बेंगलुरु: यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना का बुधवार को शहर के बॉरिंग अस्पताल में पौरुष परीक्षण और नियमित जांच कराया गया. कोर्ट से अनुमति प्राप्त कर एसआईटी के अधिकारियों ने बुधवार को सुबह 11 बजे उसे बॉरिंग अस्पताल ले गए. बॉरिंग अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने प्रज्वल की मेडिकल जांच की.
यह जांच शुक्राणु और रक्त के नमूने एकत्र करने तथा यौन क्रिया करने की क्षमता सुनिश्चित करने के लिए की जाती है. जांच के बाद शाम को उसे सीआईडी कार्यालय ले जाया गया और एसआईटी ने उससे पूछताछ की. कुछ सूत्रों से पता चला है कि एक सप्ताह में एसआईटी को पोटेंसी टेस्ट रिपोर्ट सौंप दिया जाएगा.
दो दिन पहले एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना को पोटेंसी टेस्ट के लिए बॉवरिंग अस्पताल ले गई थी. तब डॉक्टर ने कुछ मेडिकल टेस्ट के लिए कानूनी जटिलताओं की जानकारी दी थी. इसके चलते एसआईटी ने कल कोर्ट से अनुमति लेकर उसे फिर से अस्पताल ले गई. कोर्ट की मंजूरी के बाद बॉरिंग अस्पताल के प्रमुख ने प्रज्वल रेवन्ना की मेडिकल जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम गठित की. कोर्ट ने 6 जून तक एसआईटी को उसकी हिरासत दी. हिरासत खत्म होने पर एसआईटी उसे आज फिर कोर्ट में पेश करेगी.
बता दें कि यौन शोषण मामले में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी भाग गया था. वह 31 मई को भारत आया. यहां पहुंचते ही इस मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे अदालत में पेश किया गया जहां से 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर उससे पूछताछ के लिए लिया गया. रेवन्ना लोकसभा चुनाव लड़ा था वह लेकिन हार गया है.