नई दिल्ली: देश भर में लोकसभा चुनाव का मौसम चल रहा है. लोकसभा चुनाव के सात में से छह चरणों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस की टीम के साथ बातचीत की. उन्होंने देश, राजनीति, भ्रष्टाचार सहित तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी.
राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान से समर्थन मिलने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव भारत का है और भारत का लोकतंत्र बहुत ही मैच्योर है, यहां तंदुरुस्त परंपराएं हैं और भारत के मतदाता भी बाहर की किसी भी हरकतों से प्रभावित होने वाले मतदाता नहीं हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मैं नहीं जानता हूं कि कुछ ही लोग हैं जिनको हमारे साथ दुश्मनी रखने वाले लोग क्यों पसंद करते हैं, कुछ ही लोग हैं, जिनके समर्थन में आवाज वहां से क्यों उठती है. अब यह बहुत बड़ी जांच-पड़ताल का गंभीर विषय है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता है कि जिस पद पर मैं बैठा हूं, वहां से ऐसे विषयों पर कोई कमेंट करना चाहिए. लेकिन, मैं आपकी चिंता समझ सकता हूं.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधने के साथ-साथ भ्रष्टाचार, जांच एजेंसियों की कार्रवाई और आत्मनिर्भर भारत बनाने सहित कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. पीएम मोदी ने कहा 'हमारे देश में जो नैरेटिव गढ़ने वाले लोग हैं, उन्होंने देश का इतना नुकसान किया. मेरी प्राथमिकता है कि 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत देश के टैलेंट को अवसर मिले.'
पीएम मोदी ने कहा कि 'हमारे देश में जो नैरेटिव गढ़ने वाले लोग हैं, उन्होंने देश का इतना नुकसान किया. पहले चीजें बाहर से आती थी तो कहते थे देखिए देश को बेच रहे हैं, सब बाहर से लाते हैं. आज जब देश में बन रहा है तो कहते हैं देखिए ग्लोबलाइजेशन का जमाना है और आप लोग अपने ही देश की बातें करते हैं. मैं समझ नहीं पाता हूं कि देश को इस प्रकार से गुमराह करने वाले इन एलिमेंट्स से देश को कैसे बचाया जाए.'
उन्होंने कहा कि 'दूसरी बात है कि अगर अमेरिका में कोई कहता है 'Be American By American', उस पर तो हम सीना तानकर गर्व करते हैं. लेकिन, मोदी कहता है 'वोकल फॉर लोकल' तो लोगों को लगता है कि ये ग्लोबलाइजेशन के खिलाफ है. तो, इस प्रकार से लोगों को गुमराह करने वाली ये प्रवृत्ति चलती है.