ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर हजारीबाग तैयार, देंगे कई सौगात, नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह - Prime Minister Narendra Modi

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

PM Modi hazaribag visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. उनका कार्यक्रम हजारीबाग में हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

PRIME MINISTER NARENDRA MODI
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

हजारीबागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारीबाग आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकी है. 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री का हजारीबाग में प्रस्तावित कार्यक्रम है. इस दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में जनजातीय कार्य मंत्रालय के कार्यक्रम का आयोजन होगा. वहीं गांधी मैदान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली का समापन भी प्रधानमंत्री करेंगे.

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सभी तैयारियों को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ कई चरणों में बैठक आयोजित की गई. शहर की साफ सफाई से लेकर सुरक्षा, यातायात, बिजली, आयोजन स्थल पर आगंतुकों के बैठने, पार्किंग की व्यवस्था आदि को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है.

संवाददाता गौरव की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

मुख्य आयोजन स्थल विनोबा भावे विश्वविद्यालय में एसपीजी के उच्च अधिकारियों के साथ संबंधित सभी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई तथा स्थल का निरीक्षण किया गया. 2 अक्टूबर के दिन सुरक्षा के मद्देनजर विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से लेकर प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यक्रम गांधी मैदान मटवारी तक सड़क मार्ग पर दोनों किनारे बैरिकेटिंग की जा रही है. शहर में प्रवेश करने वाले सड़क मार्ग को परिवर्तित किया जा रहा है. बोकारो रेंज के आई जी एस माइकल राज पूरे कार्यक्रम पर अपनी पैनी नजर पिछले एक सप्ताह से बने हुए हैं. दो दिनों से वे हजारीबाग में कैंप भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आने की तैयारी पूरी की जा चुकी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

Preparations complete for arrival of Prime Minister Narendra Modi in Hazaribag
कार्यक्रम स्थल की जांच करते अधिकारी (ईटीवी भारत)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी काफी उत्साहित हैं. विनोबा भावे विश्वविद्यालय समेत अन्य दोनों स्थल हेलीपैड और गांधी मैदान में राजनेता तैयारी का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह, आदित्य साहू समेत कई कार्यकर्ता दिनभर कार्यक्रम स्थल का मुआयना करते हुए नजर आए.

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह हजारीबाग के लिए बेहद गर्व की बात है. देश में प्रधानमंत्री का यह सबसे बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. जहां एक ओर देश को पीएम सौगात देंगे तो दूसरी ओर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और परिवर्तन यात्रा का समापन होगा. वहीं राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह ने कहा कि हजारीबाग के लिए यह बेहद सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री चौथी बार हजारीबाग पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह देश को कई बड़ी सौगात भी देंगे.

Preparations complete for arrival of Prime Minister Narendra Modi in Hazaribag
कार्यक्रम स्थल का मुआयना करते सांसद (ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ेंः

पीएम मोदी झारखंड विजिटः पुलिस अलर्ट, रांची में रेड जोन और नो फ्लाइंग जोन घोषित - SECURITY ON PM MODI VISIT

पीएम मोदी का झारखंड दौरा: हजारीबाग की धरती से देंगे कई योजनाओं की सौगात, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम - PM Modi Visit to Hazaribag

पीएम के दौरे पर सियासत! जेएमएम के सवाल पर भाजपा ने किया पलटवार - PM Modi visit

हजारीबागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारीबाग आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकी है. 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री का हजारीबाग में प्रस्तावित कार्यक्रम है. इस दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में जनजातीय कार्य मंत्रालय के कार्यक्रम का आयोजन होगा. वहीं गांधी मैदान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली का समापन भी प्रधानमंत्री करेंगे.

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सभी तैयारियों को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ कई चरणों में बैठक आयोजित की गई. शहर की साफ सफाई से लेकर सुरक्षा, यातायात, बिजली, आयोजन स्थल पर आगंतुकों के बैठने, पार्किंग की व्यवस्था आदि को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है.

संवाददाता गौरव की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

मुख्य आयोजन स्थल विनोबा भावे विश्वविद्यालय में एसपीजी के उच्च अधिकारियों के साथ संबंधित सभी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई तथा स्थल का निरीक्षण किया गया. 2 अक्टूबर के दिन सुरक्षा के मद्देनजर विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से लेकर प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यक्रम गांधी मैदान मटवारी तक सड़क मार्ग पर दोनों किनारे बैरिकेटिंग की जा रही है. शहर में प्रवेश करने वाले सड़क मार्ग को परिवर्तित किया जा रहा है. बोकारो रेंज के आई जी एस माइकल राज पूरे कार्यक्रम पर अपनी पैनी नजर पिछले एक सप्ताह से बने हुए हैं. दो दिनों से वे हजारीबाग में कैंप भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आने की तैयारी पूरी की जा चुकी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

Preparations complete for arrival of Prime Minister Narendra Modi in Hazaribag
कार्यक्रम स्थल की जांच करते अधिकारी (ईटीवी भारत)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी काफी उत्साहित हैं. विनोबा भावे विश्वविद्यालय समेत अन्य दोनों स्थल हेलीपैड और गांधी मैदान में राजनेता तैयारी का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह, आदित्य साहू समेत कई कार्यकर्ता दिनभर कार्यक्रम स्थल का मुआयना करते हुए नजर आए.

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह हजारीबाग के लिए बेहद गर्व की बात है. देश में प्रधानमंत्री का यह सबसे बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. जहां एक ओर देश को पीएम सौगात देंगे तो दूसरी ओर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और परिवर्तन यात्रा का समापन होगा. वहीं राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह ने कहा कि हजारीबाग के लिए यह बेहद सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री चौथी बार हजारीबाग पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह देश को कई बड़ी सौगात भी देंगे.

Preparations complete for arrival of Prime Minister Narendra Modi in Hazaribag
कार्यक्रम स्थल का मुआयना करते सांसद (ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ेंः

पीएम मोदी झारखंड विजिटः पुलिस अलर्ट, रांची में रेड जोन और नो फ्लाइंग जोन घोषित - SECURITY ON PM MODI VISIT

पीएम मोदी का झारखंड दौरा: हजारीबाग की धरती से देंगे कई योजनाओं की सौगात, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम - PM Modi Visit to Hazaribag

पीएम के दौरे पर सियासत! जेएमएम के सवाल पर भाजपा ने किया पलटवार - PM Modi visit

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.