कोटा. भारतीय जनता पार्टी के कोटा शहर के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष साहिल मिर्जा को जिंदा जलाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. उन्हें इंटरनेशनल कॉल के साथ ही दो भारतीय नंबरों से फोन कर धमकाया गया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर के दौरान उन्हें फोन आया. इसकी शिकायत उन्होंने कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी से की है. साथ ही इस मामले में कार्रवाई करने और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.
मिर्जा ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 3 बजकर 48 मिनट से 3 बजकर 50 मिनट के बीच वो अपने घर लोको कॉलोनी स्थित कृष्णा नगर में थे. तभी उन्हें फोन करके एक अज्ञात शख्स ने पूछा कि क्या आप भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में काम करते हो. ऐसे में जब उन्होंने हां कहा तो उसने कहा कि हरियाणा में नासिर और जुनैद को जब जिंदा जलाया गया तो तुमने इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया. हालांकि, इस पर मिर्जा ने कहा कि यह मुद्दा कोटा से जुड़ा नहीं था. उसके बाद फोन करने वाले शख्स ने उन्हें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से इस्तीफा देने को कहा. इधर, उनके इससे इनकार करने पर उसने जिंदा जलाने की धमकी दी.
इसे भी पढ़ें - भाजपा नेता को धमकी भरे संदेश भेजने वाला युवक गिरफ्तार
वहीं, जब उन्होंने फोन कट दिया तो आरोपी ने उन्हें दूसरे नंबर से फोन किया और फिर धमकी दी. इस धमकी के बाद उन्होंने पूरे घटनाक्रम से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया. साथ ही पार्टी नेताओं के निर्देश के बाद वो कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी से मिले और उन्हें इस मामले की जानकारी दी. मिर्जा ने कहा कि वो चाहते हैं कि पुलिस इन नंबरों को ट्रेस कर धमकाने वाले शख्स को अविलंब गिरफ्तार करे और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने खुद के लिए सुरक्षा की भी मांग की.