ETV Bharat / bharat

ईडी के वकील सौरभ कुमार पांडे को मिली सुरक्षा, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर - Saurabh Kumar Pandey

ईडी के वकील सौरभ कुमार पांडे को पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. सौरभ कुमार पांडे छत्तीसगढ़ शराब घाटाला केस से जुड़े मामलों में ईडी की ओर से कोर्ट में पक्ष रख रहे हैं. राज्य के उपमाधिवक्ता को सुरक्षा दिए जाने की खबर सूत्रों के हवाले से सामने आई है.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 7, 2024, 8:17 PM IST

SAURABH KUMAR PANDEY GETS SECURITY
ईडी के वकील सौरभ कुमार पांडे (ETV Bharat)

रायपुर: ईडी के वकील सौरभ कुमार पांडे को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रवर्तन निदेशालय के वकील और राज्य के उप महाधिवक्ता को सुरक्षा प्रदान की गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सौरभ कुमार पांडे के लिए सशस्त्र पुलिस सुरक्षा की मांग को मंजूर कर लिया गया है. रायपुर में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गई है. राज्य की खुफिया विभाग ने बीते दिनों मिली एक धमकी के आधार पर पर उप महाधिवक्ता को सुरक्षा दिए जाने की सिफारिश की थी. राज्य सरकार ने उस सिफारिश को स्वीकर कर लिया है. आधिकारिक रुप से सरकार की ओर से इस बात की पुष्टि अभी नहीं की गई है.

ईडी के वकील सौरभ कुमार पांडे को मिली सुरक्षा, सूत्रों के हवाले से खबर: सौरभ कमार पांडे ईडी के वकील होेन के साथ साथ राज्य के उप महाधिवक्ता भी हैं. सौरभ कुमार पांडे लगातार विभिन्न अदालतों और हाई प्रोफाइल मामलों में सरकार का पक्ष कोर्ट में पेश करते हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में संघीय जांच एजेंसी द्वारा की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर मुकदमों को भी देख रहे हैं. खुफिया विभाग की ओर से मिली सिफारिश के बाद उनको सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है.

कई अहम मामलों की सुनवाई से जुड़े हैं सौरभ कुमार पांडे: विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) से जुड़े मामलों को भी सौरभ कुमार पांडे देख रहे हैं. राज्य सरकार ने हाल ही में सौरभ कुमार पांडे को छत्तीसगढ़ के उप महाधिवक्ता के रूप में नामित किया है.

सोर्स PTI

शराब घोटाला केस: 11 जुलाई तक ED की रिमांड पर रहेंगे त्रिलोक और पप्पू ढिल्लन - Liquor scam case
गिरफ्तारी के बाद शराब कारोबारी अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन ईडी की रिमांड पर - LIQUOR SCAM CASE
कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा पर ईडी की रेड, निलंबित IAS अनिल टुटेजा से हैं करीबी रिलेशन - ED raid on Gurcharan Singh Hora

रायपुर: ईडी के वकील सौरभ कुमार पांडे को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रवर्तन निदेशालय के वकील और राज्य के उप महाधिवक्ता को सुरक्षा प्रदान की गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सौरभ कुमार पांडे के लिए सशस्त्र पुलिस सुरक्षा की मांग को मंजूर कर लिया गया है. रायपुर में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गई है. राज्य की खुफिया विभाग ने बीते दिनों मिली एक धमकी के आधार पर पर उप महाधिवक्ता को सुरक्षा दिए जाने की सिफारिश की थी. राज्य सरकार ने उस सिफारिश को स्वीकर कर लिया है. आधिकारिक रुप से सरकार की ओर से इस बात की पुष्टि अभी नहीं की गई है.

ईडी के वकील सौरभ कुमार पांडे को मिली सुरक्षा, सूत्रों के हवाले से खबर: सौरभ कमार पांडे ईडी के वकील होेन के साथ साथ राज्य के उप महाधिवक्ता भी हैं. सौरभ कुमार पांडे लगातार विभिन्न अदालतों और हाई प्रोफाइल मामलों में सरकार का पक्ष कोर्ट में पेश करते हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में संघीय जांच एजेंसी द्वारा की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर मुकदमों को भी देख रहे हैं. खुफिया विभाग की ओर से मिली सिफारिश के बाद उनको सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है.

कई अहम मामलों की सुनवाई से जुड़े हैं सौरभ कुमार पांडे: विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) से जुड़े मामलों को भी सौरभ कुमार पांडे देख रहे हैं. राज्य सरकार ने हाल ही में सौरभ कुमार पांडे को छत्तीसगढ़ के उप महाधिवक्ता के रूप में नामित किया है.

सोर्स PTI

शराब घोटाला केस: 11 जुलाई तक ED की रिमांड पर रहेंगे त्रिलोक और पप्पू ढिल्लन - Liquor scam case
गिरफ्तारी के बाद शराब कारोबारी अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन ईडी की रिमांड पर - LIQUOR SCAM CASE
कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा पर ईडी की रेड, निलंबित IAS अनिल टुटेजा से हैं करीबी रिलेशन - ED raid on Gurcharan Singh Hora
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.