जमशेदपुरः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार में जमशेदपुर पहुंचे राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने जमशेदपुर पश्चिम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से डॉ. अजय कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया.
राहुल गांधी ने एक बार फिर से कहा कि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है. इसके अलावा राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने अपना भाषण रोककर एक सरदार जी से सवाल करना शुरू कर दिया. फिर उन्होंने उनसे पूछा कि आपकी शर्ट कितने की है. राहुल गांधी ने बताया कि अगर 500 रुपए की शर्ट पर आम आदमी जितना जीएसटी भरता है, उतना ही जीएसटी एक अरबपति भी भरता है, ये गलत है. ये गलत जीसएटी का नतीजा है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों का कर्ज माफ नहीं किया बल्कि पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया.
राहुल गांधी ने समझाया इकोनॉमिक्स
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने अडानी और अंबानी जैसे 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ किए. उन्होंने कहा कि मोदी जी अमीरों के कर्ज माफ करते हैं और गरीबों पर ध्यान नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अमीरों के पैसे माफ कर देती है और फिर ये लोग विदेशों में जाकर पैसे खर्च करते हैं. इससे देश का पैसा बाहर चला जाता है. अगर उनकी सरकार आई तो जितना पैसा अरबपतियों को देते हैं उतने पैसे वे गरीबों को देंगे. उन्होंने कहा कि गरीबों के अकाउंट में पैसे आने से वे देश में पैसे खर्च करेंगे और देश की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.
हर महिला को 2500 रुपए, कॉलेज और रोजगार
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हर महिला को 2500 रुपए देगी हर महीने खटाखट देगी. इसके अलावा सात किलो राशन हर महीने, 450 रुपए का गैस सिलेंडर, गरीबों के धान के लिए 3500 रुपए और 15 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा भी लोगों को दिया जाएगा. राहुल गांधी ने वादा किया कि जीतने के बाद उनकी सरकार हर ब्लॉक में एक डिग्री कॉलेज और हर डिस्ट्रिक्ट में एक प्रोफेशनल कॉलेज बनाया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार आई तो 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
पोटका में गरजे केंद्रीय गृहमंत्री, अमित शाह ने कांग्रेस और झामुमो पर किया प्रहार