ETV Bharat / bharat

मुरेठा बांधा.. खटिया पर बैठे राहुल गांधी, किसानों से कहा- 'देश के अन्नदाताओं के साथ होना चाहिए न्याय' - राहुल गांधी

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूर्णिया पहुंच चुकी है. इस दौरान उन्होंने स्थानीय किसानों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार में उद्योगपतियों को कर्ज माफ हो सकता है लेकिन किसानों का नहीं. मैं चाहता हूं कि देश के किसानों के साथ न्याय हो.

पूर्णिया में राहुल गांधी
पूर्णिया में राहुल गांधी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 12:28 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 1:53 PM IST

पूर्णिया: बिहार के अररिया से फिर शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज पूर्णिया पहुंची. राहुल गांधी ने पूर्णिया में किसानों से बातचीत की. इसके बाद वे एक सार्वजनिक बैठक भी करेंगे. वहीं, किसानों से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जो भी राजनेता किसानों की जमीन की रक्षा करने की बात करेगा, उस पर 24 घंटे मीडिया का आक्रमण शुरू हो जाएगा. हिंदुस्तान की सरकार जमीन अधिग्रहण के कानून को तोड़ रही है.

मुरेठा बांध खटिया पर बैठे राहुल गांधी : यहां उन्होंने सीसाबाड़ी में किसान चौपाल के दौरान किसानों से बात की. यहां राहुल का जुदा अंदाज भी दिखा. सीसाबाड़ी पहुंचने पर मुरेठा बांधा, खटिया पर बैठे, थोड़ा आराम किया, किसानों ने उन्हें पानी पिलाया और किसानों को संबोधित किया. इस दौरान जयराम रमेश, कन्हैया कुमार और तमाम बड़े नेता मौजूद थे.

पूर्णिया में राहुल गांधी
पूर्णिया में राहुल गांधी

किसानों की बात करने पर हमला: राहुल गांधी ने कहा कि जो भी राजनेता किसानों की जमीन की रक्षा करने की बात करेगा, उसपर 24 घंटे मीडिया का आक्रमण शुरू हो जाएगा. यहां एसएसबी का जमीन है, कानून के मुताबिक अगर ये जमीन इस्तेमाल नहीं कि गई तो ये 5 साल के अंदर जमीन आपको मिल जानी चाहिए. यह कानून है. लेकिन हिंदुस्तान की सरकार जमीन अधिग्रहण कानून को तोड़ रही है, मैं आपके लिए संसद में यह सवाल उठा तो सकता हूं, मैं आश्वासन देता हूं, कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम आपका काम करेंगे.

''किसानों को चारों ओर से घेरा जा रहा है. आपसे जमीन ली जाती है और अडानी जैसे बड़े-बड़े उद्योगपतियों को मुफ्त में दी जाती है. प्रधानमंत्री मोदी 3 काले कानून ले आए और जो आपका था, आपकी नाक के सामने से छीनने की कोशिश की. माल्या और अडानी का कर्जा माफ हो सकता है, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हो सकता है." - राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

'माल्या-अडानी ​​​​​​​का कर्ज माफ, लेकिन, किसानों का नहीं' : कांग्रेस नेता ने कहा कि अच्छी बात है कि नरेंद्र मोदी के काले कानून के खिलाफ देश के किसान खड़े हो गए, नहीं तो आपकी जान नहीं बचती. मेरी सोच है कि देश के किसान रीढ़ की हड्डी हैं. आज देश में अरबपतियों के 14 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ हो सकते है. माल्या, और अदानी का कर्जा माफ हो सकता है लेकिन किसानों का नहीं. अगर किसान का कर्जा माफ नहीं करना तो उनका भी माफ नहीं होना चाहिए. ऐसा क्यों? किसानों के साथ न्याय होना चाहिए.

सरकार से किसानों का भरोसा उठा: राहुल गाधी ने कहा कि अगर हम किसानों की रक्षा नहीं करेंगे चाहे वो एमएसपी की बात हो, कर्जा माफी की बात हो, सही दाम दिलाने की बात हो तो, अगर देश के किसानों को ऐसा नहीं लगेगा कि सरकार हमारी रक्षा नहीं कर रही है, तो देश आगे नहीं बढ़ सकता है. सच्चाई है कि किसान के दिल में जो डर है उसे सरकार मिटा नहीं पा रही और सरकार ने अपना पूरा भरोसा खो दिया.

'हमारी सरकार आएगी तो..'- राहुल का वादा : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'मैं आपका भरोसा लौटाऊंगा. मैं खोखले शब्द नहीं बोल रहा हूं. 72 हजार करोड़ किसान का कर्जा हमने माफ किया था. जमीन अधिग्रहण बिल हम लेकर आए थे. छत्तीसगढ़, राजस्थान में जब हमारी सरकार थी किसानों को सही दाम मिलता था. हमने काम किया था, आगे भी काम करेंगे. हमारी सरकार आएगी तो कानून को लागू करेंगे.'

