पीलीभीतः पीलीभीत में आज नरेंद्र मोदी बतौर पीएम पहली बार चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. मेरठ और सहारनपुर के बाद पश्चिमी यूपी में यह उनकी तीसरी जनसभा है. वह करीब 45 मिनट तक सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, इस सीट से टिकट कटने के बाद वरुण गांधी पर भी सबकी निगाहें रहेंगी.
पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 11:00 बजे सभा स्थल ड्रमंड इंटर कॉलेज पहुंचेंगे. सभास्थल पर पीएम मोदी का 11:00 बजे से 11:45 बजे तक संबोधन होगा. इसके बाद 11:50 बजे सभा स्थल से हेलीपैड के लिए रवाना हो जाएंगे. दोपहर करीब 12 बजे वह बरेली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे.
बता दें कि 2019 के चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी पीलीभीत नहीं आ सके थे. इस कारण यह पीएम के रुप में उनकी पीलीभीत में पहली जनसभा है. दूसरी सबसे खास बात पीएम मोदी की पश्चिमी यूपी में मेरठ और सहारनपुर के बाद यह तीसरी जनसभा है. इस वजह से भी यह सभा महत्वपूर्ण हो जाती है.
35 साल बाद न तो मेनका और न वरुण इस सीट से लड़ेंगे
मेनका गांधी ने 1989 में पहली बार जनता दल के टिकट पर पीलीभीत लोकसभा सीट जीती. उसके बाद 1996 से 2014 के बीच पांच बार इसी सीट से वह जीतीं. 2009 में वरुण गांधी ने चुनाव लड़ा और जीते. 2014 में वह वापस पीलीभीत लोकसभा पर आईं और चुनाव लड़कर जीत हासिल की और छठी बार सांसद बनीं. 2019 में वरुण गांधी इस सीट से लड़े और जीते वहीं मेनका गांधी ने सुलतानपुर सीट से विजय हासिल की.
टिकट कटने के बाद वरुण गांधी पर सभी की निगाहें
बीजेपी के टिकट में 2019 में इस सीट से जीत दर्ज करने वाले वरुण गांधी पर सभी की निगाहें हैं. बीजेपी हाईकमान ने इस सीट पर योगी सरकार के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को इस सीट पर टिकट थमाया है. वरुण का टिकट कटने की वजह सरकारी कार्यक्रमों से दूरी और किसान आंदोलन के दौरान किसानों के समर्थन में बयानबाजी को बताया जा रहा है. पीएम मोदी की रैली के दौरान सभी की निगाहें वरुण गांधी पर रहेंगी. वह सभा में शामिल होंगे या नहीं इसे लेकर चर्चा हो रही है.
पेट्रोल पंपों पर एसपीजी तैनात
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उनके रूट में आने वाले तीन पेट्रोल पंपों पर एसपीजी तैनात है. यहां पेट्रोल और डीजल के स्टॉक को शून्य करने के आदेश दिए गए थे. वहीं, पीएम की जनसभा स्थल के करीब पांच किमी. दायरे के स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे.
सीएम योगी एक घंटा पहले आएंगे
पीएम के तय कार्यक्रम से करीब एक घंटा पहले सीएम योगी सभास्थल पर पहुंच जाएंगे. उनके साथ भाजपा के कई नेता भी मंच पर मौजूद होंगे. पीएम के दौरे के मद्देनजर पुलिस का सख्त पहरा है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात हैं. पीएम की सुरक्षा में पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल भी बड़ी संख्या में तैनात हैं. वहीं एसपीजी के जवान भी नजर बनाए हुए हैं.
सीएम योगी आज हापुड़ में करेंगे जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज हापुड़ आगमन होगा. थाना सिंभावली क्षेत्र के चौधरी कंवर सिंह तंवर फार्म हाउस सिखेड़ा में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद के गढ़ अमरोहा लोकसभा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनावी रण में 91 प्रत्याशी, 3 उम्मीदवारों ने नाम लिए वापस