ETV Bharat / bharat

आज ट्रेनों से दिल्ली पहुंच सकते हैं प्रदर्शनकारी किसान, पंजाब में किया 'रेल रोको आंदोलन' का आह्वान

Protesting farmers can reach Delhi: दिल्ली में रविवार को प्रदर्शनकारी किसान ट्रेनों के माध्यम से पहुंच सकते हैं, जिसके मद्देनजर रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा 'टाइट' कर दी गई है. वहीं पंजाब में भी रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया गया है.

Protesting farmers can reach Delhi
Protesting farmers can reach Delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 10, 2024, 7:02 AM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान, मिनिमम सपोर्ट प्राइस (एसपी) समेत अन्य मांगों को लेकर रविवार को दिल्ली कूच करेंगे. किसान संगठनों ने पंजाब में रविवार को रेल रोको आंदोलन का भी आह्वान किया है. वहीं पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली है कि किसान ट्रेनों से दिल्ली पहुंच सकते हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही अधिकारी भी अलर्ट हैं.

दरअसल किसान पंजाब से दिल्ली आने के लिए करीब एक माह से प्रयास कर रहे हैं. इन किसानों को हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोका गया था, जिससे वे दिल्ली नहीं आ पाए थे. इसके बाद उन्होंने फरवरी में भी दिल्ली आने की योजना बनाई, लेकिन तब भी वे राजधानी में प्रवेश नहीं कर सके थे. इसके बाद किसानों ने 10 मार्च को दिल्ली आने की घोषणा की थी. इसलिए रविवार को बड़ी संख्या में किसान दिल्ली आने का प्रयास कर सकते हैं, जिसके कारण दिल्ली के बॉर्डरों सहित रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, किसान अलग-अलग गुटों में ट्रेनों में सवार होकर नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर पहुंच सकते हैं. यदि किसान दिल्ली नहीं आते हैं, तो वह पंजाब के कुछ हिस्सों में ट्रेन रोक सकते हैं, जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो सकता है. इसके चलते यात्रियों को समस्या हो सकती है. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के साथ, अन्य फोर्स के जवानों को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- किसान बोले- एमएसपी की राह में विश्व व्यापार संगठन है बाधा तो भारत इससे बाहर निकल जाए

साथ ही रेलवे स्टेशनों पर पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश व तमिलनाडु से आने वाली ट्रेनों पर भी नजर रखी जाएगी. यदि कोई समूह रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए दिखाई देता है तो पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास करेगी. बता दें कि दिल्ली में पुलिस ने धारा 144 लगाई गई है. ऐसे में एक जगह पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने या प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध है. ऐसा करने वालों को पुलिस धारा 144 के उल्लंघन के तहत गिरफ्तार कर सकती है.

यह भी पढ़ें- किसानों के साथ ‘दुश्मनों जैसा व्यवहार’ कर रही है सरकार : खड़गे

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान, मिनिमम सपोर्ट प्राइस (एसपी) समेत अन्य मांगों को लेकर रविवार को दिल्ली कूच करेंगे. किसान संगठनों ने पंजाब में रविवार को रेल रोको आंदोलन का भी आह्वान किया है. वहीं पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली है कि किसान ट्रेनों से दिल्ली पहुंच सकते हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही अधिकारी भी अलर्ट हैं.

दरअसल किसान पंजाब से दिल्ली आने के लिए करीब एक माह से प्रयास कर रहे हैं. इन किसानों को हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोका गया था, जिससे वे दिल्ली नहीं आ पाए थे. इसके बाद उन्होंने फरवरी में भी दिल्ली आने की योजना बनाई, लेकिन तब भी वे राजधानी में प्रवेश नहीं कर सके थे. इसके बाद किसानों ने 10 मार्च को दिल्ली आने की घोषणा की थी. इसलिए रविवार को बड़ी संख्या में किसान दिल्ली आने का प्रयास कर सकते हैं, जिसके कारण दिल्ली के बॉर्डरों सहित रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, किसान अलग-अलग गुटों में ट्रेनों में सवार होकर नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर पहुंच सकते हैं. यदि किसान दिल्ली नहीं आते हैं, तो वह पंजाब के कुछ हिस्सों में ट्रेन रोक सकते हैं, जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो सकता है. इसके चलते यात्रियों को समस्या हो सकती है. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के साथ, अन्य फोर्स के जवानों को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- किसान बोले- एमएसपी की राह में विश्व व्यापार संगठन है बाधा तो भारत इससे बाहर निकल जाए

साथ ही रेलवे स्टेशनों पर पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश व तमिलनाडु से आने वाली ट्रेनों पर भी नजर रखी जाएगी. यदि कोई समूह रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए दिखाई देता है तो पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास करेगी. बता दें कि दिल्ली में पुलिस ने धारा 144 लगाई गई है. ऐसे में एक जगह पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने या प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध है. ऐसा करने वालों को पुलिस धारा 144 के उल्लंघन के तहत गिरफ्तार कर सकती है.

यह भी पढ़ें- किसानों के साथ ‘दुश्मनों जैसा व्यवहार’ कर रही है सरकार : खड़गे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.