ETV Bharat / bharat

जमुई में राष्ट्रीय गौरव दिवस की तैयारियों का जयाजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री, 15 को पीएम मोदी का दौरा

जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने जानकारी दी. बताया कि जमुई ही क्यों चुना?

पीएम मोदी के आगमन की तैयारी
पीएम मोदी के आगमन की तैयारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2024, 9:42 PM IST

जमुई : बिहार के जमुई पहुंचे केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और कार्यक्रम को लेकर मीडियाकर्मियों को जानकारी दी. पीएम नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को जमुई में राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में बिरसा मुंडा का जन्मदिवस मनाने पहुंच रहे हैं.

राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में मनेगा बिरसा मुंडा का जन्मदिवस : बिरसा मुंडा का जन्मदिवस 15 नबंवर को जमुई में राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाऐगा. खुद प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे, साथ में गर्वनर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सांसद-विधायक मौजूद रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव और विजय सिन्हा
केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव और विजय सिन्हा (ETV Bharat)

जमुई के साथ-साथ देशभर में होगा कार्यक्रम : इस दिन राष्ट्रपति संसद भवन में बिरसा मुंडा की प्रतिमा को श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही साथ भारत सरकार के 16 मंत्री, विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम में जाऐंगे. कई जगहों पर मुख्यमंत्री गर्वनर रहेंगे. भारत सरकार के 27 स्टेट और युनियन टेरेटरी में भी इसका पालन होगा. 500 जिले में कार्यक्रम होगा, केंद्रीय विद्यालय के साथ - साथ अन्य स्थानों पर भी 15 नबंवर को कार्यक्रम होगा.

जमुई ही क्यों? : इस सवाल के जबाब में बोले केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि ये ट्राइवल बहुल क्षेत्र है. जिले के चारों तरफ ट्राइवल जनजाति की आबादी है. बिहार झारखंड ( बॉर्डर ) के इलाके का ये इलाका पूरा ट्राइवल क्षेत्र है. इसलिऐ यहां जनजागरण के माध्यम से जनजाति के लोगों के बीच जाऐंगे. उन्हें जागरूक करेंगे. बिरसा मुंडा के बारे में बताएंगे.

ETV Bharat
कार्यक्रम स्थल की तैयारी (ETV Bharat)

"आजादी के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री जी अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के उत्थान और कल्याण के लिए जो संकल्प लिया है, उसको साकार कर रहे हैं, करनी कथनी एक है और उसका संदेश जनजाति गौरव दिवस के माध्यम से हर उस गरीब व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते हैं. जिन व्यक्ति तक अभी तक रौशनी की किरण नहीं पहुंची है, उस तक विकास की रौशनी पहुंचाना चाहते हैं. विकास का प्रकाश पहुंचाने का संकल्प पूरा करेंगे."- डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

ये भी पढ़ें-

जमुई : बिहार के जमुई पहुंचे केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और कार्यक्रम को लेकर मीडियाकर्मियों को जानकारी दी. पीएम नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को जमुई में राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में बिरसा मुंडा का जन्मदिवस मनाने पहुंच रहे हैं.

राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में मनेगा बिरसा मुंडा का जन्मदिवस : बिरसा मुंडा का जन्मदिवस 15 नबंवर को जमुई में राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाऐगा. खुद प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे, साथ में गर्वनर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सांसद-विधायक मौजूद रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव और विजय सिन्हा
केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव और विजय सिन्हा (ETV Bharat)

जमुई के साथ-साथ देशभर में होगा कार्यक्रम : इस दिन राष्ट्रपति संसद भवन में बिरसा मुंडा की प्रतिमा को श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही साथ भारत सरकार के 16 मंत्री, विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम में जाऐंगे. कई जगहों पर मुख्यमंत्री गर्वनर रहेंगे. भारत सरकार के 27 स्टेट और युनियन टेरेटरी में भी इसका पालन होगा. 500 जिले में कार्यक्रम होगा, केंद्रीय विद्यालय के साथ - साथ अन्य स्थानों पर भी 15 नबंवर को कार्यक्रम होगा.

जमुई ही क्यों? : इस सवाल के जबाब में बोले केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि ये ट्राइवल बहुल क्षेत्र है. जिले के चारों तरफ ट्राइवल जनजाति की आबादी है. बिहार झारखंड ( बॉर्डर ) के इलाके का ये इलाका पूरा ट्राइवल क्षेत्र है. इसलिऐ यहां जनजागरण के माध्यम से जनजाति के लोगों के बीच जाऐंगे. उन्हें जागरूक करेंगे. बिरसा मुंडा के बारे में बताएंगे.

ETV Bharat
कार्यक्रम स्थल की तैयारी (ETV Bharat)

"आजादी के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री जी अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के उत्थान और कल्याण के लिए जो संकल्प लिया है, उसको साकार कर रहे हैं, करनी कथनी एक है और उसका संदेश जनजाति गौरव दिवस के माध्यम से हर उस गरीब व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते हैं. जिन व्यक्ति तक अभी तक रौशनी की किरण नहीं पहुंची है, उस तक विकास की रौशनी पहुंचाना चाहते हैं. विकास का प्रकाश पहुंचाने का संकल्प पूरा करेंगे."- डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.