जोधपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को जिले के फालोदी में पार्टी प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के किसानों को भी टैक्स देना पड़ रहा है. नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वो भ्रष्टाचार का इलाज करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसी स्कीम बनाई, जिसे आज हम इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम से जानते हैं. इस स्कीम के जरिए भाजपा ने पैसे लिए. इसके तहत पैसे लेने के भी दो तरीके अपनाए गए. ठेकेदार को ठेका मिलने के बाद वो हजारों करोड़ रुपए भाजपा को देता है. इसके अलावा किसी के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई की जाती है तो उस कंपनी से पैसा मिलता है. यह इंटरनेशनल लेवल का एक्सटॉर्शन है. देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए किया है. उन्होंने कहा कि मोदी ने भ्रष्टाचार की मोनोपोली चला रखी है.
आगे उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातों का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हर गरीब महिला के खाते में सालाना एक लाख रुपए जमा कराए जाएंगे. साथ ही युवाओं को अप्रेंटिस का लाभ, अग्निपथ योजना को खत्म करने के अलावा किसानों के हित में फैसले लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर हम कानूनी एमएसपी बनाएंगे. जिस तरह नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों के 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया, ठीक वैसे ही हम हिंदुस्तान के किसानों का कर्ज माफ करेंगे. देश के शिक्षित युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे. ग्रेजुएट, डिप्लोमा होल्डर को निजी कंपनियों, पब्लिक सेक्टर, सरकारों में एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप दी जाएगी. साथ ही उन्हें एक साल के लिए 1 लाख रुपए भी दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें - अनूपगढ़ में बोले राहुल गांधी, मोदी ने अपने उद्योगपति मित्रों के 16 लाख करोड़ का कर्ज किया माफ - Lok Sabha Elections 2024
खत्म करेंगे ठेका प्रथा : राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम सबसे पहले ठेके की व्यवस्था को खत्म करेंगे. सभी को स्थायी और पेंशन के सम्मान के साथ काम देंगे. पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री ने ढेर सारे वादे किए. खूब सपने दिखाए, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ. उन्होंने 15 लाख रुपए देने की बात कही थी, लेकिन वो भी नहीं दिए.
इसे भी पढ़ें - 'देश में लोकतंत्र और आने वाली नस्लों को बचाने का चुनाव' : राहुल गांधी की रैली में बोले गहलोत - Lok Sabha Election 2024
सब कुछ एक व्यक्ति को दे दिया : राहुल गांधी ने कहा कि देश के कोने-कोने में चले जाओ, एक ही नाम दिखाई देगा. एयरपोर्ट अडानी, बिजली अडानी, सारा का सारा फायदा एक व्यक्ति को दिया जा रहा है. इसको लेकर मैंने संसद में सवाल पूछा था. उस एक सवाल की वजह से मेरी सदस्यता चली गई. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने मुझे फिर से एमपी बनाया. मैंने सिर्फ नरेंद्र मोदी जी से पूछा था कि हर इंडस्ट्री में अडानी जी ही क्यों दिखते हैं. मैंने पूछा था कि आपका इनके साथ क्या रिश्ता है. इतने में ही मेरा घर तक ले लिया गया. खैर, इन्हें लगा कि इतना कुछ होने से मैं खामोश हो जाऊंगा, लेकिन मैं देश की जनता के लिए लड़ रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा.