ETV Bharat / bharat

झारखंड से तस्करी कर लाया जा रहा 5 करोड़ रुपए का डोडा पोस्त जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan AGTF - RAJASTHAN AGTF

Doda Post Seized in Ajmer, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में 5 करोड़ रुपए का अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

5 करोड़ रुपए का अवैध डोडा पोस्त जब्त
5 करोड़ रुपए का अवैध डोडा पोस्त जब्त (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 7:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने झारखंड से तस्करी कर लाए जा रहे 5 करोड़ रुपए के अवैध डोडा पोस्त चूरा पकड़ा है. प्लास्टिक के 147 कट्टों में 30 क्विंटल 263 किलो डोडा पोस्त सहित ट्रक जब्त किया गया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. एक सप्ताह में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एजीटीएफ की तीसरी बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. तीनों कार्रवाई में करीब 12 करोड़ रुपए का अफीम, डोडा पोस्त जब्त हो चुका है.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम ने अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में एक ट्रक से झारखंड के रांची से तस्करी कर लाया गया 30 क्विंटल 263 अफीम डोडा पोस्त की खेप पकड़ी है. मौके से पुलिस ने फलोदी निवासी आरोपी ट्रक ड्राइवर रामनारायण बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है.

पढ़ें. चावल की आड़ में हो रही थी 3.50 करोड़ के अवैध डोडा पोस्त की तस्करी, ऐन वक्त पर पुलिस ने की कार्रवाई - Doda Poppy Seized In Sikar

एक सप्ताह में तीन बड़ी कार्रवाई : एक सप्ताह में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले 17 मई को भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में सीमेंट के कट्टे की आड़ में मध्य प्रदेश से मारवाड़ तस्करी किया जा रहा 3.50 करोड़ रुपए कीमत का 22 क्विंटल 22 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा पकड़ा गया था. दो दिन बाद 19 मई को सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में एक ट्रक से चावल के कट्टों की आड़ में तस्करी कर लाए गए 21 क्विंटल 79 किलो डोडा पोस्त की खेप पकड़ी गई थी, जिसकी कीमत करीब 3.50 करोड़ रुपए थी.

एक सप्ताह में 12 करोड़ रुपए का डोडा पोस्त जब्त : एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि मंगलवार को इस सप्ताह में एजीटीएफ की ओर से करीब 12 करोड़ रुपए का अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त तीन ट्रक के साथ दो तस्करों को भी पकड़ा है. प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर रामनारायण बिश्नोई ने पुलिस को बताया कि नागौर के आलय थाना श्रीबालाजी निवासी सुनील विश्नोई ने यह माल मंगवाया है, जिसे वह देने जा रहा था. अवैध मादक पदार्थ और ट्रक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया. थाना पुलिस की टीम आरोपी से गहनता से अनुसंधान कर रही है.

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने झारखंड से तस्करी कर लाए जा रहे 5 करोड़ रुपए के अवैध डोडा पोस्त चूरा पकड़ा है. प्लास्टिक के 147 कट्टों में 30 क्विंटल 263 किलो डोडा पोस्त सहित ट्रक जब्त किया गया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. एक सप्ताह में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एजीटीएफ की तीसरी बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. तीनों कार्रवाई में करीब 12 करोड़ रुपए का अफीम, डोडा पोस्त जब्त हो चुका है.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम ने अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में एक ट्रक से झारखंड के रांची से तस्करी कर लाया गया 30 क्विंटल 263 अफीम डोडा पोस्त की खेप पकड़ी है. मौके से पुलिस ने फलोदी निवासी आरोपी ट्रक ड्राइवर रामनारायण बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है.

पढ़ें. चावल की आड़ में हो रही थी 3.50 करोड़ के अवैध डोडा पोस्त की तस्करी, ऐन वक्त पर पुलिस ने की कार्रवाई - Doda Poppy Seized In Sikar

एक सप्ताह में तीन बड़ी कार्रवाई : एक सप्ताह में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले 17 मई को भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में सीमेंट के कट्टे की आड़ में मध्य प्रदेश से मारवाड़ तस्करी किया जा रहा 3.50 करोड़ रुपए कीमत का 22 क्विंटल 22 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा पकड़ा गया था. दो दिन बाद 19 मई को सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में एक ट्रक से चावल के कट्टों की आड़ में तस्करी कर लाए गए 21 क्विंटल 79 किलो डोडा पोस्त की खेप पकड़ी गई थी, जिसकी कीमत करीब 3.50 करोड़ रुपए थी.

एक सप्ताह में 12 करोड़ रुपए का डोडा पोस्त जब्त : एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि मंगलवार को इस सप्ताह में एजीटीएफ की ओर से करीब 12 करोड़ रुपए का अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त तीन ट्रक के साथ दो तस्करों को भी पकड़ा है. प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर रामनारायण बिश्नोई ने पुलिस को बताया कि नागौर के आलय थाना श्रीबालाजी निवासी सुनील विश्नोई ने यह माल मंगवाया है, जिसे वह देने जा रहा था. अवैध मादक पदार्थ और ट्रक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया. थाना पुलिस की टीम आरोपी से गहनता से अनुसंधान कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.