ये भी पढ़ें:

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की पूर्णिया में एंट्री, तेलंगाना-कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के CM भी मौजूद

बिहार में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का दूसरा दिन, पूर्णिया में सभा करेंगे राहुल गांधी, कटिहार में गुजारेंगे रात

पूर्णिया: बिहार के अररिया से फिर शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज पूर्णिया पहुंची. राहुल गांधी ने पूर्णिया में किसानों से बातचीत की. इसके बाद वे एक सार्वजनिक बैठक भी करेंगे. वहीं, किसानों से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जो भी राजनेता किसानों की जमीन की रक्षा करने की बात करेगा, उस पर 24 घंटे मीडिया का आक्रमण शुरू हो जाएगा. हिंदुस्तान की सरकार जमीन अधिग्रहण के कानून को तोड़ रही है.

मुरेठा बांध खटिया पर बैठे राहुल गांधी : यहां उन्होंने सीसाबाड़ी में किसान चौपाल के दौरान किसानों से बात की. यहां राहुल का जुदा अंदाज भी दिखा. सीसाबाड़ी पहुंचने पर मुरेठा बांधा, खटिया पर बैठे, थोड़ा आराम किया, किसानों ने उन्हें पानी पिलाया और किसानों को संबोधित किया. इस दौरान जयराम रमेश, कन्हैया कुमार और तमाम बड़े नेता मौजूद थे.

पूर्णिया में राहुल गांधी
पूर्णिया में राहुल गांधी

किसानों की बात करने पर हमला: राहुल गांधी ने कहा कि जो भी राजनेता किसानों की जमीन की रक्षा करने की बात करेगा, उसपर 24 घंटे मीडिया का आक्रमण शुरू हो जाएगा. यहां एसएसबी का जमीन है, कानून के मुताबिक अगर ये जमीन इस्तेमाल नहीं कि गई तो ये 5 साल के अंदर जमीन आपको मिल जानी चाहिए. यह कानून है. लेकिन हिंदुस्तान की सरकार जमीन अधिग्रहण कानून को तोड़ रही है, मैं आपके लिए संसद में यह सवाल उठा तो सकता हूं, मैं आश्वासन देता हूं, कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम आपका काम करेंगे.

''किसानों को चारों ओर से घेरा जा रहा है. आपसे जमीन ली जाती है और अडानी जैसे बड़े-बड़े उद्योगपतियों को मुफ्त में दी जाती है. प्रधानमंत्री मोदी 3 काले कानून ले आए और जो आपका था, आपकी नाक के सामने से छीनने की कोशिश की. माल्या और अडानी का कर्जा माफ हो सकता है, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हो सकता है." - राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

'माल्या-अडानी ​​​​​​​का कर्ज माफ, लेकिन, किसानों का नहीं' : कांग्रेस नेता ने कहा कि अच्छी बात है कि नरेंद्र मोदी के काले कानून के खिलाफ देश के किसान खड़े हो गए, नहीं तो आपकी जान नहीं बचती. मेरी सोच है कि देश के किसान रीढ़ की हड्डी हैं. आज देश में अरबपतियों के 14 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ हो सकते है. माल्या, और अदानी का कर्जा माफ हो सकता है लेकिन किसानों का नहीं. अगर किसान का कर्जा माफ नहीं करना तो उनका भी माफ नहीं होना चाहिए. ऐसा क्यों? किसानों के साथ न्याय होना चाहिए.

सरकार से किसानों का भरोसा उठा: राहुल गाधी ने कहा कि अगर हम किसानों की रक्षा नहीं करेंगे चाहे वो एमएसपी की बात हो, कर्जा माफी की बात हो, सही दाम दिलाने की बात हो तो, अगर देश के किसानों को ऐसा नहीं लगेगा कि सरकार हमारी रक्षा नहीं कर रही है, तो देश आगे नहीं बढ़ सकता है. सच्चाई है कि किसान के दिल में जो डर है उसे सरकार मिटा नहीं पा रही और सरकार ने अपना पूरा भरोसा खो दिया.

'हमारी सरकार आएगी तो..'- राहुल का वादा : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'मैं आपका भरोसा लौटाऊंगा. मैं खोखले शब्द नहीं बोल रहा हूं. 72 हजार करोड़ किसान का कर्जा हमने माफ किया था. जमीन अधिग्रहण बिल हम लेकर आए थे. छत्तीसगढ़, राजस्थान में जब हमारी सरकार थी किसानों को सही दाम मिलता था. हमने काम किया था, आगे भी काम करेंगे. हमारी सरकार आएगी तो कानून को लागू करेंगे.'

ये भी पढ़ें:

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की पूर्णिया में एंट्री, तेलंगाना-कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के CM भी मौजूद

बिहार में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का दूसरा दिन, पूर्णिया में सभा करेंगे राहुल गांधी, कटिहार में गुजारेंगे रात

Last Updated : Jan 30, 2024, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.