ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी बोलीं- जनता के सवालों के बजाय मेरे परिवार को गालियां दे रहे हैं पीएम मोदी - Lok Sabha Election 2024

प्रियंका गांधी ने अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं. जनसभाओं के मंच से प्रियंका गांधी पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर खूब निशाना साधा.

जनसभा को संबोधित करतीं प्रियंका गांधी.
जनसभा को संबोधित करतीं प्रियंका गांधी. (Photo Credit: Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 10:22 PM IST

अमेठी में प्रियंका गांधी ने जनसभा को किया संबोधित. (Video Credit: Etv Bharat)

अमेठी: कांग्रेस की महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा के समर्थन में मंगलवार को मोहिया केसरिया, तिलोई , राजाफत्तेपुर, चिटहौला थौरी, मुसाफिर खाना, राम लीला मैदान, सुजानपुर में जनसभा की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार सारे गलत काम कर रही है. मोदी सरकार स्कीम लाई थी कि जो जो चंदा देगा उसका नाम गुप्त होगा.

जनता के सवालों पर पीएम मोदी चुपः प्रियंका ने कहा कि 'अब जनता सवाल कर रही है तो मोदी जी चुप बैठे हुए हैं. किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों की समस्या पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. प्रियंका गांधी ने स्व. राजीव गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप लोग तो प्रधानमंत्री से जवाब मांगा है. आपके घर प्रधानमंत्री पैदल आते थे. आज के नेता आपके जवाब नहीं दे रहे हैं. हम लोग जहां प्रचार करने जा रहे हैं. वहां यह बता रहे हैं कि कांग्रेस क्या करने जा रही है. कांग्रेस की सरकार बनते ही 8500 रुपए प्रतिमाह महिलाओं के खाते में डालें जायेंगे. जो नौजवान स्नातक पास है, उसका अधिकार बन जाएगा कि सरकार उसे नौकरी दे. कोई ऐसा भाजपा नेता है, जो यह बताता है कि पिछले 10 सालों मैंने क्या-क्या काम किया है.'

पीएम के बयान पर हंसी आती है हंसी
प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के सबसे बड़े पद पर आसीन प्रधानमंत्री ने जनसभाओ में ध्यान भटकने वाली बात कर रहे हैं. वे कहते हैं कि सावधान रहो, कांग्रेस पार्टी आपकी गहने चुरा लेगी.कांग्रेस पार्टी के पास एक ऐसी एक्सरे मशीन है, जो आपके घरों में लगाएगी. प्रधानमंत्री ने देश की जनता को बेवकूफ समझ रखा है. आप कुछ भी कहेंगे जनता मान जाएगी. पीएम गुजरात में गए और कहे कि आपके पास दो गाड़ियां हैं दो घर हैं तो कांग्रेस के नेता एक घर और एक गाड़ी ले जाएंगे. प्रधानमंत्री के बयान पर हंसी आ रही है'.

प्रधानमंत्री और सांसद घबरा रहे हैं

उन्होंने कहा कि जनता सवाल कर रही है कि बेरोजगारी कैसे कम करेंगे. देश के पीएम उल्टे देश की जो संपत्ति है अपने बड़े-बड़े मित्रों को क्यों दे दी. अब जवाब देने का समय आ रहा है तो आपके प्रधानमंत्री और सांसद घबरा रहे हैं. मेरे परिवार को गलियां दे रहे है. यह जनता मंच पर आपको खड़ा किया है. जिस दिन जनता चाहेगी नीचे उतार देगी. लेकिन आज धर्म और जाति के आधार पर राजनीति हो रही है. इसलिए बात नेताओं की समझ से बाहर है. नेता समझते है कि 5 साल बाद आकर कुछ भी कह देगा और फिर सत्ता मिल जाएगी. अब यह सिलसिला बंद करने का समय आ गया है. बहुत नौटंकी हो गई है. पीएम मोदी ने कहा था कि 15 लख रुपए आपके खाते में जाएंगे. दो करोड़ रोजगार मिलेंगे. क्या हुआ इन सबका, किसको मिले रोजगार, किसको मिले 15 लख रुपए.

