पूर्णिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जेडीयू कैंडिडेट संतोष कुशवाहा के लिए वोट मांगा. शहर के रंगभूमि मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ सनातन और राम मंदिर का विरोध करने वाला घमंडिया गठबंधन है, दूसरी तरफ भारत के गौरव को आगे बढ़ाने वाला एनडीए है. लिहाजा आपको तय करना है कि 26 अप्रैल को किसके लिए वोट करना है. पीएम ने कहा कि जो लोग राजनीतिक फायदे के लिए CAA का विरोध कर रहे हैं, वो भी एक बात जान लें कि ये मोदी है, ये न डरने वाला है और न ही झुकने वाला है.
"घमंडिया गठबंधन वाले कहते हैं कि 400 पार क्यों? देश की जनता ने तय किया है, 400 पार! क्योंकि देश की जनता 2047 में हिंदुस्तान को विकसित देखना चाहती है. ये चुनाव NDA को जिताने का भी है, ये चुनाव देश में तबाही करने की आदत रखने वालों को सजा देने का भी है."- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
आरजेडी पर पीएम का हमला: पीएम मोदी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, "बिहार में जंगलराज और भ्रष्टाचार का दूसरा नाम RJD है. बिहार की बर्बादी की सबसे बड़ी गुनाहगार RJD है."
सीमांचल का विकास जरूरी: प्रधानमंत्री ने कहा कि वोटबैंक की राजनीति करने वालों ने पूर्णिया और सीमांचल को अवैध घुसपैठ का ठिकाना बनाकर यहां की सुरक्षा को दांव पर लगाया है. इसका शिकार हमारे दलित, वंचित, पिछड़े और गरीब को होना पड़ा है. हमारे दलित भाइयों के घरों तक को जलाया गया था लेकिन मैं आपको आश्वासन देने चाहता हूं कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाला हर तत्व सरकार की नजर में है. 4 जून के परिणाम इसी सीमांचल की सुरक्षा तय करेगा.
पूर्णिया में त्रिकोणीय मुकाबला: पूर्णिया लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए की ओर से संतोष कुशवाहा मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने पूर्व जेडीयू विधायक बीमा भारती को प्रत्याशी बनाया है. वहीं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कराया था लेकिन सीट बंटवारे के तहत पूर्णिया आरजेडी के कोटे में चली गई.
संतोष कुशवाहा लगाएंगे हैट्रिक?: जेडीयू कैंडिडेट संतोष कुशवाहा अगर 2024 का लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो यह उनकी लगातार तीसरी जीत होगी. इससे पहले भी उन्होंने 2014 और 2019 में जीत हासिल की थी. पहले वह भारतीय जनता पार्टी के विधायक थे लेकिन 2014 में नीतीश कुमार के साथ आ गए. हालांकि इस बार त्रिकोणीय मुकाबले में उनके लिए चुनौती बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें:
'पूर्णिया मांगे एयरपोर्ट' पर क्या बोलेंगे PM मोदी?, लोग बोले- अब इंतजार नहीं होता - PURNeA AIRPORT