जमुई : बिहार के जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर जमकर हमला किया. उन्होंने निशाना साधते मंच से कहा कि आज सभी भ्रष्टाचारी एकजुट होकर साथ खड़े हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर करारा प्रहार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते जमीन लेकर रेलवे में युवाओं को नौकरी दी. ऐसे लोग भला क्या युवाओं का भला करेंगे?
'सभी भ्रष्टाचारी एक हो गए, बोल रहे हैं- मोदी आया' : जमुई की धरती से पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को खूब सुनाया. उन्होंने कहा कि आज अगर घमंडिया गठबंधन की सरकार होती तो आपके अकाउंट में सीधा पैसा नहीं आता. ये लोग (आरजेडी-कांग्रेस) आपके पैसे को लूट लेते. आज सभी भ्रष्टाचारी मिल गए है, एक हो गए है. सब बोल रहे है, देखो मोदी आया है. ये लोग मोदी के खिलाफ अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
आज सारे भ्रष्टाचारी एक ओर : देश के आज सभी भ्रष्टाचारी नेता जो एक दूसरे से लड़ा करते थे, आज एकजुट होकर एक ही मंच पर हैं. ये वही हैं जो एक दूसरे पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगाते थे. आपस में ही जेल भेजने का आरोप भी लगाया करते थे. आज वही एक साथ हैं और कहते हैं कि 'मोदी आया..'. मेरा एक ही लक्ष्य है कि जिसने भी देश को लूटा है उन्हें उसे लौटाना होगा. मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ और वो कहते हैं कि भ्रष्टाचारी बचाओ. ये कौन लोग हैं जो भ्रष्टाचार के खिलाफ होने वाली लड़ाई का विरोध कर रहे हैं.
'ये लोग बिहार में लालटेन की लौ जलाना चाहते हैं' : प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में जब आरजेडी की सरकार थी तो लोग इसे जंगलराज की सरकार कहते थे. उस दौर में बेटियों को सड़क से उठा लिया जाता था. हमारी सरकार एलईडी बल्ब और सोलर पॉवर की बात करती है, और घमंडिया गठबंधन के लोग बिहार में लाटलेट की लौ जलाना चाहते हैं. हम लोग बिहार में उद्योग लगा रहे हैं, जबकि आरजेडी के लोग बिहार में अपहरण उद्योग लगा रहे हैं. इन दलों ने बिहार को 6 पीढ़ियों तक बिहार को गड्ढे में धकेलने का काम किया है.
'लैंड फॉर जॉब स्कैम वाले युवाओं का क्या भला करेंगे' : जो नौकरी के बदले जमीन देने का काम करता हो वो युवाओं की नौकरी के लिए क्या सोंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश का नाम लेकर कहा कि रेल मंत्री तो नीतीश जी भी थे लेकिन आज तक उनके दामन पर दाग नहीं लगा. ये हमारी गारंटी है कि जो आपका सपना है वही मेरा संकल्प होगा. केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. यही कारण है कि हमारी केंद्र सरकार ने बिहार में 37 लाख पक्के घर दिए. 9 करोड़ बिहार के लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. ये मोदी की गारंटी है कि अगले 5 साल तक मिलेगा.
विकास की ओर बढ़ता बिहार : जब नीयत सही तो नतीजे भी सही मिलेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि इंसानों की देखभाल तो कर ही रहे हैं बिहार के पशुधन को बचाने के लिए भी काम कर रहे हैं. बिहार के करीब 2 करोड़ पशुओंं को खुर-पका, मुंह-पका के लिए टीकाकरण अभियान चलाया है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले जो पैसा बीच में लूट लिया जाता था. वो अब आपके खाते में सीधा भेजा जा रहा है. बिहार के 85 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच हैं.
ये भी पढ़ें-
- बिहार में PM मोदी की पहली चुनावी रैली, NDA कैंडिडेट के समर्थन में जमुई में जनसभा - Lok Sabha Election 2024
- 'पहले चरण की 4 सीटों पर NDA के परिवारवादी उम्मीदवार', PM मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी का तंज - Lok Sabha Election 2024
- 8 साल से क्षतिग्रस्त है नरियाना और मांगोबदर पुल, PM मोदी के आने से लोगों को जीर्णोद्धार की बढ़ी आस - PM Modi Jamui Visit
- बिहार में चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे PM मोदी, जमुई में चिराग के जीजा के लिए मांगेंगे वोट - Lok Sabha Election 2024
- जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, बोले- 'प्रधानमंत्री ने गया में चुनावी सभा का दिया है आश्वासन' - Lok Sabha Election 2024
- 4 अप्रैल को जमुई से चुनावी अभियान का आगाज करेंगे पीएम मोदी, दौरे को लेकर प्रशासन ने जारी किया ट्रैफिक रूट चार्ट - lok sabha election 2024
- 'चुनावी जनसभा की शुरुआत ही परिवारवादी उम्मीदवार के साथ करने आ रहे हैं PM मोदी', तेजस्वी का तंज - Lok Sabha Election 2024
- 'पहले कोई घर से बाहर नहीं निकलता था लेकिन अब कितना देर तक..' CM नीतीश ने दिलायी 'जंगलराज' की याद - Narendra Modi Bihar Visit