इसे भी पढ़ें-अमेठी में प्रियंका गांधी बोलीं - 70 करोड़ बेरोजगार युवा, 10 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी

अमेठी में प्रियंका गांधी ने जनसभा को किया संबोधित. (Video Credit: Etv Bharat)

अमेठी: कांग्रेस की महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा के समर्थन में मंगलवार को मोहिया केसरिया, तिलोई , राजाफत्तेपुर, चिटहौला थौरी, मुसाफिर खाना, राम लीला मैदान, सुजानपुर में जनसभा की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार सारे गलत काम कर रही है. मोदी सरकार स्कीम लाई थी कि जो जो चंदा देगा उसका नाम गुप्त होगा.

जनता के सवालों पर पीएम मोदी चुपः प्रियंका ने कहा कि 'अब जनता सवाल कर रही है तो मोदी जी चुप बैठे हुए हैं. किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों की समस्या पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. प्रियंका गांधी ने स्व. राजीव गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप लोग तो प्रधानमंत्री से जवाब मांगा है. आपके घर प्रधानमंत्री पैदल आते थे. आज के नेता आपके जवाब नहीं दे रहे हैं. हम लोग जहां प्रचार करने जा रहे हैं. वहां यह बता रहे हैं कि कांग्रेस क्या करने जा रही है. कांग्रेस की सरकार बनते ही 8500 रुपए प्रतिमाह महिलाओं के खाते में डालें जायेंगे. जो नौजवान स्नातक पास है, उसका अधिकार बन जाएगा कि सरकार उसे नौकरी दे. कोई ऐसा भाजपा नेता है, जो यह बताता है कि पिछले 10 सालों मैंने क्या-क्या काम किया है.'

पीएम के बयान पर हंसी आती है हंसी
प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के सबसे बड़े पद पर आसीन प्रधानमंत्री ने जनसभाओ में ध्यान भटकने वाली बात कर रहे हैं. वे कहते हैं कि सावधान रहो, कांग्रेस पार्टी आपकी गहने चुरा लेगी.कांग्रेस पार्टी के पास एक ऐसी एक्सरे मशीन है, जो आपके घरों में लगाएगी. प्रधानमंत्री ने देश की जनता को बेवकूफ समझ रखा है. आप कुछ भी कहेंगे जनता मान जाएगी. पीएम गुजरात में गए और कहे कि आपके पास दो गाड़ियां हैं दो घर हैं तो कांग्रेस के नेता एक घर और एक गाड़ी ले जाएंगे. प्रधानमंत्री के बयान पर हंसी आ रही है'.

प्रधानमंत्री और सांसद घबरा रहे हैं

उन्होंने कहा कि जनता सवाल कर रही है कि बेरोजगारी कैसे कम करेंगे. देश के पीएम उल्टे देश की जो संपत्ति है अपने बड़े-बड़े मित्रों को क्यों दे दी. अब जवाब देने का समय आ रहा है तो आपके प्रधानमंत्री और सांसद घबरा रहे हैं. मेरे परिवार को गलियां दे रहे है. यह जनता मंच पर आपको खड़ा किया है. जिस दिन जनता चाहेगी नीचे उतार देगी. लेकिन आज धर्म और जाति के आधार पर राजनीति हो रही है. इसलिए बात नेताओं की समझ से बाहर है. नेता समझते है कि 5 साल बाद आकर कुछ भी कह देगा और फिर सत्ता मिल जाएगी. अब यह सिलसिला बंद करने का समय आ गया है. बहुत नौटंकी हो गई है. पीएम मोदी ने कहा था कि 15 लख रुपए आपके खाते में जाएंगे. दो करोड़ रोजगार मिलेंगे. क्या हुआ इन सबका, किसको मिले रोजगार, किसको मिले 15 लख रुपए.

इसे भी पढ़ें-अमेठी में प्रियंका गांधी बोलीं - 70 करोड़ बेरोजगार युवा, 10 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.