प्रत्याशी अरुण भारती के लिए वोट मांगे. श्री कृष्ण स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मीसा भारती के उस बयान पर जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को जेल भेजने की बात कही थी, निशाना साधा.

मंच पर मौजूद नेता.
मंच पर मौजूद नेता.
"ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी. जिस परिवार में कोई जेल में हो कोई बेल पर हो वो मोदी जी को जेल भेजने की बात कर रहे हैं. कह रहे हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो मोदी जी को जेल भेज देंगे. मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि बिहार की जनता बहुत ही स्वाभिमानी जनता है. उन्हें मोदी जी का जेल जाना कतई स्वीकार नहीं होगा."
- राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री

मछली प्रकरण पर तेजस्वी को सलाहः तेजस्वी यादव के मछली प्रकरण पर तंज करते हुऐ बोले रक्षा मंत्री ने कहा कि मछली खाना हो हाथी खाना हो कबूतर या धोड़ा खाना चाहते हो खाओ. उन्होंने इसे तुष्टीकरण की राजनीति बताया. कहा कि इनको लगता है कि ये सब करने से जनता खुश होकर वोट दे देती है. इसके बाद राजनाथ सिंह ने मंच से ही लालू प्रसाद यादव को सलाह देते हुए इनलोगों को संभालने को कहा. राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनीति का मतलब केवल वोट लेना नहीं होता है.

सभा में मौजूद लोग.
सभा में मौजूद लोग.

चिराग की तारीफ कीः राजनाथ सिंह मंच से चिराग पासवान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान ने विरासत के रूप में चिराग पासवान को देकर गए हैं. चिराग पासवान साधारण नौजवान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान एनडीए की पिच का वो रन मीटर है जितने रन की एनडीए को जरूरत पड़ेगी उतने रन बनाने की क्षमता रखते हैं. इस दौरान दर्शक दीर्घा से चिराग पासवान और अरुण भारती के समर्थन में नारे लगते रहे. मंच पर चिराग पासवान, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, विधायक श्रेयसी सिंह और एनडीए प्रत्यसी अरुण भारती मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः जमुई के दिल में क्या है? देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'हमारी सरकार बनी तो पीएम और BJP के कई मंत्री जाएंगे जेल', बोलीं मीसा भारती- 'इनको चुनाव के वक्त याद आता है बिहार' - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ेंः '47 साल से हाजीपुर गिरवी..' चिराग पर बरसे शिवचंद्र राम तो बोले LJPR प्रमुख-'मेरी रगों में लहू बनकर दौड़ रहा..' दिलचस्प हुई लड़ाई - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः PM मोदी को जेल भेजने वाले बयान पर भड़कीं मीसा, बोलीं- BJP का एजेंडा सेट मत कीजिए - Lok Sabha Election 2024

जमुई में राजनाथ सिंह की सभा.

जमुई: बिहार के जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है. अब वोटिंग में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. एनडीए उम्मीदवार के पक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संयुक्त कार्यक्रम हो चुका है. रविवार 14 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोजपा आर के प्रत्याशी अरुण भारती के लिए वोट मांगे. श्री कृष्ण स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मीसा भारती के उस बयान पर जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को जेल भेजने की बात कही थी, निशाना साधा.

मंच पर मौजूद नेता.
मंच पर मौजूद नेता.
"ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी. जिस परिवार में कोई जेल में हो कोई बेल पर हो वो मोदी जी को जेल भेजने की बात कर रहे हैं. कह रहे हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो मोदी जी को जेल भेज देंगे. मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि बिहार की जनता बहुत ही स्वाभिमानी जनता है. उन्हें मोदी जी का जेल जाना कतई स्वीकार नहीं होगा."- राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री

मछली प्रकरण पर तेजस्वी को सलाहः तेजस्वी यादव के मछली प्रकरण पर तंज करते हुऐ बोले रक्षा मंत्री ने कहा कि मछली खाना हो हाथी खाना हो कबूतर या धोड़ा खाना चाहते हो खाओ. उन्होंने इसे तुष्टीकरण की राजनीति बताया. कहा कि इनको लगता है कि ये सब करने से जनता खुश होकर वोट दे देती है. इसके बाद राजनाथ सिंह ने मंच से ही लालू प्रसाद यादव को सलाह देते हुए इनलोगों को संभालने को कहा. राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनीति का मतलब केवल वोट लेना नहीं होता है.

सभा में मौजूद लोग.
सभा में मौजूद लोग.

चिराग की तारीफ कीः राजनाथ सिंह मंच से चिराग पासवान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान ने विरासत के रूप में चिराग पासवान को देकर गए हैं. चिराग पासवान साधारण नौजवान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान एनडीए की पिच का वो रन मीटर है जितने रन की एनडीए को जरूरत पड़ेगी उतने रन बनाने की क्षमता रखते हैं. इस दौरान दर्शक दीर्घा से चिराग पासवान और अरुण भारती के समर्थन में नारे लगते रहे. मंच पर चिराग पासवान, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, विधायक श्रेयसी सिंह और एनडीए प्रत्यसी अरुण भारती मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः जमुई के दिल में क्या है? देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'हमारी सरकार बनी तो पीएम और BJP के कई मंत्री जाएंगे जेल', बोलीं मीसा भारती- 'इनको चुनाव के वक्त याद आता है बिहार' - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ेंः '47 साल से हाजीपुर गिरवी..' चिराग पर बरसे शिवचंद्र राम तो बोले LJPR प्रमुख-'मेरी रगों में लहू बनकर दौड़ रहा..' दिलचस्प हुई लड़ाई - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः PM मोदी को जेल भेजने वाले बयान पर भड़कीं मीसा, बोलीं- BJP का एजेंडा सेट मत कीजिए - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.