ETV Bharat / bharat

झुंझुनू की 'हॉकी वाली सरपंच' नीरू यादव ने UN में दिया भाषण, CM ने दी बधाई - Neeru Yadav Speech in UN

SARPANCH NEERU YADAV, राजस्थान के झुंझुनू जिले की हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर नीरू यादव ने UN में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी नीरू यादव को बधाई दी है.

Neeru Yadav Speech in UN
हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव (ETV Bharat @BhajanlalBjp X)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 8, 2024, 10:10 PM IST

झुंझुनू. 'हॉकी वाली सरपंच' के नाम से पहचान रखने वाली नीरू यादव ने वैश्विक पटल पर संपूर्ण प्रदेश को गौरवान्वित किया है. न्यूयॉर्क में यूएन-CDP के वार्षिक सम्मेलन 'CDP मीट-2024' में सरपंच नीरू यादव शामिल हुईं. इस दौरान राजस्थानी पोशाक में नीरू यादव ने 'जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व अनुभव' विषय पर अपने विचार रखे. नीरू यादव झुंझुनू के लांबी अहीर ग्राम पंचायत की सरपंच हैं. उनकी ओर से किए गए नवाचार पहले भी काफी चर्चा में रहे हैं और उनकी पहल से कई लड़कियों ने हॉकी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

मुख्यमंत्री ने भी दी है बधाई : सीएम भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सरपंच की उपलब्धि को गौरवमयी और ऐतिहासिक क्षण बताया है. सोशल मीडिया X पर पोस्ट पर नीरू यादव को बधाई देते हुए सीएम ने लिखा कि अविस्मरणीय उपलब्धि नारी सशक्तिकरण की दिशा में उनके किए अद्वितीय प्रयासों को रेखांकित करती है. उत्कृष्ट विचार, प्रदेश की झुंझुनू की सरपंच नीरू यादव का अमेरिका में भाषण, हॉकी सरपंच समस्त नारीशक्ति के लिए प्रेरणा की मिसाल है.

पढ़ें : UN में सरपंच नीरू यादव कल देंगी भाषण, महिलाओं को सशक्त करने के नवाचारों पर साझा करेंगी विचार - Sarpanch Neeru Yadav

पढ़ें. KBC 15: बिग-बी के साथ नजर आएंगी 'हॉकी वाली सरपंच' नीरू यादव, हॉट सीट पर देंगी जवाब

उनके साथ अन्य दो जन प्रतिनिधि भी शामिल : संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सभागार में देश के पंचायती राज संस्थानों में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों ने अनुभव और विचार को साझा किए. कार्यक्रम में हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव ने भी हिस्सा लिया. नीरू के अलावा त्रिपुरा से सुप्रिया दास दत्ता और आंध्र प्रदेश से कुनुकु हेमा कुमारी ने स्थानीय शासन और कई विषयगत क्षेत्रों में सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के स्थानीयकरण को आगे बढ़ाने में अपने अनुभव और नवाचार साझा किए.

झुंझुनू. 'हॉकी वाली सरपंच' के नाम से पहचान रखने वाली नीरू यादव ने वैश्विक पटल पर संपूर्ण प्रदेश को गौरवान्वित किया है. न्यूयॉर्क में यूएन-CDP के वार्षिक सम्मेलन 'CDP मीट-2024' में सरपंच नीरू यादव शामिल हुईं. इस दौरान राजस्थानी पोशाक में नीरू यादव ने 'जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व अनुभव' विषय पर अपने विचार रखे. नीरू यादव झुंझुनू के लांबी अहीर ग्राम पंचायत की सरपंच हैं. उनकी ओर से किए गए नवाचार पहले भी काफी चर्चा में रहे हैं और उनकी पहल से कई लड़कियों ने हॉकी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

मुख्यमंत्री ने भी दी है बधाई : सीएम भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सरपंच की उपलब्धि को गौरवमयी और ऐतिहासिक क्षण बताया है. सोशल मीडिया X पर पोस्ट पर नीरू यादव को बधाई देते हुए सीएम ने लिखा कि अविस्मरणीय उपलब्धि नारी सशक्तिकरण की दिशा में उनके किए अद्वितीय प्रयासों को रेखांकित करती है. उत्कृष्ट विचार, प्रदेश की झुंझुनू की सरपंच नीरू यादव का अमेरिका में भाषण, हॉकी सरपंच समस्त नारीशक्ति के लिए प्रेरणा की मिसाल है.

पढ़ें : UN में सरपंच नीरू यादव कल देंगी भाषण, महिलाओं को सशक्त करने के नवाचारों पर साझा करेंगी विचार - Sarpanch Neeru Yadav

पढ़ें. KBC 15: बिग-बी के साथ नजर आएंगी 'हॉकी वाली सरपंच' नीरू यादव, हॉट सीट पर देंगी जवाब

उनके साथ अन्य दो जन प्रतिनिधि भी शामिल : संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सभागार में देश के पंचायती राज संस्थानों में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों ने अनुभव और विचार को साझा किए. कार्यक्रम में हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव ने भी हिस्सा लिया. नीरू के अलावा त्रिपुरा से सुप्रिया दास दत्ता और आंध्र प्रदेश से कुनुकु हेमा कुमारी ने स्थानीय शासन और कई विषयगत क्षेत्रों में सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के स्थानीयकरण को आगे बढ़ाने में अपने अनुभव और नवाचार साझा किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.