धौलपुर : जिले के राजाखेड़ा नगर पालिका क्षेत्र के ग्राम दूल्हे राय का घेर निवासी आर्मी जवान रामकिशोर शुक्रवार को पठानकोट में शहीद हो गए. जवान के शहीद होने की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा गया. शहीद के घर पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी आई. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि जिले के राजाखेड़ा कस्बे के दूल्हे राय का घेर निवासी जवान रामकिशोर के ड्यूटी के दौरान कर रहे यात्रा में हादसा होने की वजह से शहीद होने की खबर मिली है. शहीद की पार्थिव देह शनिवार को दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच उनके पैतृक गांव पहुंचेगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
2019 में सेना में भर्ती हुए थे रामकिशोर : ग्रामीणों ने बताया कि रामकिशोर वर्तमान में जम्मू में तैनात थे. शहीद जवान 20 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव आए थे और 11 सितंबर को वापस ड्यूटी पर गए थे. साथ ही बताया कि रामकिशोर साल 2019 में आर्मी में भर्ती हुए थे. शहीद के घर में बुजुर्ग माता-पिता के साथ ही तीन बड़े भाई और दो बहनें हैं.
इसे भी पढ़ें - शहीद नखत सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, 7 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि - Barmer martyrs funeral
शहीद जवान रामकिशोर चार भाइयों में सबसे छोटे थे, जो वर्तमान में कुमाऊं रेजीमेंट में सेवाएं दे रहे थे. वहीं, शहीद की 7 दिसंबर, 2023 को उत्तर प्रदेश के जरारी निवासी दिव्या से शादी हुई थी.