बाराबंकीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बाराबंकी में होने वाली रैली अचानक रद्द हो गई. पांचवें चरण के चुनाव के अंतिम दिन बाराबंकी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में कोठी हैदरगढ़ क्षेत्र में आयोजित रैली में राहुल गांधी को शामिल होना था. लेकिन ऐन वक्त पर राहुल गांधी शामिल नहीं हुए, बल्कि उनका संदेश लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे. भूपेश बघेल ने राहुल गांधी का संदेश पढ़कर जनता को सुनाया. भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के बाराबंकी न आने के पीछे जिला प्रशासन और सरकार को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, बाराबंकी प्रशासन ने परमिशन नहीं देने के आरोप को झूठा बताया है.
औसानेश्वर मंदिर मोड़ के पास मदारपुर तिराहा पर जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि उत्तरप्रदेश में राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों मिलकर जो रैलियां कर रहे हैं, उससे शहंशाह घबरा गया है. रैली करने की परमिशन नहीं दे रहे हैं. डरने लगे हैं और यह डर अच्छा भी है, जनता से मतदाता से डरना भी चाहिए. उत्तर प्रदेश और बाराबंकी की जनता सब जानती है. सरकार के इन हथकंडों से राहुल गांधी को भाजपा रोक नहीं पाएगी. आने वाले लोकसभा चुनाव के परिणामों में इंडी गठबंध सरकार बनाने जा रही है.
79 सीट पर इंडी गठबंधन जीत रहा है, केवल क्योटो में लड़ाई
भूपेश बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 79 सीटों पर भाजपा चुनाव बुरी तरह हार रही है. से 79 सीटों पर इंडी गठबंधन का कब्जा रहेगा, सिर्फ क्योटो (वाराणसी) सीट पर भाजपा से टक्कर होगी. सपा नेता अरविंद सिंह गोप ने भी कहा कि 4 जून को इंडी गठबंधन गाजे-बाजे के साथ भाजपा सरकार की विदाई करेगी.
भूपेश बघेल का दावा निकला झूठा
हालांकि 17 मई को ही कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत करा दिया था कि राहुल गांधी जनसभा में नहीं आएंगे. राहुल गांधी की जगह भूपेश बघेल जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, जिला प्रशासन और चुनाव अधिकारियों ने भूपेश बघेल के रैली की परमिशन न देने का बयान पर स्पष्टीकरण जारी किया है और आरोप को बेबुनियाद बताया है.
परमिशन 3 दिन पहले ही दे दी गई थीः एसडीएम हैदरगढ़
एसडीएम हैदरगढ़ अनुराग सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के हेलीपैड की परमिशन 3 दिन पहले जारी हो गई थी. सभा स्थल की भी परमिशन जारी थी. लैंडिंग में कोई दिक्कत न आये, इसलिए पेड़ों की डाल भी छंट दी गई थी. परमिशन जिलाधिकारी कार्यालय से जारी है और वैलिड परमिशन है. सेम चॉपर से भूपेश बघेल, सेम प्लेस पर लैंड किये हैं. एडमिनिस्ट्रेशन ने न कोई नोटिस दिया था और न ही कोई परमिशन रद्द की थी, यह सरासर गलत है. एसडीएम ने कहा कि जनसभा स्थल पर पर्याप्त फोर्स और एंबुलेंस मौजूद थी. पूरा प्रोटोकॉल फॉलो किया गया था. लेकिन राहुल गांधी नहीं आये. अब ऐसे में उन्हें पब्लिक से कुछ तो बताना था लिहाजा झूठ बोल रहे हैं.