ETV Bharat / bharat

'जब CAA आया था, हमने अपनी गर्दन फंसायी थी', लालू-नीतीश के साथ ही BJP पर प्रशांत किशोर का बड़ा हमला - Prashant Kishor on CAA

Prashant Kishor on CAA: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने सीएए को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लालू नीतीश को मुझसे ज्यादा कोई नहीं जानता है. CAA और NRC आया था और लोगों पर तलवार लटकी थी तो लालू यादव गए थे कि तेजस्वी यादव गए थे कि नीतीश कुमार गए थे? कोई नहीं गया था. हम गए थे अपना कंधा लगाने अपनी गर्दन फंसाई थी.

जब CAA आया था, हमने अपनी गर्दन फंसायी थी, लालू-नीतीश के साथ ही BJP पर प्रशांत किशोर का बड़ा हमला
जब CAA आया था, हमने अपनी गर्दन फंसायी थी, लालू-नीतीश के साथ ही BJP पर प्रशांत किशोर का बड़ा हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 3:41 PM IST

पटना: देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया गया है और इस पर सियासत शुरू हो गई है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बंगाल में हमने लड़ाई लड़ी थी. तब नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने कुछ भी नहीं किया था.

CAA पर क्या बोले प्रशांत किशोर : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर लोगों को राजनीति की थोड़ी-बहुत समझ है, तो मैं आपको एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि ये बिहार में गठबंधन बनाकर फिर से जनता को ठगने का उपाय कर रहे हैं.

"2015 में बिहार के लोगों ने इनको (नीतीश कुमार) वोट किया था. 2017 में ये आदमी लोगों को ठग करके भाग गया. आप बिहार के लोग फिर वोट कीजिएगा, फिर ये आदमी आपको ठग कर भागेगा, लिखकर रख लीजिए."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

'हमने अपनी गर्दन फंसायी': प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं उनके साथ रहा हूं. मुझे उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता है. जब CAA और NRC आया था और लोगों पर तलवार लटकी थी तो किसने अपना गर्दन बंगाल में जाकर फंसाया? कौन वीर बिहार का बंगाल में लड़ने गया था? लालू यादव गए थे कि तेजस्वी यादव गए थे कि नीतीश कुमार गए थे? कोई नहीं गया था. हम गए थे अपना कंधा लगाने अपनी गर्दन फंसाई थी.

'हमने भाजपा को हराया'- PK: पीके ने आगे कहा कि आज भाजपा बंगाल में जीत गई होती तो आप लोग अभी लाइन में खड़े होकर फॉर्म भर रहे होते. हमने भाजपा को हराया है. अगर बैलून में हवा हमने भरा है तो निकालेंगे भी हम ही आप लिखकर रख लीजिए. पूरी ताकत भाजपा ने बंगाल में लगा दी फिर भी उन्हें नहीं जीतने दिए. आप मुझ पर तीन साल भरोसा कीजिए स्थिति बदल कर रख दूंगा.

इसे भी पढ़ें-

'हेडलाइन बदलने के लिए BJP ने पिटारे से लाया कानून', RJD ने लगाया CAA से राजनीतिक फायदा लेने का आरोप

ये भी पढ़ें: 'मुसलमानों के लिए भारत से बेहतर देश नहीं', अल्पसंख्यक को मनाने के लिए अररिया पहुंचे शहनवाज हुसैन

पटना: देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया गया है और इस पर सियासत शुरू हो गई है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बंगाल में हमने लड़ाई लड़ी थी. तब नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने कुछ भी नहीं किया था.

CAA पर क्या बोले प्रशांत किशोर : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर लोगों को राजनीति की थोड़ी-बहुत समझ है, तो मैं आपको एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि ये बिहार में गठबंधन बनाकर फिर से जनता को ठगने का उपाय कर रहे हैं.

"2015 में बिहार के लोगों ने इनको (नीतीश कुमार) वोट किया था. 2017 में ये आदमी लोगों को ठग करके भाग गया. आप बिहार के लोग फिर वोट कीजिएगा, फिर ये आदमी आपको ठग कर भागेगा, लिखकर रख लीजिए."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

'हमने अपनी गर्दन फंसायी': प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं उनके साथ रहा हूं. मुझे उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता है. जब CAA और NRC आया था और लोगों पर तलवार लटकी थी तो किसने अपना गर्दन बंगाल में जाकर फंसाया? कौन वीर बिहार का बंगाल में लड़ने गया था? लालू यादव गए थे कि तेजस्वी यादव गए थे कि नीतीश कुमार गए थे? कोई नहीं गया था. हम गए थे अपना कंधा लगाने अपनी गर्दन फंसाई थी.

'हमने भाजपा को हराया'- PK: पीके ने आगे कहा कि आज भाजपा बंगाल में जीत गई होती तो आप लोग अभी लाइन में खड़े होकर फॉर्म भर रहे होते. हमने भाजपा को हराया है. अगर बैलून में हवा हमने भरा है तो निकालेंगे भी हम ही आप लिखकर रख लीजिए. पूरी ताकत भाजपा ने बंगाल में लगा दी फिर भी उन्हें नहीं जीतने दिए. आप मुझ पर तीन साल भरोसा कीजिए स्थिति बदल कर रख दूंगा.

इसे भी पढ़ें-

'हेडलाइन बदलने के लिए BJP ने पिटारे से लाया कानून', RJD ने लगाया CAA से राजनीतिक फायदा लेने का आरोप

ये भी पढ़ें: 'मुसलमानों के लिए भारत से बेहतर देश नहीं', अल्पसंख्यक को मनाने के लिए अररिया पहुंचे शहनवाज हुसैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.